Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, एक सप्ताह के लिए बंद हुआ कैंपस

छात्र बुनियादी सुविधाओं को लेकर पिछले 48 घंटों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके मद्देनज़र प्रशासन ने विश्वविद्यालय को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दे दिया है।
law student protest

बीते दिनोंं देश भर के कई विश्वविद्यालय और संस्थानों में छात्रों का प्रशासन के प्रति आक्रोश सुर्खियों में रहा है। ताज़ा मामला हिमाचल प्रदेश की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का है। शिमला स्थित इस यूनिवर्सिटी में छात्र बुनियादी सुविधाओं को लेकर पिछले 48 घंटों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार करने के साथ ही ‘लेके रहेंगे आज़ादी’ और ‘साड्ढा हक एत्थे रख’ जैसे नारे भी लगाए।

बुधवार 18 सितंबर को जब प्रशासन के आश्वासन के बाद भी छात्रों ने अपना प्रदर्शन नहीं ख़त्म किया तो प्रशासन ने गुरूवार यानी 19 सितंबर को विश्वविद्यालय को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दे दिया है। छात्रों के अनुसार यूनिवर्सिटी प्रशासन उनके अभिभावकों को फ़ोन से संपर्क कर इसकी सूचना दे रही है।

Notice..jpg

प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में बताया कि प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अगर 20 सितंबर तक कोई छात्र हॉस्टल ख़ाली नहीं करता है तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के फ़ीस में इज़ाफ़ा करने के बावजूद हॉस्टल से लेकर अकादमिक क्षेत्र में सुविधाओं की भारी कमी है। विद्यार्थियों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी और हॉस्टल में पीने के पानी से लेकर खाने की गुणवत्ता तक से समझौता किया जा रहा है।

Shimla-Law-univeristy-Protest..jpg

न्यूज़क्लिक से बातचीत में छात्रों ने कहा कि लाखों रुपये फ़ीस देने के बावजूद उन्हें बेसिक सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। यूनिवर्सिटी में खाने-पीने से लेकर रहने तक की समस्याएं हैं। छात्रों का कहना है कि इतन बड़े परिसर में मेडिकल सुविधा तक का प्रबंध नहीं है।

हालांकि यूनिवर्सिटी की कुलपति निष्ठा जसवाल का कहना है कि छात्रों की जायज़ मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गुमराह किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर छात्रों को ग़लत जानकारी दी जा रही है।

बता दें कि बुधवार को ही छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से भी मिला था।

2019_9image_11_08_328956385student-ll.jpg

विश्वविद्यालय के छात्र रोहन सिंह ने न्यूज़क्लिक को बताया, "हम कई बार प्रशासन से खाने और पानी की शिकायत कर चुके हैं लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अभी भी प्रशासन हमें सिर्फ़ आश्वासन ही दे रहा है।"

एक अन्य छात्र श्रीकृष्नन ने कहा, "हमारे यहां कोई मेडिकल की सुविधा नहींं है, चार सौ के क़रीब छात्र-छात्राओं में से किसी को कभी कुछ हो जाए तो इसका ज़िम्मेदार कौन होगा?’

ग़ौरतलब है कि हाल ही में बनारस हिंदु विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय जैसे कई उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र आंदोलन देखने को मिले हैं। 

ज़ाहिर है, देश की शिक्षा व्यवस्था में सबकुछ ठीक नहीं है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest