Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कई राज्यों में भारी बारिश : यूपी में अब तक 9 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण हुए हादसों में चंदौली में तीन, अमेठी और भदोही में दो दो तथा अयोध्या एवं वाराणसी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
UP rain
प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो साभार: dtnext.in

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हुए हादसों में कई लोगों की मौत हो गयी है। बिहार में भी बारिश है और शनिवार को 14 ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल रही है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से तेज़ नम हवाएं पूर्वांचल में आ रही है जिस कारण कई जगह मूसलाधार तो कई जगह रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण प्रदेश के अलग अलग जिलों में नौ लोगों ने जान गंवायी है और विभिन्न जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है।

लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। भारी बारिश के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की गई है। साथ ही घायलों के उपचार की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं।

यूपी में अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण हुए हादसों में नौ लोगों ने जान गंवायी है। चंदौली में तीन, अमेठी और भदोही में दो दो तथा अयोध्या एवं वाराणसी में एक-एक व्यक्ति की मौत बारिश के कारण हुई ।

अमेठी से मिली खबर के मुताबिक, पीपरपुर थानाक्षेत्र में कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दंपति की मौत हो गयी।
अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने बताया कि बीती रात जिले के थाना क्षेत्र पीपरपुर के गांव छीड़ा ब्लाक भादर में बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिरने से धर्मराज वर्मा (35) और उनकी पत्नी गुड्डा देवी (40) की मलबे में दब कर मौत हो गयी।
अमेठी में ही थाना कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर गांव में भारी बारिश के कारण कच्चे मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति मौत हो गयी ।

प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर यादव ने बताया कि शुक्रवार को सुबह जगतपुर गांव में भारी बारिश के चलते घर की छत गिरने से राम अंजोर यादव (55) की मौत हो गयी ।

बाराबंकी से मिली खबर के मुताबिक, जिले में दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गई है ।

पुलिस ने बताया कि थाना सुबेहा क्षेत्र के वदीपुर मजरे इस्माइलपुर में भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से उमेर :8: की दबकर मौत हो गयी।

जैदपुर थाना क्षेत्र के परसोला गांव में मकान की छत गिरने से बृजरानी की मलबे में दबकर मौत हो गयी ।
राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनजर स्कूलों को शुक्रवार को बंद रखने के आदेश दिये हैं।

भारी बारिश के कारण लखनऊ में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को आम जनजीवन पटरी से उतर गया । पुराने लखनऊ के अधिकतर इलाकों में जलभराव हो गया ।

राजधानी के हजरतगंज, साउथ सिटी, आलमबाग, इको गार्डन, चौक, इंदिरा नगर, गोमती नगर, विकास नगर, अमीनाबाद, कैसरबाग, गोलागंज, राजाजीपुरम, जानकीपुरम, हुसैनगंज, चारबाग रेलवे स्टेशन, मवैया, ऐशबाग, ठाकुरगंज, निशातगंज, अलीगंज, तेलीबाग, आशियाना सहित विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया ।

जगह जगह यातायात जाम की समस्या रही और लोगों को जलभराव के कारण भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
हिमाचल प्रदेश का कुफरी सबसे ठंडा स्थान

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सिरमौर जिले में भारी बारिश हुई। वहीं कुफरी सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मौसम विभाग शुक्रवार और शनिवार को बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर चुका है।

शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य की राजधानी शिमला और अन्य स्थानों पर शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां बृहस्पतिवार की शाम से लेकर शुक्रवार की सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 102.4 मिमी बारिश हुई।

मौसम कार्यालय की ओर से मुहैया कराए गए आकंड़ों के अनुसार धर्मशाला में 80.4 मिमी बारिश, नाहन में 71.3 मिमी बारिश, पाओन्टा साहिब में 54.4 मिमी बारिश, सुंदरनगर में 30.4 मिमी, पालमपुर में 28.8 मिमी, ऊना में 26.2 मिमी और बिलासपुर में 24 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि कुफरी में 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलोंग और किन्नौर के कालपा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.3 डिग्री सेल्सियस और 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest