झारखंड: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
रांची की एक विशेष अदालत ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
#WATCH रांची की विशेष PMLA अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेजा। pic.twitter.com/NzJjxudiY7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ईडी की हिरासत में थे।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “हेमंत सोरेन को आज विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया और उन्हें 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हम उनके लिए जमानत याचिका दायर करेंगे।”
सोरेन को अदालत से रांची के होटवार में स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार ले जाया गया। प्रवर्तन निदेशालाय (ईडी) ने 31 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार किया था। दो फरवरी को, अदालत ने सोरेन को पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया था। दो बार सात दिन के लिए ईडी की उनकी हिरासत बढ़ाई जा चुकी है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।