Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

डोमिनिक रिपब्लिक : लुइस अबिनैडर बने देश के नए राष्ट्रपति

इस चुनाव में मॉडर्न रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरएम) के लुइस अबिनैडर को 52% वोट मिले हैं।
Luis Abinader

डोमिनिकन रिपब्लिक के सेंट्रल इलेक्टोरल बोर्ड (जेसीई) ने 15 जुलाई को आधिकारिक रूप से मॉडर्न रिवॉल्यूशनरी पार्टी (पीआरएम) के लुइस अबिनैडर को 5 जुलाई को देश में हुए राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के रूप में घोषित किया। निर्वाचित-राष्ट्रपति 16 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगे।

जेसीई के अंतिम परिणाम से पता चलता है कि पीआरएम और उसके सहयोगियों ने 52% वोट प्राप्त किए। सत्तारूढ़ डोमिनिकन लिबरेशन पार्टी (पीएलडी) और उसके सहयोगियों को 37.46% वोट मिले।

अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से अबिनैडर ने अपनी जीत का जश्न मनाया और COVID-19 महामारी के बीच बड़ी संख्या में बाहर निकल कर वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नागरिकों को धन्यवाद दिया और साथ ही अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति और सभी स्वच्छता नियमों को सुरक्षित और सफलतापूर्वक पालन करने के साथ आम चुनाव कराने के लिए जेसीई को धन्यवाद दिया।

अबिनैडर ने ट्वीट में लिखा, "आइए हम आशा को गले लगाते हैं, आइए हम सब मिलकर काम करें और हमारा देश न केवल संकट से उभर जाएगा बल्कि हमारे गणतंत्र का सबसे अच्छा समय अभी आने वाला है। ईश्वर डोमिनिकन रिपब्लिक पर कृपा करे! आपका बहुत-बहुत धन्यवाद"।

अबिनैडर ने अपनी जीत की घोषणा 5 जुलाई को उस समय कर दी थी जब केवल 42% वोट ही गिने गए थे।

राष्ट्रपति पद के पीएलडी उम्मीदवार गोंजालो कैस्टिलो और पीपुल्स फोर्स (एफपी) के लियोनेल फर्नांडीज क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। इन्होंने ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी और अबिनैडर की जीत को मान्यता दे दी थी। वर्तमान वामपंथी राष्ट्रपति डैनिलो मडिना ने भी नए निर्वाचित-राष्ट्रपति को बधाई दी थी।

2020-2024 की अवधि के लिए सेंट्रल अमेरिकन पार्लियामेंट (पार्लासेन) के लिए देश के नए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, 32 सीनेटर, 190 डिप्टी और 20 प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए 7.5 मिलियन से अधिक डोमिनिकन पात्र थें।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest