Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एंटी-सिमिटिक बताने पर बीडीएस ने कहा शांतिपूर्ण आंदोलन की जीत होगी

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूएस सेक्रेट्री ऑफ स्टेट माइक पोम्पिओ ने कहा कि उनकी सरकार बीडीएस मूवमेंट को एंटी- सिमेटिक करार देगी और उन संगठनों से फंड वापस लेगी जो इसका हिस्सा हैं।
एंटी-सिमिटिक बताने पर बीडीएस ने कहा शांतिपूर्ण आंदोलन की जीत होगी

पैलेस्टिनियन बायकॉट, डाइवेस्टमेंट, सैंक्शन (बीडीएस) मूवमेंट ने सेक्रेट्री ऑफ स्टेट माइक पोम्पिओ के उस बयान की आलोचना की जिसमें कहा गया है कि अमेरिका इस मूवमेंट को एंटी-सिमिटीक (यहूदी-विरोधी) करार देगा। एक बयान में पैलेस्टिनियन बीडीएस राष्ट्रीय समिति (बीएनसी) ने कहा कि "शांतिपूर्ण बीडीएस आंदोलन अतिदक्षिणपंथी ट्रम्प-नेतन्याहू गठबंधन पर जीत हासिल करेगा।"

पोम्पिओ ने गुरुवार 19 नवंबर को इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

अंतर्राष्ट्रीय बीडीएस मूवमेंट वर्ष 2005 में इज़रायल को अपने क़ब्ज़े को ख़त्म करने और फिलिस्तीनी मानव, नागरिक और राजनीतिक अधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए शांतिपूर्ण आर्थिक और सांस्कृतिक बहिष्कार की कार्रवाइयों को करने के साथ-साथ फिलिस्तीनी शरणार्थियों के वापसी का उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त अधिकार देने के लिए शुरू किया गया था। ये अभियान दक्षिण अफ्रीका की नस्लभेद सरकार के ख़िलाफ़ वैश्विक अभियान से प्रेरित था। इज़रायल के क़ब्ज़े में अत्याचारों और इसके समर्थन में संगठनों और वैश्विक कॉर्पोरेशनों की मिलीभगत को उजागर करने में बीडीएस मूवमेंट महत्वपूर्ण रहा है।

हालांकि, पोम्पिओ के अनुसार, अमेरिका "वैश्विक इज़रायल-विरोधी बीडीएस अभियान को एंटी- सिमिटिक के रूप में मानेगा... हम अन्य सभी देशों के साथ खड़े होना चाहते हैं जो बीडीएस मूवमेंट को कैंसर के लिए पहचानते हैं जो ये है।" उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका तुरंत उन संगठनों की पहचान करना शुरू करेगा जो बीडीएस मूवमेंट में भाग लेते हैं या उनका समर्थन करते हैं और उनसे किसी भी अमेरिकी सरकार की वित्तीय सहायता वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

बीडीएस की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में बीएनसी ने कहा, "यह काफी विडंबनापूर्ण है कि इज़रायल की नस्लभेद वाली सरकार द्वारा प्रेरित ट्रम्प प्रशासन अमेरिका में और दुनिया भर में सफेद वर्चस्व और एंटी-सिमिटिज्म को सक्षम और सामान्य करने के लिए जारी रखे हुए है और इसी तरह अग्रणी फिलिस्तीन के नेतृत्व वाले ह्यूमन राइट्स मूवमेंट और दुनिया भर के इसके लाखों समर्थकों वाले बीडीएस को एंटी-सिमिटिक के रुप बदनाम कर रहा है। बीडीएस ने सैद्धांतिक रूप से लगातार यहूदी-विरोधी भेदभाव सहित नस्लभेद के सभी रूपों को खारिज किया है।” इसने दुनिया भर में बीडीएस का समर्थन करने वाले और फिलिस्तीनी अधिकारों की वकालत करने वाले दुनिया भर के हजारों मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार संगठनों पर इन दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक, फासीवादी हमलों का विरोध करने का संकल्प लिया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest