Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कश्मीरः जेल में बंद पत्रकारों की रिहाई के लिए मीडिया अधिकार समूहों ने एलजी को लिखी चिट्ठी 

मीडिया निकायों ने फहद की पत्रकारिता कार्य के विरुद्ध शुरू की गई सभी पुलिसिया जांच को वापस लेने का भी आह्वान किया। 
JK
जम्मू-कश्मीर की फाइल फोटो 

श्रीनगर:  लगभग छह दर्जन से अधिक प्रेस स्वतंत्रता संगठनों, मानवाधिकार संगठनों और विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित अन्य प्रकाशनों ने फहद शाह समेत गिरफ्तार सभी कश्मीरी पत्रकारों की तत्काल रिहाई का आह्वान किया है, जिन्हें अधिकारियों ने इस क्षेत्र में गिरफ्तार किया है। 

इन संगठनों ने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा को एक पत्र भेजा है, जिसमें पत्रकारों की सुरक्षित रिहाई के लिए उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। इनमें एक वेबसाइट कश्मीरवाला के संपादक फहद शाह भी शामिल हैं, जिन्हें 4 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया गया था।

मीडिया निकायों ने फहद की पत्रकारिता से संबंधित कामों को लेकर शुरू की गई सभी पुलिसिया जांच को वापस लेने का भी आह्वान किया है। शाह को पुलवामा पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया था, जहां उन्हें उस दिन सबेरे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 33 वर्षीय शाह के खिलाफ प्राथमिकी में देशद्रोह करने, सार्वजनिक उपद्रव को उकसाने वाले बयान देने तथा आतंकवाद विरोधी गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गैरकानूनी गतिविधियों के गंभीर प्रावधान वाले आरोप लगाए गए हैं। 

लेफ्टिनेंट गवर्नर को भेजे पत्र में कहा गया है,"शाह को पूरा दक्षिण एशिया और दुनिया भर में बहुत से लोग सत्यनिष्ठ पत्रकार के रूप में जानते हैं। द नेशन पत्रिका के लिए 2021 के उनके लेख पर मानवाधिकार प्रेस पुरस्कार से नवाजा गया था। जम्मू-कश्मीर की घटनाओं पर उनकी रिपोर्टिंग एक लोक सेवा है, यह कोई जुर्म नहीं है, और इसे भारतीय कानून के तहत संरक्षित किया जाना चाहिए।" 

एलजी मनोज सिन्हा को चिट्ठी भजने वालों ने फहद शाह के अलावा सज्जाद गुल, आसिफ सुल्तान, और मनन गुलज़ार डार सहित हिरासत में लिए गए अन्य सभी कश्मीरी पत्रकारों की "तत्काल रिहाई" की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया है, जो शाह की तरह, आतंकवाद विरोधी या निवारक निरोध कानूनों के तहत जेल गए हैं जो “स्पष्टतया उनके काम के लिए उनसे लिया प्रतिशोध है।" 

फहद शाह के साथ काम करने वाले सज्जाद गुल को जनवरी में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन पर विवादास्पद सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। यूएपीए के तहत गिरफ्तार और निरुद्ध किए गए आसिफ सुल्तान तो 2018 से ही श्रीनगर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। 

लेफ्टिनेंट को भेजी गई चिट्ठी पर दस्तखत करने वालों ने लिखा है,"प्रेस की स्वतंत्रता और अधिकार समूहों ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक स्वायत्तता के निरसन के बाद से क्षेत्र में पत्रकारों को हिरासत में लेने और उन्हें धमकी देने की कई घटनाओं का दस्तावेजीकरण किया है। इसे देखते हुए, फहद शाह को एवं मनमाने ढंग से हिरासत में लिए गए अन्य पत्रकारों की रिहाई जम्मू-कश्मीर में पत्रकारिता के पेशे के अपराधीकरण को रोकने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा।“ 

समूहों ने एलजी सिन्हा से आग्रह किया कि वे कश्मीरी प्रेस के सदस्यों को हिरासत में लेने, उनका उत्पीड़न करने और सरकारी प्रतिशोध का शिकार बनाए बिना ही स्वतंत्र रूप से काम करने दें।

एलजी को भेजे पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में आम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, कमेटी अगेंस्ट असॉल्ट ऑन जर्नलिस्ट्स (सीएएजे), कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे), डार्ट सेंटर फॉर जर्नलिज्म एंड ट्रॉमा डिजीपब, इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट, जैकोबिन, जस्टिस फॉर ऑल, यूएसए, पेन शामिल हैं। अमेरिका, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, पुलित्जर सेंटर, रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) और साउथ एशियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (SAJA) शामिल हैं। 

टीकेडब्ल्यू वेबसाइट ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को फहद शाह की रिमांड सात दिन के लिए बढ़ा दी। शाह की कानूनी टीम अब उनकी जमानत के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) अधिनियम के तहत नामित एक विशेष अदालत में जाएगी।

फहद शाह के वकील उमैर रोंगा ने कहा कि "अदालत के आदेशों की जानबूझकर पूरी तरह से अवज्ञा की गई है। उसके निर्देश के बावजूद सात दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। हम कानून की गरिमा को बनाए रखने के लिए एनआइए अधिनियम के तहत नामित विशेष अदालत में जा रहे हैं। पुलिस की ऐसी मनमानी कार्रवाई निर्दोष लोगों के प्रति न्याय में बाधक है।"

अंग्रेजी में मूल रूप से लिखे लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Media Rights Groups Write to LG Manoj Sinha for Release of Jailed Journalists

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest