Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थान चुनावों से पहले जनता ने सरकार से पूछे तीखे सवाल

अभियान के आयोजकों का कहना है कि यह राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सरकार से सवाल पूछने, उनके वादों की असलियत ज़ाहिर करने और जनता के मुद्दों को सुलझाने के लिए राजनीतिक पार्टियों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है।
protest

15 अक्टूबर से जयपुर के शहीद स्मारक पर सूचना एवं अधिकार अभियान के बैनर तले जन सुनवाई और विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन का नाम  "जन निगरानी अभियान" हैI इसमें राजस्थान के विभिन्न ज़िलों से आये  करीब 200 लोग शामिल हुए हैं। अभियान के आयोजकों का कहना है कि यह राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सरकार से सवाल पूछने, उनके वादों की असलियत ज़ाहिर करने और जनता के मुद्दों को सुलझाने के लिए राजनीतिक पार्टियों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। यहाँ हर रोज़ जनता के एक मुद्दे पर बात होती है, उसके बारे में तथ्यों को रखा जाता है और सरकार को उस मुद्दे पर ज्ञापन दिया जाता है। अभियान के आयोजकों में से एक निखिल डे का कहना है कि "इसी तरह जन आंदोलनों के ज़रिये सूचना के अधिकार और नरेगा कानून पास किये गए थे"। 

प्रदर्शन के पहले दिन इस पहल के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अभियान के तीन हिस्से हैं एक हिस्सा है 'इलेक्शन वॉच' जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जायेगा कि चुनावों के दौरान धाँधली न हो। दूसरा हिस्सा है ''प्रशासन वॉच'' जिसमें देखा जायेगा कि चुनावों के दौरान भी प्रशासन अपना काम ढंग से करेंगे। साथ ही तीसरा हिस्सा है "मैनिफेस्टो वॉच" जिसके तहत पार्टियों के घोषण पत्र पर नज़र रखी जाएगी। इसके पहले दिन मौजूदा सरकार के कितने विधायकों ने कितने दिन काम किया और क्या-क्या वादे किये थे और असल में कितने पूरे किये इसपर भी बात हुई। 

प्रदर्शन के दूसरे दिन यानि 16 अक्टूबर को महिला मुद्दों पर बात हुई। राजस्थान में लिंग अनुपात की स्थिति बहुत ख़राब है।2011 सेन्सस 
के मुताबिक राजस्थान के शहरों में प्रति 1,000 लड़कों पर सिर्फ 914 लड़कियां हैं और गाँवों में प्रति हज़ार यह आँकड़ा 933 है। इस मामले में राजस्थान आज भी सबसे पिछड़े प्रदेशों में एक है। इस मुद्दे के आलावा महिलाओं की निरक्षरता, मृत्यु दर ,शराब बंद जैसे दूसरे मुद्दों पर बात हुई। 

तीसरे दिन मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर बात हुई। केंद्र और राजस्थान दोनों में बीजेपी की सरकार आने के बाद से ही प्रदेश गाय के नाम पर हो रही मॉब लिंचिंग का गढ़ बन गया है। एमनेस्टी इंटरनेशल की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान 'हेट क्राइम्स' या धर्म के नाम पर हत्यायों के मामले में तीसरे नंबर का राज्य बन गया है। 2016 में ऐसी 10 सांप्रदायिक घटनाएँ हुईं , 2017 में 18 और 2018 में अब तक 8 मामले सामने आये हैं। पहलू खान, अफ़राज़ुल खान, अहमद खान, उमर मोहम्मद और ज़फर हुसैन की हत्याओं के मामले में अब तक न्याय दूर की कौड़ी लग रही है। ज़्यादातर मामलों में पीड़ितों को ही गुनहगार साबित करने का प्रयास हो रहा है। जन सुनवाई में बताया गया कि किसी भी मामले में धारा 153(A) जो कि एक गैरज़मानती धारा है और जिसमें सज़ा मिल सकती है, के तहत मामला दर्ज़ ही नहीं किया गया। 

चौथे दिन सिलिकोसिस से पीड़ित मज़दूरों ने अपनी बात रखी। राजस्थान में 15,000 से ज्यादा माज़दूरों को सिलिकोसिस की बिमारी है ज़िसमे से 200 से ज्यादा लोगों ने अपनी ज़िन्दगी खो दी है | सिलिकोसिस पीडित सही ढंग से इलाज और इससे बचने के तरीकों को मज़दूरों तक ले जाने की माँग कर रहे हैं। कुछ समय पहले भी मज़दूर किसान शक्ति संगठन से इसी मुद्दे पर जयपुर में प्रदर्शन किया था। 

इसी तरह बाद के दिनों में सरकार की जवाबदेही की ज़रुरत को नाटकों, गानों और विभिन्न प्रस्तुतियों के ज़रिये बताया गया। यहाँ मनरेगा के तहत काम न मिलने, उज्ज्वला योजना और भामाशाह योजना के खस्ता हाल की भी बात हुई। 

इसी मुहीम में  21 अक्टूबर को अज़ीम प्रेम जी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अमित ने राज्य में बेरोज़गारी की स्थिति पर बात रखी। हाल ही में अज़ीम प्रेम जी ने बेरोज़गारी पर एक रिपोर्ट निकाली है। इसमें बताया गया है कि राजस्थान की बेरोज़गारी दर राष्ट्रीय औसत से ज़्यादा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जहाँ राष्ट्रीय बेरोज़गारी दर 5.6 % है वहीं राजस्थान में यह दर 7.7 % है। बताया जा रहा है कि यह दर पहले 3.3% थी। जहाँ महिलाओं की राष्ट्रीय बेरोज़गारी दर 13.6% है वहीं राजस्थान में यह दर 36.7% है। राज्य में 20 से 24 साल की महिलाओं में बेरोज़गारी दर 94% है और इसी आयु के पुरुषों की बेरोज़गारी दर 35% है। यहाँ याद रखना होगा कि राजस्थान सरकार ने हर साल 15 लाख रोज़गार पैदा करने का वादा किया था। 

आज यानि 23 अक्टूबर को स्वराज अभ्यान के नेता योगेंद्र यादव ने इस प्रदर्शन में किसानों के मुद्दे पर अपनी बात रखी। राज्य ने पिछले कुछ समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य, क़र्ज़ माफ़ी, पेंशन और स्वास्थ सेवाओं जैसे मुद्दों पर किसान आंदोलन देखे हैं। इन्ही मुद्दों पर आज योगेंद्र यादव ने भी अपनी बात रखी। 

अभियान के आयोजकों का कहना है कि इस प्रदर्शन का समापन 30 अक्टूबर को होगा। इस दिन जनता के मुद्दे सुनने और अपनी बात रखने राज्य के विभिन्न दलों के लोग आएंगे। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest