Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नगालैंड: निर्वाचन विभाग द्वारा जारी मतदाता सूची, राज्य में 12.97 लाख वोटर्स

नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2024 की मतदाता सूची के मुताबिक़, इन मतदाताओं में 7,827 सेवा मतदाता, 6,51,041 पुरुष मतदाता और 6,46,532 महिला मतदाता शामिल हैं।
nagaland
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : HT

कोहिमा: नगालैंड निर्वाचन विभाग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के मसौदे के अनुसार राज्य में कुल 12,97,573 मतदाता हैं।

नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) व्यासन आर द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह तस्वीर युक्त मसौदा मतदाता सूची राज्य के 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 59 के लिए जारी की गई है, क्योंकि सात नवंबर के उपचुनाव के मद्देनजर तापी सीट के लिए मतदाता सूची में संशोधन संबंधी गतिविधियों को रोक दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 2024 की मतदाता सूची के मुताबिक, इन मतदाताओं में 7,827 सेवा मतदाता, 6,51,041 पुरुष मतदाता और 6,46,532 महिला मतदाता शामिल हैं।

सीईओ ने कहा कि दावे और आपत्तियां दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसकी आखिरी तिथि नौ दिसंबर है।

उन्होंने बताया कि तीन, चार, 17 एवं 18 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

व्यासन के मुताबिक, इसके लिए प्रपत्र ईसीआई और सीईओ की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं और इन्हें ऑनलाइन भी भरा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि तस्वीर युक्त अंतिम मतदाता सूची 10 जनवरी, 2024 को प्रकाशित की जाएगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest