Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राष्ट्रपति की हत्या मामले में पीएम पर संदेह के चलते हैती में सियासी घमासान तेज़

चूंकि हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी को डी-फैक्टो प्रेसिडेंट जोवेनेल मोइसे की हत्या में फंसाया गया है ऐसे में सरकार में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
राष्ट्रपति की हत्या मामले में पीएम पर संदेह के चलते हैती में सियासी घमासान तेज़

हैती में राजनीतिक घमासान और भी तेज हो गई है क्योंकि कार्यवाहक प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति एरियल हेनरी डी-फैक्टो प्रेसिडेंट जोवेनेल मोइसे की हत्या के मामले में संदेह के घेरे में आ गए हैं। पिछले दो दिनों में नए आरोपों के बीच देश में सरकार और न्यायपालिका में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

हैती की मीडिया के अनुसार हेनरी ने गुरुवार 16 सितंबर को मंत्रिपरिषद के सचिव रेनाल्ड लुबेरिस और मिनिस्टर ऑफ जस्टिस रॉकफेलर विंसेंट को बर्खास्त कर दिया था।

राष्ट्रपति एरियल हेनरी ने देश के मुख्य अभियोजक बेड-फोर्ड क्लाउड को बुधवार को बर्खास्त कर दिया जिसके एक दिन पहले उन्होंने पोर्ट-ऑ-प्रिंस के फर्स्ट इंस्टेंस कोर्ट से हेनरी की हत्या के संबंध में हेनरी की जांच करने के लिए कहा था।

न्यायाधीश गैरी ओरेलियन को संबोधित एक आधिकारिक अनुरोध में क्लाउड ने दावा किया कि हेनरी ने इस अपराध के कथित मास्टरमाइंडों में से एक मास्टरमाइंड जोसेफ फेलिक्स बैडियो के साथ दो बार फोन पर बात की थी जिसके कुछ घंटों बाद 7 जुलाई की रात को उनके आवास पर मोइसे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पिछले हफ्ते, क्लाउड ने बताया कि दोनों नंबरों के फोन रिकॉर्ड के अनुसार जो कथित तौर पर हेनरी और बैडियो से संबंधित थे, दोनों ने मोइसे की हत्या के कुछ घंटों के भीतर लगभग आठ मिनट तक बात किया था। उन्होंने यह भी बताया कि टेलीफोन कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए लोकेशन के आंकड़ों के अनुसार, कॉल के समय, हेनरी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में होटल मोंटाना में था जबकि बैडियो मोइसे के घर के आस पास कहीं था। न्याय मंत्रालय के पूर्व अधिकारी बैडियो को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और उसके ठिकाने का कोई अता पता नहीं है।

इस संबंध में, अभियोजक ने 14 सितंबर को उन कॉलों के विवरण पर गवाही देने के लिए हेनरी को बुलाया। हालांकि, देश के कार्यवाहक प्रमुख ने इस कॉल को सार्वजनिक रूप से अयोग्य घोषित कर दिया।

इस मंगलवार को राज्य के अंतरिम प्रमुख इस सुनवाई में शामिल नहीं हुए, क्योंकि राष्ट्रपति से जांच के लिए अनुमति के बिना प्रधानमंत्री इस फैसले का जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हैं। वर्तमान मामले में न्यायाधीश ओरेलियन जो इस मामले की जांच कर रहे हैं वह गवाहों या प्रतिवादियों को गवाही देने या अपराध में संदिग्ध कौन है यह तय करने के लिए बुलाने के लिए एकमात्र सक्षम प्राधिकारी है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest