Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नगालैंड-मेघालय चुनाव संपन्न : 2 मार्च को होगी मतगणना

पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय और नगालैंड की 60-60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 59-59 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम क़रीब पांच बजे तक संपन्न हो गया। 
nagaland

पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय और नगालैंड की 60-60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 59-59 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम क़रीब पांच बजे तक सभी जगह संपन्न हो गया। इस तरह मेघालय में 369 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य अब ईवीएम में बंद हो गए। राज्य में 21.6 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य थे। 

शाम 5 बजे तक मेघालय चुनाव में 77.55% और नगालैंड चुनाव में 84.83% मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खरकोनगोर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि ‘‘हमने खासी जयंतिया हिल्स क्षेत्र में लोगों में उत्साह देखा है और गारो हिल्स में भी मतदान धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिख रही है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि अब तक ‘‘किसी प्रकार की अप्रिय घटना’’ की सूचना नहीं मिली है।

खरकोनगोर ने कहा, ‘‘कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना मिली, लेकिन बाद में उन्हें ठीक कर लिया गया। मतदान मुक्त एवं निष्पक्ष तरीके से हो रहा है।’’

सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सत्ता में बने रहने, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य क्षेत्रीय दल सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी खरकोनगोर ने बताया था कि 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। इनमें से 640 मतदान केंद्रों की पहचान ‘संवेदनशील’ और 323 की ‘चुनौतीपूर्ण’ केंद्रों के तौर पर की गई है।

कुल 369 उम्मीदवारों में से 36 महिलाएं थीं, जिनमें से सबसे अधिक 10 महिला उम्मीदवार कांग्रेस की थीं। सोहियोंग विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों में से एक के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

खरकोनगोर ने कहा था कि, ‘‘मतदान केंद्रों में 19,000 से अधिक मतदान कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 119 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में राज्य के पुलिसकर्मी भी उनकी मदद कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा दक्षिण तुरा विधानसभा सीट से मैदान में थे, जहां उनका मुकाबला उग्रवादी से नेता बने बर्नार्ड मारक से था। विपक्ष के नेता एवं तृणमूल कांग्रेस के मुकुल संगमा दो सीट सोंग्सक और तिक्रिकिल्ला से चुनाव लड़े।

सत्तारूढ़ एनपीपी ने 56 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे। कांग्रेस और भाजपा 59 सीट पर चुनाव लड़ी, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने 58 सीट पर किस्मत आजमाया। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीएफ) के 46 उम्मीदवार मैदान में थे।

उधर नगालैंड में भी मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। यहां 183 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में आज बंद हो गए। राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य थे।

नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।

सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों के बंटवारे के बाद क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ी जबकि 2003 तक राज्य में शासन कर चुकी कांग्रेस ने 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। फिलहाल सदन में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है। 

इस चुनाव में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत है और नीफियू रियो गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।

पिछले विधानसभा चुनाव में 26 सीटें जीतने वाली एनपीएफ ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से एक ने नाम वापस ले लिया और अब उसके 21 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
कुल 19 उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे थे।

राज्य में मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता थीं। मतदान के लिए 2,291 केंद्र बनाए गए थे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest