NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu
image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
रविदास मंदिर : केंद्र सरकार के प्रस्ताव से सहमत नहीं मंदिर समिति, कहा- हमें हमारा पूरा हक़ चाहिए
मंदिर ट्रस्ट समिति के सहकोषाध्यक्ष रमेश ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में कहा कि हम सरकार के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं। हमें मंदिर परिसर की पूरी जमीन चाहिए। उधर, भीम आर्मी भी इस पर राज़ी नहीं है। इस बीच ख़बर है कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की ज़मानत के आदेश जारी हो गए हैं।
सोनिया यादव
19 Oct 2019
ravidas mandir

पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में रहे संत रविदास मंदिर मामले में शुक्रवार 18 अक्तूबर को केंद्र सरकार एक नए समाधान के साथ सामने आई। मंदिर संबंधित पुनर्निर्माण याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता और श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए सरकार तुगलकाबाद में उसी जगह पर जहां मंदिर स्थित था, 200 वर्ग मीटर की जमीन कुछ शर्तों के साथ मंदिर निर्माण के लिए देने को तैयार है।

हालांकि मंदिर समिति और दलित समुदाय सरकार के इस प्रस्ताव से संतुष्ट नहीं है। रविदास समाज के लोगों का कहना है कि हमें हमारा पूरा हक़ चाहिए, किसी की भीख नहीं चाहिए। सरकार हमारी आस्था का मजाक बना रही है, ये हमें स्वीकार नहीं है।

मंदिर ट्रस्ट समिति के सहकोषाध्यक्ष रमेश ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में कहा कि हम सरकार के इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं। हमें मंदिर परिसर की पूरी जमीन चाहिए। सरकार हमें गुमराह नहीं कर सकती। अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती तो हम फिर से संघर्ष और आंदोलन करेंगे।

इसे भी पढ़े:संत रविदास मंदिर पर बवाल का ज़िम्मेदार कौन?

ये पूछे जाने पर की समिति कितनी जमीन की मांग करती है, रमेश का कहना है, ‘रविदास मंदिर परिसर की जमीन लगभग 10326 वर्ग मीटर है और इस पूरी जमीन पर पहले की तरह ही भव्य मंदिर का पुनर्निर्माण होना चाहिए'।

खबरों के अनुसार कागज़ों की मानें तो 11293 वर्ग मीटर के क्षेत्र में संत रविदास का मंदिर स्थित था। जिसके कॉम्प्लेक्स में 20 कमरे और एक बड़ा हॉल था। लेकिन ज़मीन के दावों के तथ्य अलग-अलग हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता और भीम आर्मी प्रमुख के वकील महमूद प्राचा ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में कहा, ‘सिकंदर लोदी ने 100 एकड़ जमीन (4,04,686 वर्ग मीटर) मंदिर निर्माण के लिए दी थी। जिसके हमारे पास साक्ष्य मौजूद हैं। हम जमीन भीख में नहीं मांग रहे, सरकार मात्र 200 वर्ग मीटर जमीन देकर हम पर एहसान जताने की कोशिश कर रही है। ये हमें मंजूर नहीं है।'

सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से पेश हुए अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कोर्ट को बताया कि जिन पांच याचिकाकर्ता ने मंदिर के विध्वंस के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था, उनमें से सरकार के प्रस्ताव पर केवल दो ही सहमत हैं। इसपर जस्टिस अरुण मिश्रा और एस रविंद्र भट्ट की पीठ ने कहा कि कोर्ट असहमत याचिकाकर्ताओं की आपत्तियों को सुनने के बाद आदेश पारित करेगा।

फिलहाल कोर्ट ने अटार्नी जनरल के प्रस्ताव को दर्ज कर लिया है और मंदिर के निर्माण की मांग कर रहे पक्षकारों से कहा कि यदि उन्हें कोई आपत्ति है तो वे सोमवार 21 अक्तूबर तक इसे दर्ज कराएं। मामले की अगली सुनवाई भी सोमवार को ही प्रस्तावित है।

अब तक क्या-क्या हुआ?

ग़ौरतलब है कि 10 अगस्त, 2019 को दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए द्वारा गुरु रविदास मंदिर गिरा दिया गया था, जिसका असर दिल्ली से लेकर पंजाब तक देखने को मिला है। मंदिर गिराने के विरोध में 13 अगस्त को पंजाब बंद रहा तो वहीं 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली की सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इस मुद्दे पर राजनीतिक रूप से या प्रदर्शनों के दौरान क़ानून व्यवस्था संबंधी कोई स्थिति उत्पन्न न हो।

इसे भी पढ़े:रविदास मंदिर गिराए जाने के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर उतरा दलित समुदाय  

21 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल दलित जन सैलाब देखने को मिला। नीली टोपी पहने और झंडे लिए प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर भवन से रामलीला मैदान तक मार्च किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच झड़प की ख़बरें भी आईं, जिसके बाद क़रीब 96 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर दंगा फैलाने, सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आगजनी करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप है।

इस संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा ने बताया कि सभी गिरफ्तार भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को ज़मानत मिल गई है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की भी 18 अक्तूबर को ज़मानत अर्जी स्वीकार कर ली गई। जिसके बाद आज 19 अक्तूबर को चंद्रशेखर के ज़मानत के आदेश जारी हो गए हैं।

बता दें कि दो पूर्व सांसदों-अशोक तंवर और प्रदीप जैन आदित्य द्वारा 27 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में मंदिर पुनर्निर्माण की याचिका दायर गई थी। याचिका में उन्होंने अपने पूजा के अधिकार को लागू करने की अनुमति मांगी थी।

इसे भी पढ़े:रविदास मंदिर : सुप्रीम कोर्ट के प्रस्ताव से सहमत नहीं दलित समुदाय, कहा- आस्था नहीं, हक़ का मामला

4अक्टूबर को मंदिर संबंधित पुनर्निर्माण याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील विकास सिंह ने दलील दी कि मामला मंदिर में पूजा के अधिकार का है। तब बेंच ने कहा कि हम लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन कानून का पालन तो करना ही होगा। पीठ ने इस प्रकरण से जुड़े पक्षकारों से कहा था कि वे वैकल्पिक स्थान के बारे में ऐसा समाधान निकालें जो सभी के लिए ठीक हो। इस मामले में बेहतर उपाय के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। अदालत ने याचिकाकर्ताओं से कहा है कि वह अटॉर्नी जनरल से बात करें और समस्या के समाधान लेकर सामने आएं।

हालांकि भीम आर्मी सरकार के इस समाधान के फैसले से सहमत नहीं है। भीम आर्मी का कहना है कि हम भव्य मंदिर का निर्माण चाहते हैं और इसके लिए पूरी जमीन जो पहले मंदिर परिसर की थी, वो मिलनी चाहिए।

भीम आर्मी के सदस्य नंदु गौतम ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में कहा, "मंदिर वहीं बनेगा और पूरी जमीन पर बनेगा, यही हमारा संघर्ष है। ये मामला हमारी सच्चाई, आस्था और सम्मान से जुड़ा है। हमें किसी सरकार का एहसान नहीं चाहिए। तुगलकाबाद का स्थान पवित्र है, क्योंकि जब गुरु रविदास बनारस से पंजाब की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने इस स्थान पर आराम किया था। हमारी मांग है कि मंदिर का पुनर्निमाण वहीं उसी स्थान पर हो और हमें पूरा हक मिले। अगर ऐसा नहीं हुआ तो, फिर से आंदोलन होगा।"

Guru Ravidas temple
Ravidas trust
Dalit atrocities
bheem army
Ravidas Temple Demolition
Ravidas community

