पूर्व सीएम से आदिवासी प्रतिरोध के प्रतीक तक: झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन का बयान
1 फरवरी, 2024 को, पांच दिन पहले दो दिन तक चले नाटक के बाद (एक बार फिर) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सुर्खियों में था, सोरेन फ्रंटफुट पर उभरे क्योंकि उन्होंने गिरफ्तारी की आशंका से इस्तीफा दे दिया था, राज्य के निर्वाचित विधायकों ने चंपई सोरेन को उनकी जगह चुन लिया। वर्तमान शासन के करीबी सहयोगी के रूप में देखे जाने वाले टेलीविजन एंकर सुधीर चौधरी की हेमंत सोरेन के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी के लिए आदिवासी (आदिवासी कार्यकर्ताओं) ने आलोचना की थी। बाद में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने (अप्रत्याशित रूप से) पिछले सप्ताह चंपई सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलाई।
पिछले कुछ दिनों से ड्रामा जारी है, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गैरकानूनी समन और दुर्भावनापूर्ण गिरफ्तारी के रूप में वर्णित अनुच्छेद 32 की याचिका पर विचार करने से इनकार करने के बाद, सोरेन ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
आक्रामक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, अटकलें लगने लगी थीं कि क्या झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और उसके सहयोगी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और सीपीआई-एम) सोमवार 5 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट को पास कर पाएंगे। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने सोमवार को न केवल राज्य विधानसभा में सफलतापूर्वक विश्वास मत हासिल किया, बल्कि गठबंधन सरकार ने फ्लोर टेस्ट के दौरान 47:29 का बहुमत हासिल किया।
इसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में दिए अपने भाषण से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। (ईडी के सभी प्रयासों के बावजूद, पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को झारखंड राज्य विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लिया और 3 फरवरी को झारखंड की विशेष अदालत की अनुमति के अनुसार सीएम चंपई सोरेन की सरकार के लिए फ्लोर टेस्ट में मतदान किया। )
हेमंत सोरेन का भाषण:
“झारखंड अध्यक्ष महोदय, यह देश का वह राज्य है जहां आदिवासी और दलित पिछड़े वर्ग के अनगिनत सैनिकों ने यहां के आदिवासियों और दलितों की जान बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। देश की आजादी के ये लोग सपने भी नहीं देखते थे, तब से आदिवासी अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं।
अध्यक्ष जी, तब से झारखंड के आदिवासी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 'वे' बहुत बाद में आए लेकिन बौद्धिक समृद्धि और आर्थिक समृद्धि के कारण ये लोग आज तक देश की गांधी टोपी नहीं पहन पाए। अध्यक्ष महोदय, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स को देश की बहुत 'खास' और 'अति संवेदनशील संस्थाएं' कहा जाता है।
“जहां उनके सहयोगी करोड़ों रुपये, 12 लाख, 14 लाख करोड़ रुपये डकारकर विदेश में बैठे हैं, उनके पास इस (बड़े पैमाने पर लूट) का एक पैसा भी वसूल करने की क्षमता नहीं है।” इनके पास औकात है, देश के आदिवासी दलित पिछड़े के ऊपर और बेगुनाहों के उपर अत्याचार करने की।'
अध्यक्ष महोदय, आपने आज मुझे 8.30 एकड़ भूमि घोटाले पर गिरफ्तार क्यों किया? अगर आपमें हिम्मत है तो मुझे सदन में एक सबूत के तौर पर कागज का टुकड़ा दिखायें कि यह 8.30 एकड़ जमीन हेमन्त सोरेन के नाम पर है! अगर ऐसा हुआ तो मैं उसी दिन से राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा। यह मुझे दे दो।
अध्यक्ष महोदय, जब यह राजनीतिक रूप से सही या सिद्ध करने योग्य नहीं होता है, तो वे पीछे से हमला करते हैं।'
वीडियो यहां देखा जा सकता है
सोशल मीडिया पर आज झारखंड और हेमंत सोरेन का दिन था.
वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने 'एक्स' पर यह कहा
अब तक हेमंत सोरेन एक राज्य के मुख्य मंत्री थे..पर अब वह देश के एक बड़े नेता बन चुके हैं..आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के रहनुमा!
साभार : सबरंग
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।