Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अप्रवासी बच्चों के डिटेंशन सेंटर को फिर से खोलने के बाइडन के प्रयास को लेकर यूएस में नाराज़गी

बिना अभिभावक वाले अप्रवासी नाबालिग बच्चों के लिए बाइडन प्रशासन द्वारा दो डिटेंशन सेंटर को खोल दिया गया है क्योंकि सीमा में प्रवेश करने वाले इन नाबालिग बच्चों को डिटेन करना यूएस जारी रखे हुए है।
अप्रवासी बच्चों के डिटेंशन सेंटर को फिर से खोलने के बाइडन के प्रयास को लेकर यूएस में नाराज़गी

मंगलवार 23 फरवरी को रिपोर्ट सामने आई कि फ्लोरिडा के होमस्टीड में स्थित बिस्केनी इनफ्लक्स केयर फेसिलिटी के रुप में जाने वाले बेहद विवादास्पद ट्रम्प-युग के होमस्टीड टेम्परेरी शेल्टर फॉर अनएकम्पनिड चिल्ड्रेन को फिर से खोल दिया गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में यानी सोमवार को टेक्सास के कैरिज़ो स्प्रिंग्स में लगभग 700 अप्रवासी बच्चों के रहने के लिए बिना अभिभावक वाले नाबालिग बच्चों के लिए ट्रम्प युग के एक और डिटेंशन सेंटर को खोल दिया गया।

राष्ट्रपति बाइडन ने अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कई आव्रजन विरोधी नीतियों को पलटने का वादा किया था। लेकिन डिटेंशन सेंटर खोलने के साथ साथ अब तक मौजूदा नीतियों को जारी रखने के फैसले ने व्यापक आलोचना का सामना किया है। विशेष रूप से ट्रम्प प्रशासन के दौरान इन चाइल्ड डिटेशन सेंटर को बंद करने के लिए अभियान चलाने वाले अप्रवासी अधिकार एक्टिविस्टों ने इन सेंटरों को फिर से खोलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

जब इस मामले के बारे में पूछा गया तो व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन प्साकी ने कहा कि यह फैसला अस्थायी था और इस परिसर को COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए एक ओवरफ्लो परिसर के रुप में काम करना है। लेकिन एक्टिविस्टों ने इस तर्क को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार करने वाले बिना अभिभावक वाले नाबालिगों की बढ़ती संख्या को डिटेन करना जारी रखे हुए है।

अमेरिकन फ्रेंड्स सर्विस कमेटी की फ्लोरिडा शाखा की डायरेक्टर लिस-मैरी अल्वाराडो ने कहा, “मैं पाखंडी होने को लेकर बाइडन प्रशासन की कार्रवाइयों की निंदा करती हूं और ठीक इसी समय में इन सेंटरों को खोलने पर परिवार को फिर से मिलाने के लिए कहती हूं। उनकी बयानबाजी भले ही आप्रवासी विरोधी न हो लेकिन उनकी कार्रवाई तो है। यह शर्मनाक, घृणित और अविवेकपूर्ण है।" ये कमेटी इन सेंटरों को बंद करने की प्रक्रिया पर काम कर रही है। अल्वराडो ने मियामी न्यू टाइम्स से बात करने के दौरान ये चर्चा की।

होमस्टेड सेंटर के पहले बिना लाइसेंस वाले एक लाभकारी संगठन द्वारा चलाई गई थी जिसे अगस्त 2019 में अप्रवासी अधिकार समूहों और डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं के भारी विरोध के बाद बंद कर दिया गया था। डेमोक्रेट्स जिन्होंने इसे बंद करने का आह्वान किया उनमें तत्कालीन उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एलिजाबेथ वॉरेन और बर्नी सैंडर्स और अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ और इल्हान उमर जैसे प्रगतिशील सांसद शामिल थे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest