Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

त्रिपुरा में वोटिंग समाप्त : 259 उम्मीदवारों की क़िस्मत ईवीएम में बंद, 2 मार्च के नतीजे की घोषणा

259 उम्मीदवारों की क़िस्मत ईवीएम में बंद हो गई। चुनाव परिणाम की घोषणा 2 मार्च को होगी। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था। 4 बजे तक 81 प्रतिशत मतदान हुआ।
tripura
फ़ोटो साभार: PTI

त्रिपुरा की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग समाप्त हो गई। इस तरह 259 उम्मीदवारों की क़िस्मत ईवीएम में बंद हो गई। चुनाव परिणाम की घोषणा 2 मार्च को होगी। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था। 4 बजे तक 81 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं दोपहर 3 बजे तक 69.96 % मतदान हो हुआ। ज्ञात हो कि 2018 में त्रिपुरा में 90% मतदान हुआ था और भाजपा ने सरकार बनाई थी।

ज्ञात हो कि सुबह नौ बजे तक 13.23% मतदान हुआ था। वहीं सुबह 11 बजे तक 32 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। दोपहर 1 बजे तक 51.42 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था।

एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक सीपीएम प्रत्याशी पबित्रा कार के इलेक्शन एजेंट की कार में तोड़फोड़ हुई है। बीजेपी पर आरोप लगा है। पबित्रा कार खैरपुर विधानसभा क्षेत्र से वामपंथी उम्मीदवार हैं।

उधर मिज़ोरम के ब्रू प्रवासियों के त्रिपुरा राज्य में बसने के बाद उन्होंने राज्य में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं त्रिपुरा विधानसभा चुनाव पश्चिमी त्रिपुरा ज़िले के 13-प्रतापगढ़ में ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने वोट डाला।

त्रिपुरा विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता माणिक सरकार ने अगरतला में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के नेता और CPI (M) नेता माणिक सरकार ने एक बयान में कहा कि, हमें जानकारी मिल रही है कि कुछ जगह पर भाजपा के कुछ बदमाश मतदान के दौरान परेशानी पैदा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिससे मतदाता निडरता से अपना वोट न डाल सकें। कुछ जगह पर मतदाता सड़कों पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

उधर सीपीआईएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रामनगर, काकराबन-शालगारा, अमरपुर, सांतीरबाज़ार और ऋष्यामुख इलाके में लोगों को वोट करने से रोका।

वहीं एक अन्य ट्वीट में पोस्ट किया कि अमरपुर बूथ संख्या 42/31 में एक फ़र्ज़ी वोटर को पकड़ा गया। लेफ़्ट के पोलिंग एजेंटों के साथ लोगों के विरोध के बाद मतदाता की गिरफ़्तारी हुई।

एक ट्वीट में लिखा कि, अमरपुर बूथ संख्या 42/31 में एक फ़र्ज़ी वोटर को पकड़ा गया। लेफ़्ट के पोलिंग एजेंटों के साथ लोगों के विरोध के बाद मतदाता की गिरफ़्तारी हुई।

उधर त्रिपुरा कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट में कहा गया है कि मोहनपुर निर्वाचन क्षेत्र में बूथ संख्या 3 पर भाजपा के गुंडों ने बूथ एजेंट प्रसेनजीत सूत्रधर को बांध दिया है।

धनपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 2 पर भाजपा कार्यकर्ता बिमल चंद्र दास ने विपक्ष के पोलिंग एजेंटों को जबरदस्ती हटाने की कोशिश की और बड़ी संख्या में मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया।

त्रिपुरा कांग्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सूर्यमणिनगर के बूथ नंबर 14, 17 पर बीजेपी के गुंडों ने वोटरों को वोट नहीं डालने दिया। निराश मतदाता घर लौट रहे। एक अन्य ट्वीट में लिखा कि भाजपा ने हरिपुर गांव (दास पारा) में हमला कर मतदाताओं को वोट डालने से रोका।

बता दें कि चुनाव अधिकारी दिनकरराव ने बताया था कि राज्य में कुल 28.13 लाख मतदाता 3,337 मतदान केंद्रों में मतदान करेंगे और 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

उन्होंने कहा था कि कुल 3,337 मतदान केंद्रों में से 1,100 केंद्रों को संवेदनशील और 28 को अति संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है। कम से कम 97 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला चुनाव कर्मी कर रही हैं।

सीईओ ने कहा था कि, ‘‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं। इसके अलावा, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31,000 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।’’

बता दें कि वाम मोर्चा 47 सीट पर चुनाव लड़ रहा है और इसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 13 सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने 28 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं और 58 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं।

भाजपा 55 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने छह सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। मतगणना दो मार्च को होगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest