Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोलकाता व मुंबई के पत्रकार यूनियनों ने न्यूज़क्लिक पर ईडी के छापे की निंदा की

कोलकाता के डिजिटल मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने कहा कि 'न्यूजक्लिक ने चल रहे किसानों के आंदोलन की गहनता से रिपोर्टिंग की है और ये छापेमारी स्पष्ट रूप से इसे डराने और अन्य ऑनलाइन पोर्टल्स को चेतावनी देने के लिए हैं जो सत्ता को सच बताने की हिम्मत करते हैं।'
कोलकाता व मुंबई के पत्रकार यूनियनों ने न्यूज़क्लिक पर ईडी के छापे की निंदा की

कोलकाता के डिजिटल मीडिया संगठनों और बृहनमुंबई यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (बीयूजे) ने न्यूज़क्लिक पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की निंदा की है जबकि इसके प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के घर अभी शनिवार, 13 फ़रवरी को समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।

गुरुवार को जारी एक बयान में बीयूजे ने कहा कि वह इस घटनाक्रम से "हैरान" है। साथ ही कहा कि यह आवश्यक है कि "पत्रकार और इसके अलग-अलग संगठन तानाशाही की वास्तविकता के प्रति जाग जाएं जो हमारी आँखों के सामने तेजी से प्रकट हो रही है।"

संगठऩ ने कहा, “एक स्तर पर, भारत में हमें उस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है जो किसी भी प्रकार के विरोधियों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न मतों के राजनीतिक विरोधियों के प्रति नफ़रत करने वाला हो गया है जिसे 'देश के दुश्मन' के रूप में माना जाता है और हर तरह के झूठ, अपमान और उत्पीड़न के शिकार हैं। इस प्रक्रिया में, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई आदि जैसी केंद्रीय एजेंसियों को ख़ौफ़ के कुटिल व पक्षधर अंगों तक सीमित कर दिया गया है। न्यूज़ पोर्टल न्यूज़क्लिक पर हाल ही में ईडी की छापेमारी इस दमनकारी और मनमाने तरीके का हिस्सा है।"

बीयूजे ने कहा कि पत्रकारों को लगातार गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1962 के तहत सलाखों के पीछे रखा जा रहा है और वरिष्ठ संपादकों पर राजद्रोह और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के आरोप लगाए जा रहे हैं। बयान में आगे कहा गया है कि "भारत में जहां प्रक्रिया ही दंडात्मक है इस तरह की कार्रवाईयों का लंबे समय तक भयावह प्रभाव पड़ता है।"

बुधवार को जारी एक बयान में कोलकाता के डिजिटल समाचार संस्थानों ने पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के खिलाफ केंद्र की कार्रवाई को "उत्पीड़न और डराने" वाला बताते हुए निंदा की।

बयान में कहा गया है कि "न्यूजक्लिक के कार्यालय और इसके निदेशकों व संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे कोई अलग-थलग और इक्का दुक्का घटना नहीं है, बल्कि बीजेपी सरकार का मीडिया घरानों, पत्रकारों और एक्टिविस्टों के विच हंट का हिस्सा है जो इसकी नीति का इंकार करते हैं। न्यूज़क्लिक ने चल रहे किसानों के आंदोलन की गंभीरता से रिपोर्टिंग की है और ये छापे स्पष्ट रूप से इसे डराने और अन्य ऑनलाइन पोर्टलों को चेतावनी के संकेत देने के लिए ही है जो सत्ता को सच कहने की हिम्मत करते हैं।”

इन संगठनों ने कहा है कि न्यूज़क्लिक पर ईडी की छापेमारी "सरकार और इसकी नीतियों की आलोचना करने वाली पत्रकारिता को कुचलने" का एक "स्पष्ट प्रयास" था। उन्होंने मांग की कि सरकार “न्यूज़क्लिक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को तुरंत रोक दे और बताए कि इसने छापेमारी क्यों किया। हम देशद्रोह के आरोप में और आतंकवाद विरोधी यूएपीए के तहत गिरफ्तार किए गए सभी पत्रकारों को तुरंत रिहा करने की मांग करते हैं।”

न्यूज़क्लिक ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा है कि ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कुछ समाचार संगठनों को "चयनात्मक बयान" को लेकर वह "परेशान" था। कहा गया कि “भ्रामक तथ्यों का चयनात्मक बयान न्यूज़क्लिक की छवि को केवल खराब करने वाला और हमारी पत्रकारिता को बदनाम करने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास है। यह कानूनी और जांच प्रक्रिया की पवित्रता का उल्लंघन भी है।" बयान में यह उल्लेख किया गया कि इस संगठन ने ईडी अधिकारियों के साथ सहयोग किया है और ऐसा करना जारी रखेगा।

न्यूज़क्लिक कार्यालय पर मंगलवार की सुबह से शुरू हुई छापेमारी करीब 36 घंटे से अधिक समय तक चली, जबकि इसके प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के घर पर छापे की प्रक्रिया शनिवार सुबह समाचार लिखे जाने तक जारी है।

बुधवार को एक बयान में संगठन ने कहा था कि वह "भारत और दुनिया के अनसुने और अनदेखे लोगों की आवाज़ को उठाना और रिकॉर्ड करना जारी रखेगा जो बेहतर और गरिमामय जीवन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन छापों जैसे प्रयास, विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए और वास्तव में प्रगतिशील विचार के लिए ऐसे कोई भी प्रयास, न्याय की बात करने वाले लोगों को नहीं रोक सकेंगे।”

अंग्रेज़ी में प्रकाशित रिपोर्ट यहां नीचे क्लिक कर पढ़ी जा सकती है-

Journalists’ Unions from Kolkata, Mumbai, Condemn ED Raids on Newsclick

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest