Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

Mithali Raj Retirement: हमेशा साथ-साथ चले ‘‘मिताली और रिकॉर्ड्स’’

दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज ने अपने क्रिकेटिंग करियर पर विराम लगा दिया है, मिताली ने करीब 23 साल क्रिकेट खेला और एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड्स बनाए।
Mithali Raj

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाली मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास का घोषणा कर दी। मिताली राज न सिर्फ भारत बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित महिला खिलाड़ियों में गिनी जाती रही हैं। बतौर बल्लेबाज़ और खिलाड़ी मिताली ने ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिसे तोड़ पाना फिलहाल मौजूदा खिलाड़ियों के लिए बड़ा चैलेंज है। एक बात का जिक्र करना बेहद ज़रूरी है कि अगर पुरुष क्रिकेटरों को भी मिताली के रिकॉर्ड्स के पैमाने पर रखा जाए तो सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही आसपास नज़र आते हैं।

मिताली राज ने संन्यास की घोषणा करने के लिए एक चिट्ठी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने दूसरी पारी की शुरुआत का भी जिक्र किया हालांकि ये स्पष्ट नहीं किया कि दूसरी पारी क्या हो सकती है। मिताली ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि ‘’भारतीय नीली जर्सी पहनने के लिए मैंने एक छोटी बच्ची की तरह शुरुआत की थी’’

23 साल का बेमिसाल सफर

मिताली राज ने टीम इंडिया के क्रिकेट खेलने की शुरुआत 26 जून 1999 को की थी। यानी पिछले 23 सालों मिताली राज भारतीय टीम के लिए खेल रही थीं। 39 साल की मिताली के ने टीम इंडिया के लिए 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने साल 2000 में भारत के लिए पहला विश्वकप खेला था। इसके बाद 2005, 2009, 2013, 2017 और 2022 के विश्वकप में भारतीय टीम की तरफ से खेलती हुई नज़र आईं। सबसे ज्यादा विश्वकप खेलने के मामले में मिताली राज ने न्यूजीलैंड की पूर्व क्रिकेटर डेब्बी हॉकली और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ दिया था। मिताली के बाद झूलन गोस्वामी भारत के लिए सबसे ज्यादा विश्वकप खेलने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने भी भारत के लिए पांच विश्वकप में भाग लिया है।

मिताली राज के अलावा सचिन तेंदुलकर ही मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 6 विश्वकप खेले हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए साल 1992 से 2011 तक 6 विश्वकप खेले और अपने आख़िरी विश्वकप में जीत हासिल की। यही कारण है कि क्रिकेट विश्व जगत में मिताली राज और सचिन तेंदुलकर को एक पैमाने पर रखा जाता है।

अगर मिताली राज के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 232 वनडे मैच में 7805 रन बनाए हैं, इस दौरान मिताली का औसत 50.68 का रहा है। वनडे क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं। मिताली राज के नाम 7 शतक और 64 अर्धशतक हैं।

मिताली ने अपने 23 साल के करियर में सिर्फ 12 ही टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें 43.68 की औसत से 699 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है, इस पारी में मिताली ने 214 रन बनाए थे। वहीं अगर इंटरनेशनल टी-20 की बात करें तो उन्होंने 89 मैच में 2364 रन बनाए हैं, टी-20 इंटरनेशनल में भी मिताली ने 17 फिफ्टी जड़ी हैं।

मिताली राज के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 155 वनडे मैच में कप्तानी की, जिसमें 89 में जीत और 63 में हार मिली है। मिताली राज दुनिया की इकलौती ऐसी कप्तान हैं, जिन्होंने 150 से ज्यादा वनडे मैच में कप्तानी की है।

बतौर कप्तान रिकॉर्ड

मिताली राज(भारत)—कुल मैच 155, जीत 89, हार 63

सी. एडवर्ड(इंग्लैंड)— कुल मैच 117, जीत 72, हार 38

बी. क्लार्क(ऑस्ट्रेलिया)— कुल मैच 101, जीत 83, हार 17

वनडे में सबसे ज्यादा रन  

मिताली राज(भारत)— मैच 232, रन 7805, औसत 50.68

सी. एडवर्ड्स(इंग्लैंड)— मैच 191, रन 5992, औसत 38.16

सारा टेलर(वेस्टइंडीज़)— मैच 145, रन 5928, औसत 44.15

महिला क्रिकेट जगत में मिताली राज का नाम यूं ही नहीं इतना बड़ा बन गया है, मिताली के कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे है, जो ये बताते हैं कि आखिर मिताली क्यों भारत के साथ-साथ विश्व क्रिकेट जगत के लिए इतनी खास थीं।

सबसे लंबा इंटरनेशनल करियर

मिताली ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जबकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 27 मार्च 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। यानी मिताली का इंटरनेशनल करियर 22 साल, 274 तक चला। ये महिला क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

वनडे में 7 हज़ार रन बनाने वाली पहली और एकलौती महिला क्रिकेटर

मिताली राज ने अपने वनडे करियर में 7805 रन बनाए हैं, ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली और इकलौती महिला बल्लेबाज़ हैं।

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सबसे ज्यादा रन   

इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर मिताली राज ने 10868 रन बनाए हैं। महिला क्रिकेट में ये भी एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

दो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली भारत की इकलौती कप्तान

मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2005 और साल 2017 के विश्व कप में फाइनल तक पहुंची। हालांकि भारतीय टीम दोनों मौकों पर ख़िताब नहीं जीत पाई। ये रिकॉर्ड पुरुष क्रिकेट में भी किसी कप्तान के नाम दर्ज नहीं है।

टी-20 इंटरनेशनल में 2 हज़ार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला

मिताली का ये रिकॉर्ड बेहद ख़ास है। क्योंकि मिताली वाहिद ऐसी महिला हैं जिन्होंने सबसे टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन सबसे पहले पूरे किए। इसके बाद ही किसी पुरुष या महिला ने ऐसा कारनामा किया।

महिला वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

मिताली ने वनडे करियर में 64 अर्धशतक और 7 शतक जमाए हैं। यानी वे इस फॉर्मेट में 71 बार 50+ रन की पारी खेलने में सफल रही हैं। महिला वनडे में ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी

मिताली ने अपने करियर में 155 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की। महिला क्रिकेट में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इनमें 89 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली। 63 में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 3 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला।

सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप

मिताली राज ने 6 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। महिला क्रिकेट में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पुरुष क्रिकेट में भारत के ही सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्ड में हिस्सा लिया था।

सबसे कम उम्र में वनडे शतक

मिताली राज ने 16 साल 205 दिन की उम्र में वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया था। महिला क्रिकेट में यह आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

वर्ल्ड कप में लगातार सात अर्धशतक

मिताली राज ने 2017 वनडे वर्ल्ड कप में लगातार सात अर्धशतक जमाए थे। यह वर्ल्ड में लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है।  

तमाम रिकॉर्ड्स को देखकर ये कहा जा सकता है कि 29 साल की मिताली राज का करीब 23 साल का क्रिकेटिंग करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से टीम इंडिया को बुलंदियों पर पहुंचाया है। उन्होंने कई ऐसे कीर्तिमान बनाए जो महिला क्रिकेट के साथ-साथ पुरुष क्रिकेटर्स के लिए भी नज़र हैं।  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest