Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नारद के बाद, हनुमान का हुआ छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रवेश


रायपुर की राज्य संचालित कुशाभाऊ ठाकरे जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन यूनिवर्सिटी में वैश्विक संस्कृति में हनुमान और आध्यात्मिक संचार: इतिहास,परंपरा और मतभेद पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित कर रहा है।
मध्यप्रदेश

नारद के बाद, पौराणिक कथाओं के देवता 'हनुमान' ने छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में अपनी जगह बना ली है। भोपाल स्थित मखनलाल चतुर्वेदी नेशनल जर्नलिज्म यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में 'नारद' के विषय में पहले से ही पढ़ाया जा रहा है, जिसमें उसे खबरें एकत्रित करने की कला में महारत हासिल करने वाला 'पहला पत्रकार' बताया गया है।

अब रायपुर के राज्य संचालित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन विश्वविद्यालय में ' वैश्विक संस्कृति में हनुमान और आध्यात्मिक संचार: इतिहास,परंपरा और मतभेद' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी आयोजित करने जा रही है। बैठक 7-8 सितंबर के लिए निर्धारित है।

विश्वविद्यालय ने हनुमान के जीवन प्रबंधन समेत 19 विषयों पर पूरी दुनिया के विद्वानों से शोधपत्र आमंत्रित किए हैं; हनुमान के आधुनिक और प्राचीन रूप; विभिन्न रामायणों में राम और हनुमान; लोक साहित्य और कहानियों में हनुमान; लोक परंपरा में राम और रामायण; सबार मंत्रों में हनुमान और इसी तरह के अन्य कई विषयों पर शोधपत्र आमंत्रित किए।

दिलचस्प बात यह है कि विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर, डॉ आशुतोष मांडवी, जो संगोष्ठी के प्रभारी हैं, उनके द्वारा पुष्टि की गई है कि विश्वविद्यालय को पूरे देश से 50-60 शोधपत्र प्राप्त हुए हैं।

मांडवी ने कहा कि, "भारत के लिए, हनुमान का चरित्र महत्वपूर्ण है। वह एक प्रबंधन गुरु और उत्कृष्ट आध्यात्मिक अध्यापक थे"। हनुमान पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित करने की आवश्यकता पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि, "उनके गुण अपनाने के योग्य हैं जिन्हें आज तक उपेक्षित किया गया है।"

विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के प्रमुख शाहिद अली ने मंडवी की टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा कि, "हम हनुमान की आचरण और उनके मूल्यों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। उनका समय प्रबंधन उत्कृष्ट था। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक बार अपने भाषण में हनुमान की प्रशंसा की है।

इस बीच, मध्य प्रदेश के सीपीआई (एम) सचिव, बादल सरोज ने सेमिनार को 'कुटिलता की ऊंचाई' कहा। सरोज ने कहा कि, “हनुमान भगवा शिक्षाविदों के लिए आदर्श है”।

उन्होंने कहा कि, "नरेंद्र मोदी ने एक बार टिप्पणी की थी कि हम सभी को हनुमान से सीखना चाहिए क्योंकि उन्होंने कभी सवाल नहीं पूछा। उन्होंने केवल वही किया जो उन्हें करने के लिए कहा गया था और वे एक अकादमिक को ऐसा ही बनाना चाहते हैं- ऐसे लोगों का एक समूह जो कभी संदेह न करे, जो कभी सवाल न करे।"

इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने कहा कि शिक्षा का भगवाकरण करना भाजपा के लिए भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा, "देश में शिक्षा का भगवाकरण निरंतर जारी है। माखानलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के बाद कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन यूनिवर्सिटी भी इस क्लब में शामिल हो गया है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "छात्रों को और अधिक पेशेवर बनाने के लिए आगे बढ़ने और पाठ्यक्रम में आधुनिक विषयों को जोड़ने की बजाय वे प्राचीन काल में भेज रहे हैं।"

कई प्रयासों के बावजूद, विश्वविद्यालय के कुलपति एम.एस. परमार की टिप्पणी नहीं मिलीI

नारद- पहले 'आदि पत्रकार है'

इस संबंध में, भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय अपने रायपुर के मुकाबले बहुत आगे रहा।नारद पहले पत्रकार
विश्वविद्यालय पहले ही अपने पाठ्यक्रम में नारद को शामिल कर चुका हैI वहाँ पढ़ाया जा रहा है कि वह 'आदि-पत्रकार’ था, उसने खबरें एकत्रित करने की कला में महारत हासिल की थी। छात्रों को उससे खोजी पत्रकारिता सीखनी चाहिए। इसी तरह, विश्वविद्यालय यह भी मानता है कि संजय पहला टीवी रिपोर्टर और एक युद्ध संवाददाता था, जिसने 'महाभारत' को कवर किया और युद्ध की एक लाइव रिपोर्ट दी थी।

यह उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में बीजेपी 15 वर्षों से सत्ता में है और दोनों राज्यों में साल के अंत तक चुनाव होने वाले हैं।

 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest