Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एससी-एसटी कोटे में उप वर्गीकरण के विरोध में तेजस्वी, चिराग, बहुजन संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद बुलाया

सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी कोटे में उप वर्गीकरण का फैसला दिया है जिसका पुरजोर विरोध हो रहा है। बहुजन संगठनों ने 21 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में देशव्यापी बंद की घोषणा की है।
chirag and tejaswi
फ़ोटो साभार : अमर उजाला

राष्ट्रीय जनता दल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी कोटे में किए गए वर्गीकरण के फैसले का विरोध किया है। इसके साथ ही उसने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सूबे को विशेष दर्जा न दिए जाने पर केंद्र से समर्थन वापस लेने की मांग की है। इसके साथ ही बहुजन संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद के आह्वान को कार्यकर्ता समूहों और नागरिक समाज संगठनों से महत्वपूर्ण समर्थन मिला है। भारत भर के प्रमुख शहरों और कस्बों में प्रदर्शन होने की उम्मीद है। आयोजकों का उद्देश्य सामान्य गतिविधियों को बाधित करना और राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करना है, जिसे वे गंभीर अन्याय मानते हैं।
 
द मूकनायक के अनुसार, इस निर्णय के जवाब में, प्रभावित पक्षों का एक समूह सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष एक समीक्षा याचिका दायर करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें निर्णय को पलटने या संशोधित करने की मांग की गई है। उनका तर्क है कि यह निर्णय भारतीय संविधान में निहित समानता और न्याय के सिद्धांतों का खंडन करता है।

मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता व ट्राइबल आर्मी के संस्थापक हंसराज मीणा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, "मनुवादियों का कहना है कि इस राजू को आरक्षण का लाभ मिले इसलिए एससी में वर्गीकरण हो। लेकिन राजू का बजट तो बीजेपी ने गाय और धर्म के कल्याण में लगा दिया, जिसके कारण इसके बच्चे पढ़ ही नहीं पाएं। फिर बच्चा कहां पहुंच पाएगा? तो क्या इसका हक NFS से आपको मिलने दे? Never #21_अगस्त_भारत_बंद"

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, "दलित, आदिवासी समाज किसी नेता या पार्टी के पीछे नहीं हैं। वह अपने हक, अधिकारों की रक्षा के लिए हमारे साथ खड़ा हैं। समाज अंधा नहीं है, सब देख रहा हैं। गूंगे बहरे मत बनो। संविधान और आरक्षण बचाने के नाम पर वोट लिया है तो उनके साथ खड़े होने की ईमानदारी भी दिखाओ।"

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता पा रंजीत ने भी न्यायालय के फैसले की निंदा की। उन्होंने कहा, "एससी/एसटी आरक्षण के लिए 'क्रीमी लेयर' शुरू करने पर सुप्रीम कोर्ट की हालिया चर्चा बेहद चिंताजनक है और इसकी कड़ी निंदा की जाती है। जाति एक सामाजिक-सांस्कृतिक पहचान है, जो आर्थिक स्थिति से नहीं बदल सकती। एससी/एसटी श्रेणियों में 'क्रीमी लेयर' सामाजिक न्याय के उद्देश्य से सकारात्मक कार्रवाई के सार को कमजोर करती है। एससी/एसटी आबादी के सापेक्ष आरक्षण पहले से ही अपर्याप्त है, जिससे महत्वपूर्ण रूप से कम प्रतिनिधित्व हो रहा है। पीठ का ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण एससी/एसटी आबादी द्वारा सामना किए जाने वाले प्रणालीगत उत्पीड़न को संबोधित करने में विफल रहता है, इसके बजाय और अधिक बहिष्कार को बढ़ावा देता है। ध्यान जनसांख्यिकीय वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित करने के लिए कोटा का विस्तार करने पर होना चाहिए, न कि नए विभाजन बनाने पर।"

आरजेडी उप वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ: तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पटना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी रिजर्वेशन के संबंध में एससी-एसटी के किए गए उप वर्गीकरण के खिलाफ है। हमारा मानना है कि यह 1932 के पूना पैक्ट और संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।

उन्होंने आगे कहा कि हम एससी-एसटी कोटे में क्रीमी लेयर की अवधारणा को लागू करने के भी खिलाफ हैं क्योंकि कोटा आर्थिक स्थितियों के आधार पर नहीं मुहैया कराया गया था।

