Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इवो मोरालेस 9 नवंबर को बोलिविया लौटेंगे

सोमवार को बोलिविया के एक न्यायाधीश ने देशद्रोह और आतंकवाद के कथित अपराधों के लिए पूर्व राष्ट्रपति ईवो मोरालेस के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट रद्द कर दिया था जिससे उन्हें हिरासत में लेने का जोखिम उठाए बिना अपने देश लौटने का रास्ता साफ हो गया।
Evo

27 अक्टूबर को एक टेलीविजन इंटरव्यू में मूवमेंट टूवार्ड्स सोशियलिज़्म (एमएएस) पार्टी के सीनेटर एंड्रोनिको रोड्रिगेज ने जानकारी दी कि पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस 9 नवंबर यानी एमएएस के लुइस एर्से और डेविड चोकुहुआंसा के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के एक दिन बाद बोलिविया लौटेंगे।

रोड्रिगेज ने यह भी कहा कि दो दिन बाद यानी 11 नवंबर को पूर्व राष्ट्रपति मोरालेस ट्रॉपिक ऑफ कोचाम्बा जाएंगे जहां वे रहेंगे। रोड्रिगेज ने कहा कि पिछले साल 11 नवंबर को राष्ट्रपति को उनके ख़िलाफ़ नागरिक-सैन्य तख्तापलट के बाद देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इसको लेकर उन्होंने घोषणा की कि कोचाबम्बा में इस "ऐतिहासिक दिन" में "ऐतिहासिक नेता" का स्वागत करने के लिए भारी भीड़ जमा होगी। इसी तरह, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 9 तारीख़ को पूरे देश में मोरालेस की वापसी का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा होगी।

इस चुनाव प्रचार के दौरान कई मौक़ों पर राष्ट्रपति मोरालेस ने अपने देश लौटने की इच्छा व्यक्त की थी कि यदि उनकी पार्टी एमएएस 18 अक्टूबर को होने वाले आम चुनाव जीत जाती है तो। इस चुनाव में एर्से-चोकुहुआंसा की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी ने शानदार जीत हासिल की। इस सोमवार यानी 26 अक्टूबर को उनका मार्ग तब प्रसस्त हुआ जब एक न्यायाधीश ने उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह और आतंकवाद के कथित अपराधों के लिए दायर मुकदमा और जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया।

ला पाज़ के डिपार्टमेंट कोर्ट ऑफ जस्टिस के अध्यक्ष जॉर्ज क्वीनो ने बताया कि प्रथम आपराधिक जांच न्यायाधीश रोमन कास्त्रो ने यह मानते हुए कि उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया गया उन्होंने उनके ख़िलाफ़ आरोपों को रद्द करने के लिए मोरालेस के बचाव के अनुरोध को स्वीकार किया। मोरालेस के ख़िलाफ़ शिकायत तख्तापलट के कुछ दिन बाद तख्तापलट अतिदक्षिणपंथी सरकार के आंतरिक मंत्री आतुरो मुरिलो द्वारा प्रस्तुत किया गया जिन्होंने मोरालेस के इस्तीफे के बाद हफ्ते भर में उन पर देश में अशांति फैलाने का आरोप लगाया था।

इस बीच 27 अक्टूबर को बोलिविया के सुप्रीम इलेक्टोरल कोर्ट (टीएसई) ने प्लुरिनेशनल लेजिस्लेटिव एसेंबली के नवनिर्वाचित सदस्यों को मान्यता प्रदान की जिसमें 130डिप्यूटिज, 36 सीनेटर और 6 सुप्रा-स्टेट एसेंबली सदस्य हैं। COVID-19 महामारी के चलते हेल्थ प्रोटोकॉल के कारण ये समारोह दो चरण में हुआ: सुबह में इनकंबेंट (incumbents) के लिए और दोपहर में अल्टर्नेट(alternates) के लिए। ये कार्यक्रम सेंट्रल बैंक ऑफ बोलीविया (बीसीबी) के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लुइस एर्से और नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति डेविड चोकुहुआंसा ने कल यानी 28 अक्टूबर को अपना आधिकारिक पत्र प्राप्त किया और 8 नवंबर को पद ग्रहण करेंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest