Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मध्यप्रदेश : ट्रेन से कटकर दो आरपीएफ जवानों की मौत

मुरैना आरपीएफ पुलिस थाने के प्रभारी हरिकिशन मीणा ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे मुरैना से सात किलोमीटर दूर सांक रेलवे स्टेशन पर हुई। उन्होंने बताया कि आरपीएफ जवान वहां पर रुकी ग्वालियर-आगरा पैसेंजर ट्रेन का निरीक्षण कर रहे थे।
train

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तेज रफ्तार ट्रेन से कटकर रेलवे सुरक्षा बल (आपीएफ) के दो हेडकांस्टेबल की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुरैना आरपीएफ पुलिस थाने के प्रभारी हरिकिशन मीणा ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे मुरैना से सात किलोमीटर दूर सांक रेलवे स्टेशन पर हुई। उन्होंने बताया कि आरपीएफ जवान वहां पर रुकी ग्वालियर-आगरा पैसेंजर ट्रेन का निरीक्षण कर रहे थे।

मीणा ने बताया कि हेड कांस्टेबल अशोक कुमार (56) और नवराज सिंह (40) बीच पटरी पर खड़े होकर सवारी गाड़ी का निरीक्षण कर रहे थे तभी अचानक वहां से दिल्ली से आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस गुजरी जिसकी चपेट में दोनों आ गए।

उन्होंने बताया कि पीड़ित सुरक्षित स्थान पर नहीं जा सके क्योंकि दूसरी ओर मालगाड़ी खड़ी थी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और बाद में उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest