Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कटाक्ष: सीएम वही जो पीएम मन भाए

दिल्ली का दरबार आख़िर, सुल्तान का दरबार है। लखनऊ की गद्दी कितनी ही बड़ी हो जाए, रहेगी तो सामंत की गद्दी ही। उस पर गद्दी भी सुल्तान की बख़्शी हुई।
कटाक्ष: सीएम वही जो पीएम मन भाए
तस्वीर, केवल प्रतीकात्मक प्रयोग के लिए। साभार

भाई विरोधी भी हद करते हैं। मोदी जी कुछ भी करें, ये शिकायत जरूर करेंगे। भला बताइए, योगी जी को दिल्ली दरबार में हाजिरी के लिए बुलाए जाने में, क्या किसी भी तरह से इनका शिकायत करना बनता है?

दिल्ली का दरबार आखिर, सुल्तान का दरबार है। लखनऊ की गद्दी कितनी ही बड़ी हो जाए, रहेगी तो सामंत की गद्दी ही। उस पर गद्दी भी सुल्तान की बख्शी हुई। मौके-मौके पर अपनी वफादारी का यकीन दिलाने के लिए सुल्तान के दरबार में हाजिरी तो बनती ही है; और कुछ नहीं तो इसका यकीन दिलाने के लिए कि बगावत की खबरें झूठी हैं, सुल्तान, सामंत की नजर में अब भी सुल्तान है।

यानी बिल्कुल वही हो रहा है जो सत्तर साल की छोड़िए, सदियों से होता आया है और इस देश में ही नहीं, दुनिया भर में होता आया है। फिर वैसे भी यह तो सिर्फ मोदी जी और योगी जी के बीच का और केसरिया कुनबे का अंदरूनी मामला है। पर विरोधियों को इसमें भी शिकायत है; खुद इनके कहे के मुताबिक सुल्तानों/ बादशाहों की सेकुलर परंपरा का मोदी जी पालन करें तो इन्हें उसमें भी शिकायत है। यही है कि इनके सेकुलरिज्म की असलियत!

और मोदी जी के विरोधियों का डेमोक्रेसी की बात करने का तो खैर मुंह ही नहीं है। मोदी जी को जनता ने अभूतपूर्व समर्थन देकर चुना है कि नहीं? दूसरी बार, पहली बार से भी बड़े ऐतिहासिक समर्थन से चुना है। मोदी जी जो कहें, करें या नहीं भी करें, सब डैमोक्रेसी हुआ कि नहीं! फिर क्या जो पीएम साक्षात डैमोक्रेसी हो, डैमोक्रेसी में इतनी सी मांग भी नहीं कर सकता कि सीएम वही जो पीएम मन भाए। और मन भाए से मतलब सिर्फ एक बार मन भाए नहीं कि एक बार मन की हो गयी, बस। यह डैमोक्रेसी है कोई शादी नहीं कि एक बार हो गयी तो हो गयी, फिर दुल्हन मन भाए या काटखाने को आए। सीएम वही जो पीएम मन भाए और हर मौके पर और हर बार, रिझाकर दिखाए। वर्ना उत्तराखंड वाले पुराने रावत जी की तरह, किन्हीं नये रावत जी के लिए कुर्सी खाली कर जाए। और मनभाते सीएम का तकाजा करने वाले पीएम को पॉलिटिक्स कोई नहीं सिखाए। जो पार्टी हर जगह चाहे डबल इंजन की सरकार, पीएम की मनभाते सीएम की डिमांड से कैसे करे इंकार। ऐसे डबल इंजन से क्या फायदा, जिसमें इंजन तो दो हों ही, पर ड्राइवर भी दो हों। इंजन डबल चाहिए, पर ड्राइवर तो सिंगल ही बहुत है।

फिर ये तो पूरा हंगामा ही बेबात का है। योगी जी को न किसी ने सम्मन भेजकर दिल्ली बुलाया था और न कोई उन्हें लेकर आया था। उन्हें तो बस दिल्ली के शिष्टाचार ने बुलाया था। और योगी जी ने भी शिष्टाचार निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आते ही गृहमंत्री से शिष्टाचार भेंट। फिर पीएम जी से शिष्टाचार भेंट। पार्टी अध्यक्ष से भी शिष्टाचार भेंट। और तो और लगे हाथों राष्ट्रपति जी से भी शिष्टाचार भेंट कर गए। और राष्ट्रपति को छोड़कर बाकी तीनों से मार्गदर्शन ले गए, सो ऊपर से। रिटर्न गिफ्ट में दिल्ली की सल्तनत को प्रवासी मजदूरों के संकट के समाधान का नायाब ज्ञान दे गए। यानी बेचारे ने पूरे दो दिन शिष्टाचार ही शिष्टाचार किया। न किसी को ठोकने का फरमान और न किसी को ठीक करने का एलान। बदनाम करने के लिए, किसी के खिलाफ मुकद्दमा वगैरह भी नहीं; बस शिष्टाचार ही शिष्टाचार और पोथी भर ज्ञानदान भी। फिर किस बिनाह पर लोग इसकी अफवाहें फैला रहे हैं कि दिल्ली से योगी जी नकेल डलवा कर गए हैं। माना कि एकदम ताजा-ताजा केसरिया हुए जितिन प्रसाद से हुई सो शिष्टाचार भेंट नहीं थी और अनुप्रिया पटेल से हुई सो मनचाही भेंट नहीं थी; मगर भेंट ही तो थी। भेंट में बात निकली है, तो सरकार में जगह बनने तक जा ही सकती है। लेकिन, इसका किसी नकेल-वकेल से क्या लेना है?

योगी जी जल्दी ही साफ कर देंगे, नो नकेल, ओन्ली मार्गदर्शन। गद्दी बचनी चाहिए, मार्गदर्शन किसी योगी को भी नहीं काटता है।

वैसे योगी जी भी कोई दिल्ली के मार्गदर्शन के ही भरोसे नहीं बैठे हैं। कोरोना-वोरोना के आंकड़ों को तो उन्होंने ठोक-पीटकर ऐसा सीधा कर दिया कि मोदी जी-शाह जी भी क्या करेंगे? बिहार-महाराष्ट्र वगैरह की तरह, मौतों के आंकड़े में सुधार का कोई चांस ही नहीं। उल्टे गंगा के किनारे में रेत में सोए मुर्दों की रामनामी चादरें भी गायब यानी बहती लाशों के साथ-साथ गड़ी हुई लाशें भी गायब। अब आंकड़ों में अगर कोई सुधार हुआ भी तो, मौतों का आंकड़ा घटाया जाए तो घटाया जाए, बढ़ाया हर्गिज नहीं जा सकता। आक्सीजन, दवाओं वगैरह की कमी तो, शिकायत करने वालों पर झूठी बदनामी के मुकद्दमों के डंडे से पहले ही ठीक की जा चुकी थी।

यानी योगी जी के यूपी में सब कुछ पहले ही नार्मल हो रखा है। गोरक्षक, यहां-वहां गोलियां चला रहे हैं। मामूली कहा-सुनी को तूल दे-देकर, जहां-तहां दंगे कराए जा रहे हैं। लव जेहाद से लेकर, धर्मांतरण तक के खिलाफ केसरिया सैनिक युद्ध के मैदान में उतारे जा रहे हैं। यानी कोरोना से निपटने के बाद, अब चुनाव से निपटने की केसरिया परिवार की तैयारी पूरी है। बस मोदी जी के चुनाव रैलियों के लिए कूदने की और अमित शाह के तरह-तरह के जोड़-जुगाड़ बैठाने की देरी है। पब्लिक अब करती रहे किट-किट, दुल्हन तो अब पिया जी के मन भा चुकी है।

(इस व्यंग्य आलेख के लेखक वरिष्ठ पत्रकार और लोकलहर के संपादक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest