Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कश्मीर में रविवार को भी पुलिस और नागरिकों में टकराव, सोमवार को स्कूल खुले, लेकिन बच्चे नदारद

रायटर्स के मुताबिक दो वरिष्ठ अधिकारियों और एक चश्मदीद ने रायटर्स को बताया कि रविवार रात-भर श्रीनगर के बहुत सारे इलाकों में पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच हिंसक टकराव हुआ। एक अधिकारी के हवाले से रायटर्स ने बताया कि इस घटना के बाद सरकारी प्राधिकरणों ने हटाए गए प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया। 
jammu and kashmir
Image courtesy:NDTV

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा के सोमवार को 14 दिन हो गए। इस दौरान धारा-144, कर्फ्यू और सैनिक किलेबंदी से नागरिकों को नियंत्रित किया गया। इस बीच आज सोमवार को घाटी में भी कुछ ढील दी गई। बच्चों के स्कूल खोले गए, हालांकि बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे। उधर,रायटर्स की खबर है कि रविवार रात-भर श्रीनगर के बहुत सारे इलाकों में पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच हिंसक टकराव हुआ है।  

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि राज्य में चल रहे प्रतिबधों में अगले कुछ दिनों में ढील दी जाएगी। सोमवार से स्कूल और सरकारी दफ़्तर फिर से खुलेंगे। धीरे-धीरे फोन सर्विस को फिर से चालू किया जाएगा।

रायटर्स के मुताबिक दो वरिष्ठ अधिकारियों और एक चश्मदीद ने रायटर्स को बताया कि रविवार रात-भर श्रीनगर के बहुत सारे इलाकों में पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच हिंसक टकराव हुआ। एक अधिकारी के हवाले से रायटर्स ने बताया कि इस घटना के बाद सरकारी प्राधिकरणों ने हटाए गए प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया। जम्मू में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं शुरू कर देने का फिर से निर्णय दे दिया गया था, इस निर्णय को भी वापस ले लिया गया है। 

सरकर के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने रायटर्स को बताया कि शनिवार रात ओल्ड सिटी के इलाके में हिंसक टकराव की वजह से तकरीबन 2 दर्जन लोग पैलेट गन के हमले से घायल हो गए थे। जो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। रायटर्स को एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर इलाके के तकरीबन दो दर्जन जगहों पर लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाज़ी की। पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर में पत्थरबाज़ी बहुत तेजी से बढ़ी है। 

श्रीनगर के ओल्ड सिटी के रैनवारी, नाउहट्टा और गोजवारा के इलाके में रात भर लोगों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक टकराव हुआ। इसकी प्रतिक्रिया में विरोध प्रदर्शन को बिखरने के लिए सुरक्षा बलों की तरफ से आंसू गैस के गोले और चिली ग्रेनेड छोड़े गए। चिली ग्रेनेड में बहुत तीखी चिली (तीखी मिर्च) का इस्तेमाल किया गया था। ताकि आँखों और त्वचा में खूब जलन हो।  

रायटर्स के साथ पीटीआई-भाषा ने खबर दी है कि कश्मीर में सोमवार को प्रतिबंधों में ढील दी गयी। कई स्कूलों में शिक्षक तो पढ़ाने पहुंचे लेकिन वहां ज्यादा छात्र नहीं दिखे। 

अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने श्रीनगर में 190 प्राथमिक स्कूलों को खोलने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए हैं जबकि घाटी के अधिकतर हिस्सों में सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं। लेकिन निजी स्कूल आज सोमवार को लगातार 15वें दिन भी बंद रहे क्योंकि पिछले दो दिन से यहां हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर अभिभावक सुरक्षा स्थिति को लेकर डरे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक मोबाइल नेटवर्क सही तरह से चालू नहीं हो जाता, तब तक  बच्चों को स्कूल भेजना ठीक नहीं है। 

एक अभिभावक फारूक अहमद डार ने कहा कि स्थिति इतनी ज्यादा अनिश्चित है कि अभी बच्चों को स्कूल भेजने का सवाल ही नहीं उठता और गुलज़ार अहमद ने कहा कि हमारे बच्चें घरों में स्कूल से ज्यादा सुरक्षित हैं। 

रायटर्स ने तकरीबन 2 दर्जन स्कूलों मुआयना किया। कुछ स्कूलों में बहुत कम स्टाफ आये थे। क्लास रूम पूरी तरह से खाली था। और कुछ स्कूलों के गेट पर ताले लगे हुए थे। प्रेजेंटेशन कान्वेंट हायर सेकंडरी में स्कूल के 1000 विधार्थियों में केवल एक विधार्थी स्कूल आया था। जिसे स्कूल स्टाफ ने लौटा दिया। एक स्कूल टीचर ने रायटर्स को बताया कि ऐसी स्थिति में बच्चे स्कूल में कैसे आ सकते हैं। सरकार के फैसले में ये छोटे बच्चे बेवजह शामिल किए जा रहे हैं। 

पीटीआई की सोमवार की खबर है कि पांच अगस्त से श्रीनगर के जिन इलाकों में शांति कायम रही वहां से पुलिस ने अवरोधक हटा दिए हैं।सोमवार को प्रतिबंधों में ढील के बाद से शहर में निजी वाहनों की आवाजाही बढ़ी है।

कुल मिलाकर राज्य के हालात में कुछ बदलाव तो है लेकिन घाटी का माहौल अभी भी बहुत तनावपूर्ण है। स्थानीय निवासी और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक टकराव से प्रशासन भी आशंकित हैं। प्रशासन प्रतिबंधों में वैसी ढील नहीं दे पा रहा है जैसा उसने पहले घोषणा की थी। और लोगों में भी भरोसा नहीं पैदा हो पा रहा है कि स्थिति जल्द सामान्य होगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest