Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विदेश सचिव एस जयशंकर समेत राजनाथ सिंह, सदानंद गौड़ा, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमन, रामविलास ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।
Modi

नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मोदी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस दूसरी पारी में प्रधानमंत्री मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, हर्षवर्धन ने भी मंत्रिमंडल के सहयोगी के रूप में शपथ ली है। 

शपथ लेने वालों में विदेश सचिव एस जयशंकर के अलावा अर्जुन मुंडा, रमेश पोखरियाल निशंक, सदानंद गौड़ा, थावर चंद गहलोत, अर्जुन राम मेघवाल, किरेन रिजिजू, जितेन्द्र सिंह, बाबुल सुप्रियो शामिल हैं। 

वहीं सहयोगी दलों से राम विलास पासवान, हरसिमरत कौर, रामदास अठावले ने भी शपथ ली है। बिहार में सहयोगी जदयू और अपना दल मोदी सरकार में शामिल नहीं हुई है। 
  
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण से एक दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी को पत्र लिखकर कहा कि वह खराब सेहत के चलते नई सरकार में मंत्री पद के इच्छुक नहीं हैं। वहीं गुरुवार को शपथ न लेने वाले प्रमुख नेताओं में सुषमा स्वराज, सुरेश प्रभु, वीके सिंह, महेश शर्मा, जयंत सिन्हा,जेपी नड्ढा, मेनका गांधी, राम कृपाल यादव, अश्विनी चौबे, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, मनोज सिन्हा का नाम शामिल है। 

गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ हजार मेहमान शामिल हुए। पिछली बार 2014 में मोदी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दक्षेस देशों के प्रमुखों सहित 3500 से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में शपथ दिलायी थी। 

इस बार शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस की जगह बिम्सटेक देशों बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, म्यामांर के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग ने हिस्सा लिया। वहीं, थाईलैंड के विशेष दूत जी बूनराच देश का प्रतिनिधित्व किया। 

इन नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए देश के सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों को निमंत्रण दिया गया था लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह बादल इसमें शामिल नहीं हुए। इसके अलावा विमान उतारने की इजाजत नहीं मिलने से तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाए। 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए 54 भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के चलते ममता बनर्जी ने इस समारोह में हिस्सा नहीं लिया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ से पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और शहीदों को वॉर मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि दी। मोदी की अगुआई में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटें जीतकर सत्ता में बहुमत के साथ वापसी की है। 

(समाचार एजेंसी भाषा और आईएएनएस के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest