Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थान : दलित छात्रा से सामूहिक दुष्‍कर्म, हत्‍या के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

पीड़िता के परिजनों ने धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव स्वीकार करेंगे।
Dalit
Photo : PTI

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दलित छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में कथित भूमिका के लिए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओम प्रकाश ने बताया कि छात्रा का शव मंगलवार को खाजूवाला इलाके में मिला था।

उन्‍होंने कहा, ‘‘छात्रा के परिवार के सदस्यों ने खाजूवाला पुलिस थाने के दो कांस्टेबलों सहित तीन लोगों का नाम लिया है। दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।”

वहीं, पीड़िता के परिजनों ने धरना शुरू कर दिया है और शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव स्वीकार करेंगे। 

बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पीड़िता के परिजनों और रिश्तेदारों को पोस्टमार्टम के लिए मनाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, इस संबंध में खाजूवाला पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376-डी सहित अन्‍य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित छात्रा कंप्यूटर का कोर्स कर रही थी और उसका शव खाजूवाला स्थित एक घर में मिला था। 

परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी मनोज और भागीरथ तीसरे आरोपी के साथ मिलकर छात्रा को उस घर में ले गए और फिर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और मुख्य आरोपी एक-दूसरे को जानते थे, जो कॉल रिकॉर्ड से भी साबित होता है। 

अधिकारियों ने कहा कि मामले में दोनों कांस्‍टेबल की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा को सौंपा गया है।

इस बीच, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस घटना में पुलिसकर्मियों की कथित संलिप्तता को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधा है। 

वहीं, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(न्‍यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest