SSC CGL 2023: टीयर-1 के रिज़ल्ट से छात्र नाराज़, कैंपेन कर सरकार से की गुहार

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC एक बार फिर सुर्खियों में है। बीते दो दिनों से #ssc_cgl_2023_revised_result सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहा है। इसकी वजह टीयर-1 के 19 सितंबर को जारी नतीजे हैं जिसका अभ्यर्थी सीधे तौर पर विरोध कर रहे हैं। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार बीते सालों की तुलना में बहुत कम प्रतिशत छात्रों को टीयर-1 में पास किया गया है। ये आंकड़ा लगभग आधा है जिसे कैंडिडेट्स दोबारा रिवाइज करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि देश भर में 14 से 27 जुलाई के बीच CGL टियर-I की परीक्षा आयोजित की गई थी। ये एक तरह से प्री क्वालीफाइंग परीक्षा होती है जिसमें उत्तीर्ण छात्र ही आगे टीयर टू में बैठने के योग्य माने जाते हैं। टियर-IIकी परीक्षा 25, 26और27 अक्टूबर को होनी है। ये सभी वैकेंसी सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, सांख्यिकीय अन्वेषक और अन्य के पदों के लिए थी।
नतीजों को लेकर अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा
अब इन नतीजों को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा फूटा है। उनका कहना है कि इस बार कर्मचारी आयोग शुरू से ही चीज़े गोल-मोल कर रहा है। पहले ऐज कट ऑफ में अचानक बदलाव कर दिया जिसके चलते हज़ारों उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित रह गए। अब रिजल्ट में भी करीब आधे छात्रों को ही पास किया है। कैंडिडेट्स की मानें तो मौजूदा स्थिति जितनी चिंताजनक है उतनी ही छात्रों को निराश करने वाली भी है क्योंकि इसका सीधा असर उन छात्रों के जीवन पर पड़ेगा जो दिन-रात एक कर के तैयारी करते हैं।
फिलहाल इतने ट्वीट्स और अपील के बाद भी कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कोई जवाब या प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि एजुकेशन पोर्टल्स का दावा है कि हर साल क़रीब 30 लाख उम्मीदवार SSC-CGL भरते हैं और लगभग 15 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं। इस बार की संख्या हाल के सालों में सबसे कम है।
क्या कह रहे हैं अभ्यर्थी?
अजीत झा नाम के यूजर्स ने X पर लिखा कि विश्वास करो न करो लेकिनSSCद्वारा दिए गए अनुचित परिणाम से हमें बहुत नुकसान हो रहा है। हममें से कुछ लोगों के लिए यह आखिरी प्रयास था और कड़ी तैयारी के बाद भी हम अनुचित परिणाम के कारण असफल हो गए हैं।
Believe it or not .. But we are suffering a lot by the unfair result given by SSC 😟
It was the last attempt For Some of us and even after preparing hard, we failed just because of the unfair result 😣
What are we gonna do now ?? 😭@PMOIndia@DoPTGoI#SSC_CGL_2023_REVISED_RESULT pic.twitter.com/8aIAPJzWZT— Ajeet Jha (@AjeetJh13714366) September 23, 2023
प्रियंका राजपूत नाम की एक यूजर ने भी एसएससी सीजीएल संशोधित रिजल्ट की मांग करते हुए आयोग के साथ-साथ पीएमओ को भी टैग करते हुए लिखा, “अब समय आ गया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए एक निश्चित नियम बनाया जाए। आपकी मनमर्जी अब यहां नहीं चलेगी।"
#SSC_CGL_2023_REVISED_RESULT@DoPTGoI @PMOIndia @narendramodi @dpradhanbjp @AmitShah @TheLallantop @SSCorg_in
It is a high time to make a fixed rule to qualify the candidates in exams.Your whims and fancies won't work here anymore. pic.twitter.com/lkK1mkmQLL— Priyanka Rajput (@Priyank22712491) September 23, 2023
पहले भर्ती कम अब पास भी कम
रिजल्ट का विरोध करे रहे छात्रों ने वेकेंसी और पहली परीक्षा में चुने गए अभ्यर्थियों के अनुपात को लेकर भी एक जरूरी डेटा शेयर किया है। अभ्यर्थियों के मुताबिक साल 2017 से अब तक की वेकेंसी और टियर-Iपरीक्षा में पास हुए छात्रों के अनुपात में भारी फर्क है। इस तुलना को मानें तो इतनी भर्ती पर आमतौर से एक लाख से ज़्यादा अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होता था। पर इस बार मात्र 20 हज़ार सलेक्ट हुए हैं। आसान भाषा में समझें तो अगर100 वेकेंसी होती थीं तो 1500 छात्रों को मेन परीक्षा के लिए चुना जाता था। यानी15गुना लेकिन इस बार ये संख्या मात्र साढ़े आठ गुना है।
#SSC_CGL_2023_REVISED_RESULT of candidates qualify in tier 1 must not be random multiple depending on the mood of SSC, it must be fixed and 8.5 times is too low, infact lowest in SSC exams till date Please understand the plight of students@DoPTGoI @8PMnoCM @GaganPratapMath pic.twitter.com/HUFfwTIgXZ
— Ranjit kr. Ravi (@i_mRanjitKrRavi) September 23, 2023
#SSC_CGL_2023_REVISED_RESULT
Staff Selection Commission should have been consistent with the number of candidates selected. Many candidates are brilliant they just didn't think that the cut-off for a stage, qualifying in nature, would spike up like this. @DoPTGoI @narendramodi pic.twitter.com/zoKLFJ6rHY— Satyam Katiyar (@satyam_live) September 23, 2023
गौरतलब है इसी साल अप्रैल के महीने में SSC ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (SSC-CGL) 2023की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के जरिये भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में करीब साढ़े 7 हजार से ज्यादा पद भरे जाने की बात कही गई थी। ये भर्तियां ग्रुप Bऔर C के पदों के लिए थीं। जिसके विवाद का कारण नोटिफिकेशन में जारी आयु सीमा तय करने की तारीख बनी थी जो आयोग ने इस साल एक अगस्त तय की थी। जबकि बीते वर्षों में आयु सीमा निर्धारित करने की डेट 01 जनवरी होती थी। तब भी अभ्यर्थियों द्वारा इस बदलाव का भारी विरोध देखने को मिला था।
जाहिर है देश में सरकारी नौकरियों की वैकेंसी में लगातार गिरावट का मामला देखने को मिल रहा है। एसएससी की ही बात करें तो बीते साल 2022 में इसने करीब36हज़ार पदों पर भर्ती निकाली थी। वहीं इस साल ये वैकेंसी मात्र 8 हज़ार 440 पदों के लिए निकाली गई। ऐसे में सालों से तैयारी कर रहे उम्मीदवार वैसे ही हताश-निराश बैठे हैं। और उम्मीद कर रहे हैं कि शायद सरकार उनकी आज नहीं तो कल सुन ले।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।