Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

काशी विद्यापीठ में ABVP की तीस्ता सेतलवाड़ को धमकी, मीडिया कार्यशाला रोकने पर अड़े

हालांकि एबीवीपी के अतिरिक्त अन्य छात्र इस कार्यशाला को आयोजित कराए जाने को लेकर उत्साहित हैं, वे लगातार इस कार्यशाला के आयोजन में योगदान दे रहे हैं I यह कार्यशाला सीपीजे डॉट ओआरजी की तरफ से आयोजित की जाने वाली है I
तीस्ता सीतलवाद

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समिति कक्ष इंग्लिशयालाइन वाराणसी में आयोजित होने वाली कार्यशाला को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र विध्न डाल रहे हैं. ''सोशल मीडिया के दौर में मुख्य धारा की पत्रकारिता'' विषय पर आयोजित होने वाली इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता और प्रशिक्षक तीस्ता सेतलवाड़ हैं. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यशाला के आयोजन ना किए जाने की धमकी दी है. 

सामाजिक कार्यकर्ता और मानवाधिकार हितों के लिए काम करने वाली तीस्ता सेतलवाड़ ने बताया कि इससे पहले यहां यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यहां कार्यक्रम कर चुके हैं. उस वक्त एबीवीपी ने कार्यक्रम करने दिया था लेकिन हमारी कार्यशाला में विध्न डालने की कोशिश कर रहे हैं. तीस्ता सेतलवाड़ ने फेसबुक लाइव कर बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर सोमवार को ही एबीवीपी की धमकियां आई थीं. इसके साथ ही उन्हें धमकाया गया और कार्यक्रम न करने के लिए कहा गया.

सेतलवाड़ के साथ मौजूद छात्रनेता मनीष ने बताया कि इस कार्यक्रम को कराए जाने को लेकर उन्हें भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें कार्यशाला आयोजित कराए जाने की सूरत में विरोध करने और पत्थरबाजी की धमकी दी गई है. 

तीस्ता सेतलवाड़ ने कहा कि कार्यशाला हर हाल में आयोजित होगी. हम शांति और अहिंसा के साथ इस कार्यशाला को आयोजित करेंगे. काशी विद्यापीठ किसी एक का नहीं है, जब आरएसएस कहीं भी घुस जाता है लेकिन शांति और सद्भाव के प्रयास करने वालों को रोका जाता है. उन्होंने कहा कि इस विद्यापीठ का उद्घाटन खुद महात्मा गांधी ने किया था जो कि हमेशा अहिंसा का पाठ पढ़ाते थे. ऐसे में देश दूसरी आजादी की लड़ाई की तरफ जा रहा है. हम यह लड़ाई शांति के साथ लड़ेंगे. इस कार्यक्रम में संविधान के सिपाही पुस्तक का विमोचन भी होना है. इससे पहले ही छात्रों को धमकियां मिलनी शुरू हो गईं. 

हालांकि एबीवीपी के अतिरिक्त अन्य छात्र इस कार्यशाला को आयोजित कराए जाने को लेकर उत्साहित हैं. वे लगातार इस कार्यशाला के आयोजन में योगदान दे रहे हैं. यह कार्यशाला सीपीजे डॉट ओआरजी की तरफ से आयोजित की जाने वाली है.

कार्यशाला 27 फरवरी दोपहर 2 बजे से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समिति कक्ष इंग्लिशयालाइन में आयोजित होनी है. कार्यशाला शुरू होने से पहले ही एबीवीपी के छात्रों ने तीस्ता सेतलवाड़ और अन्य सदस्यों को धमकी दी है. 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest