Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी : दबंग लाइनमैन ने दलित युवक से चप्पल चटवाया, समुदाय में रोष, योगी सरकार की छीछालेदर

शाहगंज थाना क्षेत्र में एक संविदाकर्मी लाइनमैन ने मामूली विवाद में गुरुवार की शाम एक दलित युवक की पिटाई कर दी। इससे भी जी नहीं भरा तो युवक से चप्पल चटवाया।
dalit

भाजपा शासित मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दबंग लाइनमैन ने एक दलित युवक की जमकर पिटाई करने के बाद पैर में पहने चप्पल को भी जीभ से चटावाया। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित शाहगंज में हुई इस घटना ने जिले के लोगों को शर्मसार कर दिया। हालांकि रविवार को पावर कॉरपोरेशन गिरफ्तार संविदा कर्मी को बर्खास्त भी कर दिया।

शाहगंज थाना क्षेत्र में एक संविदाकर्मी लाइनमैन ने मामूली विवाद में गुरुवार की शाम एक दलित युवक की पिटाई कर दी। इससे भी जी नहीं भरा तो युवक से चप्पल चटवाया। बाद में उससे उठक-बैठक कराने के बाद छोड़ा। पीड़ित दलित युवक अपने मामा के यहां गया था। शनिवार को इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पावर कॉरपोरेशन संविदा लाइनमैन को रविवार को बर्खास्त कर दिया।

राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बहुआर गांव निवासी राजेंद्र अपने मामा के घर शाहगंज थानाक्षेत्र के बालडीह गया था। गुरुवार की शाम चार बजे मामा के यहां बिजली में कुछ खराबी आ गई थी। वह उसे ठीक कर रहा था। तभी क्षेत्र में तैनात संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल वहां आ गया। आते ही वह राजेंद्र पर बिफर पड़ा और पिटाई करने लगा। पीटने से भी जी नहीं भरा तो उसने राजेंद्र से अपना चप्पल चटवाया। इसके बाद धमकी देते हुए फरार हो गया। दो दिन बाद शनिवार को किसी ने वीडियो को पुलिस विभाग के अफसरों को टैग कर ट्वीट कर दिया।

जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस क्षेत्रधिकारी घोरावल अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही शाहगंज कोतवाली में आरोपित लाइनमैन तेजबली सिंह के खिलाफ दलित उत्पीड़न एवं पिटाई करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपी संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल ओढ़हथा गांव का निवासी है।

सोनभद्र के अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने न्यूज़क्लिक से कहा, "राजेंद्र बिजली का थोड़ा बहुत काम करना जानता था। इसीलिए वह बिजली दुरुस्त कर रहा था। इसी बात से संविदाकर्मी लाइनमैन तेजबली सिंह नाराज था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।"

सोनभद्र के जाने-माने एक्टिविस्ट एडवोकेट आशीष पाठक कहते हैं, "दलित लाइनमैन को पीटकर चप्पल चटवाने की वारदात सभ्य समाज के मुंह पर करारा तमाचा है। सोनभद्र जिले में अभद्र घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दलित लाइनमैन को पीटा जा रहा है और चप्पल चटवाई जा रही है। यह घटना दलित समुदाय के अपमान और न्याय के खिलाफ एक गंभीर अपराध की ओर इशारा करती है। दलित लाइनमैन को सारे गांव के सामने उठक-बैठक करने की घटना शर्मसार करने वाली है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने दलित समुदाय की स्थिति को चुनौती दी है। हमें सामाजिक समरसता के माध्यम से इस तरह के अपमानजनक कृत्यों के खिलाफ लड़ना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि अन्याय का साम्राज्य नहीं चल सकता।"

दलित युवक की पिटाई और जूता चटवाने का मामला अब सियासी रूप भी लेने लगा है। विरोधी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश कुशवाहा कहते हैं, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित युवक के परिजनों की फ़रियाद सुनें और डबल इंजन की सरकार नौकरी दे। यूपी में दबंगई के चलते बार-बार ऐसी क्रूर वारदातें हो रही हैं, क्योंकि सीएम का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। अगर किसी युवक ने बिजली जोड़ दिया तो क्या उसे पीटा जाएगा और जूता चटवाया जाएगा? कानून हाथ में लेने वालों के मामले में पुलिस बेहद नरम रुख क्यों अपना रही है? भाजपा राज में दलितों के साथ मार-पीट, उत्पीड़न और गाली-गलौज क्या अब कानूनी अपराध नहीं रह गया है? मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज करने वाले अभियुक्त पर पुलिस ने तत्काल एक्शन क्यों नहीं लिया? "

दलित हितों के लिए काम करने वाली एक्टिविस्ट श्रुति नागवंशी कहती हैं, "दलित समुदाय के प्रति दबंग और ऊंची जातियों का नजरिया अभी तक नहीं बदला है। पुलिस अगर एक्टिव रहती तो शायद यह घटना नहीं होती। हम चाहते हैं कि आरोपी को तत्काल जेल भेजा जाए। हमें लगता है कि सोनभद्र में पुलिस-प्रशासन भी मनुवादी ताकतों से डर रहा है। दलित युवक के साथ जिस तरह का कुकृत्य हुआ है उस मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की जाएगी। सम्मान और स्वाभिमान हर किसी का है, चाहे वह दलित हों अथवा कोई और।"

(लेखक बनारस स्थित वरिष्ठ पत्रकार हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest