Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मध्य प्रदेश : गाय को काटे जाने के शक पर भीड़ ने एक शक्स की जान ली

AIKS ने माँग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और उनके परिवार वालों को मुआवज़ा दिया जाना चाहिए I
mp

गाय के नाम पर एक और व्यक्ति को क़त्ल किये जाने की खबर आ रही है, 18 मई की रात को मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में ये घटना हुई I मरने वाले शक्स के दोस्त को भी भीड़ ने बहुत बुरी तरह से पीटा वह अभी जबलपुर के अस्पताल में कोमा में है I

ये घटना अमगर गाँव में हुई जो सतना ज़िले में और बडेरा पुलिस स्थाने के अंतर्गत आता है I जिन्हें कत्ल किया गया उनका नाम रियाज़ खान था और वह 45 वर्षीय टेलर थे और उनके साथी शकील 33 वर्षीय हैं I इन दोनों पर रात को 3 बजे हमला किया गया I

पुलिस की जाँच से पता चला कि ये रियाज़ शकील के साथ दो और लोगों को एक छोटी पहाड़ी के पास में 2 लोगों ने देखा I जब ये लोग उस जगह पहुँचे तो उन्हें एक कटा हुआ मवेशी मिला I जब ये खबर पास के गाँव में फैली को एक गुस्साई भीड़ उस जगह पर पहुँची तो उन्होंने रियाज़ और शकील को बहुत बुरी तरह पीटा I जो 2 लोग रियाज़ और शकील के साथ थे वह वहाँ से भाग गए I

जब इन दोनों को अस्पताल लाया गया तो रियाज़ की मौत हो चुकी थी I

4 गोंड आदिवासियों को इन लोगों पर हमला करने के लिए गिरफ्तार किया गया है I सतना के ज़िला पुलिस अधिकारी राजेश हिनगंकर “क़त्ल , हत्या की कोशिश और एक वजह के लिए किये गए जुर्म के आरोपों पर केस IPC की धरा 302,307 और 34 के अंतर्गत दर्ज़ शकील की अपील पर आरोपियों के खिलाफ दर्ज़ कर लिया गया था I चार आरोपियों जिसमें पवन सिंह गोंड, विजय सिंह गोंड, फूल सिंह गोंड और नारायण सिंह गोंड को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में राख्या गया है I”

न्यूइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के बड़े अधिकारियों ने तीन सांडों के सर और उनका माँस भी उस जगह से ज़ब्त कर लिया है I

मईहर इलाके के उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी अरविन्द तिवारी ने कहा कि उन्हें उस जगह से “बीफ” और एक सांड का कंकाल भी मिला I

Madhya Pradesh Cow Slaughter Ban Act 2004 और MP Cattle Preservation Act 1959 के अंतर्गत मृत व्यक्ति और उनके साथी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर दिया गया है I ये केस पवन सिंह गोंड की शिकायत पर दर्ज़ किये गए हैं जो कि क़त्ल के एक आरोपी हैं I

रेवा इलाके के IG उमेश जोग ने कहा “इलाके में कानून व्यवथा बनाये रखने के लिए 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है I”

अखिल भारतीय किसान सभा ने 21 मई को इस घटना की निंदा कारते हुए एक प्रेस स्टेटमेंट जारी किया है I स्टेटमेंट में इन घटनाओं के चरित्र को समझाते हुए बताया गया है कि कैसे गाय के नाम पर दलितों और मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है I स्टेटमेंट में इन घटनाओं में संघ परिवार और हिंदुत्ववादी दलों और बीजेपी की सरकारों की भूमिका को भी समझाया गया है I बताया गया है कि कैसे केंद्र और राज्य सरकार कानूनों में बदलाव करके आरोपियों की मदद कर रही है I

AIKS ने माँग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और उनके परिवार वालों को मुआवज़ा दिया जाना चाहिए I

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest