Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मालिक समझौते से मुकरे, मज़दूरों ने वज़ीरपुर में कारखाने पर ताला मारा

जून 29: वज़ीरपुर के इस्पात कारखाने में 6 जून से 27 तक चली हड़ताल ने कारखाना मालिकों और प्रबंधन को मजबूर कर दिया था कि वे मज़दूरों द्वारा सभी शर्तें माने और समझौते को लागू करें. लेकिन अगले ही दिन कारखाना मालिकों ने तय समझौते से मुह मोड़ लिया. नतीजतन मज़दूरों ने फैक्ट्री गेट को जाम कर दिया. बाद में 8 घंटे की लम्बी वार्ता के बाद कारखाना मालिक इस समझौते के लिए 28 जून को तैयार हो गए थे और सब को आश्वस्त किया था कि वे फैक्ट्री को चालू करेंगें और श्रम कानूनों का पालन करेंगें.

लेकिन मालिकों के मुकरने के परिणामस्वरुप मज़दूरों ने ‘गरम रोल्ला मज़दूर एकता समिति’ के नेतृत्व में फैक्ट्री गेट पर ताले मार दिए. यहाँ तक कि मज़दूर परिवारों से सम्बंधित महिलाएं और बच्चे भी ‘मज़दूर सत्याग्रह’ के लिए हज़ारों की तादाद में इकठ्ठा हो रहे हैं. समिति ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि अगर मालिक समझौते कि मुखालफ़त करते हैं तो कारखाने पर उनका कोई हक़ नहो होगा. साथ ही कारखाना मालिकों की गलती की वजह के चलते, श्रम विभाग को भी कोई हक़ नहीं है कि वे कारखाने को सील करे क्योंकि कारखाना मालिकों की गलती के लिए मज़दूरों सज़ा नहीं दी जा सकती हैं. इन हालात में, मज़दूरों के सामने कारखाने पर टाला मारने के सिवाय कोई ऑर रास्ता नहीं है. अभी मज़दूरों ने केवल कारखाने के गेट पर ही कब्ज़ा किया है कारखाने पर नहीं. लेकिन अगर मालिक लोग अपनी जिद नहीं छोड़ते हैं, तो मज़दूर खुद अपने दम पर फैक्टरी चलायेंगें और अपना कब्ज़ा जारी रखेंगें. ‘गरम रोल्ला मज़दूर एकता समिति’ से सनी ने कहा कि फैक्टरी कानून 1948 के अनुसार कारखाना मालिक और उनके प्रतिनिधि केवल कब्जेदार इसलिए कब्जेदार यह दायित्व है कि वह ठीक से श्रम कानूनों और फैक्टरी कानूनों का पालन करे. इन हालातों में अगर कब्जेदार इन कानूनों को लागू करने में असफल हो जाता है और सरकार भी इस उपक्रम को अपने दायरे में नहीं लेती है तो यह मज़दूरों की संवेधानिक और नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है कि वे उस फैक्टरी को चलायें. जहाँ तक स्वामित्व का सवाल है, मज़दूर मालिकों को कानून के हिसाब से लाभांश प्रदान करेंगें. लेकिन मालिकों कि गलती के लिए सरकार और श्रम विभाग मज़दूरों को सज़ा नहीं दे सकता है.

 

‘गरम रोल्ला मज़दूर एकता समिति’ से रघुराज ने कहा मालिकों को यह याद रखना चाहिए कि वे मज़दूरों को तालाबंदी की धमकी न दें. वज़ीरपुर पुर के मज़दूर जाग चुके हैं, और अगर कारखाना मालिक अब भी नहीं जागे तो इस औधोगिक क्षेत्र से उनके परजीवी वर्ग की प्रासंगिकता को ही समाप्त कर दिया जाएगा. समिति कि कानूनी सलाहकार, शिवानी ने कहा कि मालिक लोग ‘वेट एंड वाच’ यानी इंतज़ार करो का खेल खेल रहें हैं और अपनी दलाल यूनियन ‘इन्किलाब मज़दूर केंद्र’ के जरीय अफवाएं फैला रहे कि लम्बे इंतज़ार से मज़दूर हताश हो जायेंगें. लेकिन मज़दूर अपने आन्दोलन को एक बड़े उत्साह के साथ बड़ी ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं. शिवानी ने कहा कि जब तक मालिक फैक्टरी चलाने को तैयार नहीं होते और सरकार इसे अपने अधीन नहीं करती है, तो फैक्टरी को मज़दूरों की समिति के प्रबंधन तहत कर देना चाहिए. कारखाने को बंद करना कोई समस्या का समाधान नहीं है और मज़दूर ऐसा होने भी नहीं देंगें.

क्रान्तिकारी अभिवादन सहित

आपके सहयोग के इंतज़ार में       

रघुराज, सनी सिंह (सदस्य, प्रमुख समिति, गरम रोल्ला मज़दूर एक समिति)

शिवानी (कानूनी सलाहकार, गरम रोल्ला मज़दूर एक समिति)

 

 

डिस्क्लेमर:- उपर्युक्त लेख मे व्यक्त किए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत हैं, और आवश्यक तौर पर न्यूज़क्लिक के विचारो को नहीं दर्शाते ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest