रसोई गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, बिगड़ेगा घर का बजट
![सांकेतिक तस्वीर](/sites/default/files/styles/responsive_885/public/2019-05/LPG.jpg?itok=lGLvgckD)
रसोई गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं जिससे आम लोगों के घर का बजट बिगड़ जाएगा। पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब छह रुपये महंगा हो गया है, वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में भी थोड़ी वृद्धि की गई है।
सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली और चेन्नई में 28 पैसे, जबकि कोलकाता और मुंबई में 29 पैसे प्रति सिलेंडर बढ़ गई है।
नई दर एक मई से लागू है। सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम दिल्ली में 496.14 रुपये, कोलकाता में 499.29 रुपये, मुंबई में 493.86 रुपये और चेन्नई में 484.02 रुपये हो गया है।
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का भाव छह रुपये की वृद्धि के साथ दिल्ली में 712.50 रुपये, कोलकाता में 738.50 रुपये, मुंबई में 684.50 रुपये और चेन्नई में 728 रुपये हो गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल फरवरी में गैस के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। उस समय सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2 रुपये 8 पैसे और गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर एक साथ 42 रुपये 50 पैसे महंगा हुआ था।
उधर फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं, लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चुनाव ख़त्म होते ही इनमें भारी वृद्धि देखने को मिल सकती है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले विधानसभा चुनावों खासकर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे गए लेकिन चुनाव ख़त्म होते ही उनमें उछाल देखने को मिला। इसकी आशंका इसलिए भी है क्योंकि अमेरिका ने फैसला लिया है कि भारत समेत पांच प्रमुख देशों को अब ईरान से तेल आयात करने की छूट नहीं मिलेगी। इस ऐलान के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में जोरदार उछाल आया है। समझा जा रहा है कि भारत ने अमेरिका की ये शर्त लगभग मान भी ली है। मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि सरकार ने कहा है कि उसने तेल की आपूर्ति के लिए "वैकल्पिक स्रोतों" की व्यवस्था की है। अगर वास्तव में भारत ईरान से तेल आयात रोकता है तो देशवासियों की इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। क्योंकि ईरान काफी रियायती शर्तों पर भारत को तेल की आपूर्ति करता रहा है।
(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)
इसे भी पढ़ें : ईरान से तेल आयात पर अमेरिकी छूट समाप्त होने से भारत को बड़ा नुकसान!
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।