Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जेएनयू : पुलिस के अमानवीय रवैये के ख़िलाफ़ दृष्टिबाधित छात्र फ़ोरम का विरोध प्रदर्शन

जेएनयू दृष्टिबाधित छात्र फ़ोरम ने पुलिस द्वारा दिखाए गए असंवेदनशील रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा है, "हम दिल्ली पुलिस से माफ़ी की मांग करते हैं।"
jnu blind student protest

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के दृष्टिहीन छात्रों के एक फ़ोरम ने बुधवार सुबह कड़ी जद्दोजहद के बाद दोपहर में आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। मंगलवार को ही विकलाँग और दृष्टिबाधित छात्रों के साथ जिस तरह से अमानवीय व्यवहार किया गया उसके विरोध में छात्रों ने बुधवार को प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। बुधवार को प्रदर्शन के बाद छात्रों का एक डेलिगेशन पुलिस के अधिकारियों से भी मिला।

पुलिस ने इन छात्रों को मुख्यालय पहुंचने से रोकने के लिए कई तरीक़े अपनाए, लेकिन आख़िरकार उन्हें इन छात्रों के आगे झुकना पड़ा और उन्हें अनुमति देनी पड़ी।

इससे पहले बुधवार सुबह इन छात्रों ने कहा कि ‘‘पुलिस लाठीचार्ज’’ के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

जेएनयू दृष्टिहीन छात्र फ़ोरम के सदस्य पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने जय सिंह मार्ग जा रहे थे, लेकिन उनकी बस को रोक दिया गया और वसंत कुंज थाने ले जाया गया। उन्होंने कहा कि बाद में उनकी बस को आईटीओ स्थित पुराने पुलिस मुख्यालय ले जाया गया।

फ़ोरम ने सोमवार को हॉस्टल शुल्क वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की थी और कहा था कि पुलिस को माफ़ी मांगनी चाहिए।

जबकि पुलिस ने लाठीचार्ज के आरोप को ख़ारिज किया था। जेएनयू दृष्टिहीन छात्रों के फ़ोरम ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि छात्र सभी के लिए सुलभ और सस्ती शिक्षा की मांग कर रहे थे लेकिन पुलिस ने छात्रों के शांतिपूर्ण मार्च पर क्रूर और असंवेदनशील तरीक़े से हमला किया। इसकी गवाही कई वीडियो और फ़ोटो दे रहे हैं।

जेएनयूएसयू द्वारा बड़े पैमाने पर फ़ीस वृद्धि और नए प्रस्तावित छात्रावास मैनुअल के ख़िलाफ़ मार्च कर रहे थे। विरोध मार्च में, विकलांग छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उन्होंने कहा है, "हालांकि, हमने देखा है कि दिल्ली पुलिस ने विकलांग छात्रों के विरोध के अधिकार और सस्ती और सुलभ शिक्षा के विरोध के लोकतांत्रिक अधिकार का घोर उल्लंघन किया है। विकलांग छात्रों को दिल्ली पुलिस ने मार्च में उनकी शांतिपूर्ण भागीदारी के दौरान बेरहमी से पिटाई की है।"

फ़ोरम ने आगे कहा, "हमारे सदस्यों में से एक, शशिभूषण समद, जो कि जेएनयूएसयू काउंसलर भी हैं, उनको दिल्ली पुलिस ने अमानवीय रूप से पीटा है। जब शशिभूषण ने पुलिस कर्मियों के ध्यान में लाया कि वह नेत्रहीन छात्र हैं, तो भी दिल्ली पुलिस ने बहुत ही असंवेदनशील तरीक़े से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि "अँधा है तो यहां क्यों आया हैं।" यह कहने के बाद, पुलिस ने उनके सीने और पेट पर लात मारकर उन्हें ज़मीन पर गिरा दिया। इसके बाद उनकी गंभीर हालत थी लेकिन पुलिस ने उन्हें कोई भी मेडिकल सुविधा मुहैया नहीं कराई है।"

छात्रों ने पुलिस द्वारा दिखाए गए असंवेदनशील रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा है, "हम दिल्ली पुलिस से माफ़ी की मांग करते हैं।"

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest