Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आज़म के परिवार से जयंत की मुलाकात के क्या मायने निकाले जाएं?

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म खान से मुलाकात के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। एक अटकल ये है कि आज़म खान सपा छोड़ सकते हैं तो दूसरी तरफ़ यह भी कि शायद जयंत अखिलेश की तरफ़ से ही मनाने-समझाने गए हों।
आज़म के परिवार से जयंत की मुलाकात के क्या मायने निकाले जाएं?

एक ओर जहां देश सांप्रादायिक दंगों की आग में झुलस रहा है, तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राजनीति भी शांत होती नहीं दिख रही है। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बग़ावती तेवर अपनाए बैठे आज़म खान को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अब राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने उनके परिवार से मुलाकात की है।

जैसा कि सभी जानते हैं कि आज़म खान इन दिनों सीतापुर जेल में सज़ा काट रहे हैं। जिसे अनदेखा करने का आरोप लगाकर अखिलेश यादव के खिलाफ आज़म खेमा बग़ावत कर चुका है, इसी बीच जयंत चौधरी आज़म के घर रामपुर पहुंचे और उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला आज़म खान से मुलाकात की।

आज़म के परिवार से मुलाकात को जयंत चौधरी पारिवारिक बता रहे हैं, लेकिन ऐसे वक्त पर जब देश में मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई का दौर चल रहा हो, और प्रदेश का दिग्गज मुस्लिम नेता जेल में बंद हो। तब सवाल राजनीतिक ही होंगे। यही कारण है कि मुलाकात के तुंरत बाद आज़म के समाजवादी पार्टी को अलविदा कहने की अटकलों ने ज़ोर पकड़ लिया।

 

आपको बता दें कि विधानसभा में आज़म खान को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने के बाद से ही मुस्लिम समाज के लोगों से लेकर आज़म खान के करीबियों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। आज़म के मीडिया प्रभारी ने यहां तक कह दिया था कि अखिलेश को हमारे कपड़ों से बदबू आने लगी है।  

आज़म खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू के बयान के बाद से रोजाना आज़म खां के समर्थक कहीं न कहीं कोई प्रदर्शन कर रहे हैंखून से खत लिख रहे हैं और बयान जारी कर रहे हैं। ऐसे में आज़म खान के सपा का साथ छोड़ने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। इन्हीं नाज़ुक मौके पर स्वार से विधायक अब्दुल्ला आज़म खान से जयंत चौधरी ने मुलाकात की है। अब इसे बग़ावत को बढ़ाना समझा जाए या समझाना, ये समझ का विषय है।  

जयंत चौधरी ने सीधे तौर पर अखिलेश के खिलाफ कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि ‘’काफी कुछ ऐसा है जिसका सामना आज़म खान का परिवार कर रहा है। मेरी ज़िम्मेदारी थी कि मैं उनके परिवार से मिलूं। मुलाकात के दौरान परिजनों ने उम्मीद जताई कि आज़म को जल्द ज़मानत मिल जाएगी।

जयंत चौधरी से जब आज़म के रालोद में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘’मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं है’’ हालांकि इसी दौरान जयंत एक नए विकल्प के बारे में अपनी राय ज़रूर रख दी। और उन्होंने कहा कि नौजवानों को सड़क पर उतरकर महंगाई, बेरोज़गारी के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए ताकि प्रदेश को भाजपा के खिलाफ एक नया विकल्प मिल सके।

पिछले कई दिनों से आज़म खेमे की बग़ावत और जयंत का नया विकल्प वाला राग... कहीं न कहीं लोकसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी की मुश्किलें ज़रूर बढ़ा सकता है।

न्यूज़क्लिक ने जब आज़म खान के परिवार के साथ जयंत चौधरी की मुलाकात को लेकर सपा के प्रवक्ता अब्दुल हफीज़ गांधी से बातचीत की तो उन्होंने भी इस मुलाकात को पारिवारिक ही करार दिया। उन्होंने कहा कि किसी को किसी के परिवार से मिलने की पूरी आज़ादी है, जो जब चाहे मिल सकता है। वहीं आज़म खान के आरएलडी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आरएलडी अभी सपा के साथ गठबंधन का हिस्सा है, ऐसे में सिर्फ फिज़ूल की बातों को तूल दिया जा रहा है। हालांकि जब हमने सवाल किया आज़म खेमे से अखिलेश के खिलाफ बग़ावती सुर उठ रहे हैं, और पिछले दिनों अब्दुल्ला आज़म ने कुछ ट्वीट किए थे, तो उन्होंने अब्दुल्ला आज़म खान का नाम तो नहीं लिया लेकिन आज़म खान के मीडिया सलाहकार को ज़रूर इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया। इसके अलावा नए विकल्प की बात पर अब्दुल हफीज़ गांधी ने कहा कि जयंत भाजपा के विकल्प की बात कर रहे होंगे।

आपको बता दें कि हाल ही बीते उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी और रालोद ने मिलकर लड़ा था। जिसमें सपा गठबंधन की कुल 125 सीटे आई थीं। सपा के खाते में 111 और रालोद को 8 सीटों पर जीत मिली थी। जो साल 2017 के लिहाज़ से दोनों ही पार्टियों का बेहतर प्रदर्शन है। हालांकि गठबंधन की सरकार प्रदेश में बन सकी। जिसके बाद से ही समाजवादी पार्टी में टूट की लगातार ख़बरे सामने आ रही हैं। पहले अखिलेश के चाचा शिवपाल की नाराज़गी और अब आज़म खान के परिवार की बगावत। ये कहना ग़लत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में प्रदेश के भीतर बड़े राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

आपको बता दें कि आज़म के परिवार से मुलाकात के बाद जयंत ने सांप्रादायिक उन्माद को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सबका उद्देश्य लोकतंत्र को बचाए रखना है। बुलडोजर के इस्तेमाल पर जयंत ने कहा कि यह गैरकानूनी और असंवैधानिक है। जब तक कानून किसी को दोषी सिद्ध नहीं कर देताइस तरह की कार्रवाई को संवैधानिक नहीं कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-- https://hindi.newsclick.in/AZAM-KHAN-CAN-QUIT-SAMAJWADI-PARTY

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest