लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के नेता की हत्या, समर्थकों का हंगामा, बसों में तोड़फोड़
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी (50) के घर मे मेहमान बन कर आए दो लोगों ने उनकी निर्ममता से गला रेतकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए।
भीड़भाड़ वाले नाका क्षेत्र इलाके मे दिन दिहाड़े हुए इस हत्याकांड की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जहाँ लहुलुहान हालात में कमलेश तिवारी को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेन्टर पहुंचाया गया। वहाँ मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक कमलेश तिवारी। फाइल फोटो साभार : आउटलुक
नाका क्षेत्र में दिन दिहाड़े हुई हत्या की घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर कमलेश तिवारी अपने घर में थे, तभी दो लोग उनसे मिलने आए थे। कमलेश तिवारी के घर मे काम करने वाले ब्रजराज सिंह ने घर आए दोनों अतिथियों को बैठाया। कमलेश तिवारी इन दोनों लोगों से बात कर थे। इस बीच कमलेश ने ब्रजराज को बाहर से सिगरेट मंगाने के लिए भेज दिया।
इसी बीच उनसे मिलने आए लोगों ने कथित तौर पर किसी धारदार हथियार से कमलेश के गले पर वार कर दिया। हमलावरों के हमले से कमलेश तिवारी वहीं ज़ख़्मी होकर गिर गए। हमलावर ब्रजराज के वापस आने से पहले फ़रार हो गये।
घर लौटकर बृजराज ने कमलेश तिवारी को ज़ख़्मी हालात में देखा और शोर मचाया तो घर के लोगों के अलावा पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे।
स्थानीय पुलिस के अनुसार कमलेश तिवारी की हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया कोई आपसी दुश्मनी प्रतीत हो रही है। सूत्रों ने बताया की कमलेश तिवारी की सुरक्षा में दो गनर भी तैनात थे। लेकिन जिस समय ये घटना हुई उनका एक गनर सो रहा था जबकि दूसरा छुटटी पर था।
कमलेश तिवारी, पूर्व में हिन्दू महासभा से जुड़े रहे हैं। बाद में उन्होंने अपनी
हिन्दू समाज पार्टी बना ली। उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। आपको बता दें कि वह अभी कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आये थे। उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग भी की थी।
अपने नेता की हत्या की ख़बर मिलते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र होना शुरू हो गए। इन लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस के पास लखनऊ-सीतापुर मार्ग जाम कर दिया। इसके अलावा परिवहन विभाग की बसों में तोड़फोड़ की और ज़बर्दस्ती दुकाने बंद करवाईं।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी तमाम लोग सक्रिय हो गए। कई तरह की अफवाहें भी उड़ने लगीं। हालांकि इसे नियंत्रित करने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी रखी जा रही है।
सीसीटीवी में नज़र आए इन लोगों को हत्या का आरोपी कहा जा रहा है। फोटो साभार : हिन्दुस्तान
पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमे बनाई हैं। हत्यारों की पहचान करने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच की जा रही है।बताया जा रहा है कि हत्यारे भगवा कपड़ों में आए थे। फिलहाल नाका थाना क्षेत्र के खुर्शीद बाग इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया गया है।
पुलिस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है क्योंकि लखनऊ में 21 अक्टूबर को कैंट विधानसभा में उपचुनाव भी होना है।
आपको बता दें कि लखनऊ कैंट से विधायक रहीं रीता बहुगुणा इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर इस समय केंद्र में मंत्री हैं। उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई इस प्रतिष्ठित कैंट विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। इसी के साथ यूपी की अन्य 10 सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती हरियाणा और महाराष्ट्र के साथ ही 24 अक्टूबर को होगी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।