Trending

किसान आंदोलन : सरकार का प्रस्ताव किया ख़ारिज़, 26 जनवरी को रिंग रोड पर होगा ट्रैक्टर मार्च
मध्यप्रदेश: महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध का लगातार बढ़ता ग्राफ़, बीस दिन में बलात्कार की पांच घटनाएं!
क्या राष्ट्रपति बाइडेन बदलेंगे अमेरिका की विदेश नीति?
परंजॉय के लेख पढ़िए, तब आप कहेंगे कि मुक़दमा तो अडानी ग्रुप पर होना चाहिए!
श्रम संहिताओं के क्रियान्वयन पर रोक की मांग, ट्रैक्टर परेड और अन्य
ग्राउंड रिपोर्ट: "अगर सरकार 2024 तक कृषि क़ानूनों को निलंबित कर देती है तो हमें कोई समस्या नहीं है।"

Related Stories

न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
दिल्ली : डीडीए ने रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण को दी मंज़ूरी
13 January 2021
भीमा कोरेगांव : भुला दी गई दलित युवा की मौत
वर्षा तोरगालकर 
भीमा कोरेगांव : भुला दी गई दलित युवा की मौत
03 January 2021
पुणे : “मेरा 21 साल का बेटा, जो एक निर्माण स्थल पर 500 रुपये (रोज) कमाता था, उसकी जल्दी  शादी होने वाली थी, जमानत पर छूटने के 15 र
सोनिया यादव
यूपी: बेहतर कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर उठते सवाल!, दलित-नाबालिग बहनों का शव तालाब में मिला
18 November 2020
उत्तर प्र

Pagination

  • Next page ››

बाकी खबरें

  • किसान आंदोलन
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    किसान आंदोलन : सरकार का प्रस्ताव किया ख़ारिज़, 26 जनवरी को रिंग रोड पर होगा ट्रैक्टर मार्च
    21 Jan 2021
    “हमारी केवल एक ही मांग है जिसके लिए हम आंदोलन कर रहे हैं वो है तीनों कानूनों की वापसी। इससे कम कुछ मंज़ूर नहीं, कल की वार्ता में हम यह सरकार को बता देंगे।”
  • भारतीय सीरम संस्थान के परिसर में आग लगी, पांच जले हुए शव मिले
    भाषा
    भारतीय सीरम संस्थान के परिसर में आग लगी, पांच जले हुए शव मिले
    21 Jan 2021
    सूत्रों ने कहा कि जिस भवन में आग लगी वह सीरम केन्द्र के निर्माणाधीन स्थल का हिस्सा है और कोविशील्ड निर्माण इकाई से एक किमी दूर है, इसलिए आग लगने से कोविशील्ड टीके के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा है।
  • क्या राष्ट्रपति बाइडेन बदलेंगे अमेरिका की विदेश नीति?
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या राष्ट्रपति बाइडेन बदलेंगे अमेरिका की विदेश नीति?
    21 Jan 2021
    अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन ने 20 जनवरी को शपथ ली। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या बाइडेन के आने के बाद पश्चिमी एशिया के मद्देनज़र अमेरिका की विदेश नीति में कुछ बदलाव आयेंगे? इस…
  • झारखंड और बिहार में वाम दलों की अगुवाई में कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए जारी है दमदार संघर्ष!
    अनिल अंशुमन
    झारखंड और बिहार में वाम दलों की अगुवाई में कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए जारी है दमदार संघर्ष!
    21 Jan 2021
    काले कृषि क़ानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 21 जनवरी को झारखंड की राजधानी रांची में भाकपा माले व अन्य वामपंथी दल, किसान संगठन व सामाजिक जन संगठनों द्वारा राजभवन के समक्ष 10 दिवसीय प्रतिवाद विशाल…
  • SFI
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली : विश्वविद्यालयों को खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में  लिया
    21 Jan 2021
    दस महीने से अधिक समय तक कैंपस बंद रख कर छात्रों के प्रति सरकार की अनदेखी के खिलाफ एसएफआई का  शिक्षा मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन था, जहां से प्रदर्शनकारियो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें