Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यमन में मानवाधिकारों के उल्लंघन का बचाव सामान्य हैः यूएन रिपोर्ट

यमन पर ग्रुप ऑफ एमिनेंट इंटरनेशनल एंड रिज़नल एक्सपर्ट की तीसरी रिपोर्ट औपचारिक रूप से मंगलवार को मानवाधिकार परिषद को प्रस्तुत की गई।
यमन

यमन पर ग्रुप ऑफ एमिनेंट इंटरनेशनल एंड रिज़नल एक्सपर्ट की तीसरी रिपोर्ट औपचारिक रूप से मंगलवार 29 सितंबर को मानवाधिकार परिषद को प्रस्तुत की गई। इस रिपोर्ट में यमन में निरंतर हवाई हमले, बाल सैनिकों की भर्ती, ग़ैरक़ानूनी हत्या, यौन शोषण, यातनाएं व अन्य मामलों सहित मानव अधिकारों और अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के उल्लंघन के कई मामलों के विवरण पर प्रकाश डाला गया है।

"यमन: ए पैंडेमिक ऑफ इम्युनिटी इन ए टॉर्चर लैंड" के शीर्षक वाला ये रिपोर्ट 9 सितंबर 2020 को जारी किया गया था। इस रिपोर्ट में जुलाई 2019 से जून 2020 के बीच की अवधि में हुई घटनाओं को शामिल किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यमन में मानवाधिकार और अंतर्राष्ट्रीय क़ानून उल्लंघन की घटनाएं वार क्राइम की हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार दशकों तक चले युद्ध में शामिल सभी पक्ष इन उल्लंघनों के लिए ज़िम्मेदार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब्दराब्बुह मंसूर हादी के अधीन यमन की निर्वासित सरकार के प्रति निष्ठावान सैनिक और इसके सऊदी अरब और यूएई जैसे अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के नेतृत्व में यमन में नियमित रूप से वार क्राइम में लिप्त रही है। यह इसी तरह के उल्लंघन के लिए हाउथी विद्रोही सैनिकों को भी दोषी ठहराता है।

ये रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को यमन की स्थिति को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में पेश करने और इसके द्वारा प्रतिबंधित व्यक्तियों की सूची का विस्तार करने की मांग करता है। ये रिपोर्ट यमन में एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय तंत्र के गठन के लिए भी कहता है। यह यमन में युद्ध के दौरान किए गए अंतर्राष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए एक विशेष अदालत के गठन की भी सिफारिश करता है।

यमन में युद्ध की शुरुआत सऊदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन ने साल 2015 में हादी के नेतृत्व वाली सरकार के पक्ष में सैन्य हस्तक्षेप करने के बाद हुई जिसे हाउथिस मिलिशिया के नेतृत्व वाले विद्रोहियों द्वारा भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन में लिप्त होने के आरोप में हटा दिया गया था। इस युद्ध में हज़ारों लोग मारे गए। देश के सऊदी नेतृत्व वाली भूमि, समुद्र और वायु में नाकेबंदी के चलते देश में खाद्य पदार्थों और दवा सहित आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हुई है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इसके चलते भुखमरी जैसा "सबसे बड़ा मानवीय संकट" पैदा हुआ और इसने मौत के कगार पर लाखों यमनियों को धकेल दिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा करने और संयुक्त राष्ट्र की अपील के बावजूद सऊदी के नेतृत्व वाला गठबंधन अमेरिकी समर्थन के साथ हाउथी सरकार के ख़िलाफ़ अपना हवाई हमला और ज़मीनी अपराध जारी रखे हुए है। हाउथी सरकार का राजधानी सना और देश के अन्य उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों पर नियंत्रण है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest