वीडियो : अपने अधिकारों के साथ देश-संविधान को बचाने सड़कों पर उतरी औरतें
आज, 4 अप्रैल को दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में हजारों महिलाओं ने सड़क पर उतरकर मोदी सरकार की महिला विरोधी और जन विरोधी नीतियों को सीधी चुनौती दी और साथ ही नारा बुलंद किया कि "औरतें उट्ठी नहीं तो ज़ुल्म बढ़ता जाएगा"। दिल्ली के इस मार्च के आयोजकों में से एक शबनम हाशमी ने बताया, "हम यह मार्च पूरे देश में करने में सक्षम हुए हैं, यह सौ से अधिक स्थानों पर बीस राज्यों में हो रहा है। मार्च एक खुला आह्वान था, जिसमें हमने देश की महिला मतदाताओं से आह्वान किया कि वे हमारे संस्थानों और हमारे लोकतांत्रिक चरित्र को बचाने के लिए भारत के आइडिया पर हो रहे हमलों का मुक़ाबला करें।”
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।