पश्चिमी उत्तर प्रदेश :किसानों के गुस्से से डरकर ,डीजे और ठुमकों पर उतरी भाजपा
किसानों का कहना हैं कि मोदी सरकार ने उनका कर्ज़ा माफ़ नहीं किया। महिलाओं का कहना हैं कि उन्हें गैस सिलिंडर तो जरूर मिले पर चुनाव से ठीक 15 दिन पहले।
जनता की नब्ज़ के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली और बागपत जिले से रिपोर्टिंग कर रही है। यहां के किसानों का कहना हैं कि मोदी सरकार ने उनका कर्ज़ा माफ़ नहीं किया।महिलाओं का कहना हैं कि उन्हें गैस सिलिंडर तो जरूर मिले पर चुनाव से ठीक 15 दिन पहले। लोगों में मीडिया के प्रति भी काफी गुस्सा नज़र आया उनका कहना है कि मीडिया (मैन स्ट्रीम मीडिया ) उनके कोई मुद्दे नहीं उठा रही है। आइए देखते है पूरी ग्राउंड रिपोर्ट।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।