आरजेडी नेता ने कहा कि क्रीमी लेयर का प्रावधान तभी लागू किया जा सकता है जब एससी-एसटी समुदाय को नौकरी मुहैया करायी जाए और उनकी जमीन का मूल्यांकन किया जाए।

दलितों के प्रवेश के बाद मंदिरों को साफ किए जाने का उदाहरण देते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छूआछूत की प्रथा अभी भी मौजूद है। यहां तक कि दलितों को शादी के दौरान घोड़ी तक पर चढ़ने नहीं दिया जाता है।

तेजस्वी ने कहा कि किसी को भी एससी और एसटी का मालिक नहीं बनना चाहिए। वो जानते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है। केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुचित प्रावधानों को हटाने के लिए अध्यादेश लाना चाहिए। जैसा कि उसने एससी-एसटी उत्पीड़न कानून के मामले में किया था।  

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फैसला दिया था कि सरकारें एससी और एसटी का उप वर्गीकरण कर सकती हैं जिससे कि उनके बीच के वंचित समूहों को असमान प्रतियोगिता के चलते   रिजर्वेशन के लाभ से वंचित नहीं किया जा सके। 

आरजेडी ने केंद्र पर संसद को बिहार के एससी-एसटी, ओबीसी और अति पिछड़े वर्गों को मिलने वाले आरक्षण की मात्रा को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा से पास कानून को नौंवी सूची में शामिल करने को लेकर भी वह सही नहीं बोल रहा है।

उस समय की महागठबंधन की सरकार जिसमें तेजस्वी उप मुख्यमंत्री थे, ने जाति आधारित सर्वे कराया था और नवंबर में दो कानून पारित किए थे जिसमें कोटा की मात्रा को 50 से बढ़ा कर 65 फीसदी कर दिया गया था। इसके साथ ही उसने केंद्र को एक प्रस्ताव भेजकर उसे इस कानून को नौंवी सूची में शामिल करने के लिए कहा था। 

हालांकि पटना हाईकोर्ट ने इन कानूनों को इस साल के जून में यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं करने का निर्देश दिया है।

बिहार सरकार ने आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसने फैसले पर स्टे देने से इंकार कर दिया था लेकिन सुनवाई के लिए जरूर राजी हो गया था।

तेजस्वी ने बताया कि आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने हाल में यह जाने के लिए प्रश्न पूछा था कि क्या केंद्र दोनों कानूनों को नौंवी सूची में शामिल करने की योजना बना रहा है। तेजस्वी ने बताया कि इसका जवाब देते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने 31 जुलाई को अपने लिखित जवाब में बिल्कुल साफ-साफ कहा कि आरक्षण में वृद्धि के कानून को नौवीं सूची में डालने का अधिकार राज्य सरकार के दायरे में आता है।

तेजस्वी ने कहा कि यह गलत और गुमराह करने वाला उत्तर था क्योंकि नौंवी सूची में शामिल करने की जिम्मेदारी केंद्र की है। उन्होंने राज्यसभा को गुमराह किया और इस तरह से सदन की पवित्रता को भी भंग करने की कोशिश की।

तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन देगी जिसमें वह हाईकोर्ट के आदेश खिलाफ बिहार सरकार की अपील पर अपना पक्ष रखेगी।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन द्वारा पास किए गए आरक्षण वृद्धि के कानून को हम किसी भी कीमत पर बिहार में लागू करेंगे। हम सड़क से लेकर संसद तक इस पर लड़ाई लड़ेंगे। 15 अगस्त के बाद हम जनता के पास जाएंगे।

उन्होंने इस मसले पर नीतीश की चुप्पी पर भी सवाल दागे। इसके साथ ही उन्होंने बिहार को मिलने वाले विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश द्वारा कोई प्रतिक्रिया न व्यक्त किए जाने पर भी अचरज जाहिर किया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी तो हमेशा इसके खिलाफ रही है। और अब इसे किनारे लगा देने की कोशिश में है।

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का समर्थन नहीं: चिराग पासवान

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने सर्वोच्च न्यायालय के अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी-एसटी) आरक्षण में कोटे में कोटा और इसमें क्रीमी लेयर संबंधी निर्णय का समर्थन नहीं किया है। चिराग ने कहा कि एससी-एसटी आरक्षण के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पक्षधर नहीं है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया है कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए, ताकि एससी-एसटी वर्ग में भेदभाव पैदा नहीं हो और समाज को कमजोर न किया जा सके।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest