Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

टेंडर के नए नियमों के खिलाफ टैंक मालिक हड़ताल पर

नए नियमनों की वजह से टैंक मालिकों को नुकसान झेलना पड़ सकता है I
Strike

सदर्न रीजनल बल्क LPG ट्रांसपोर्ट ओनर्स अस्सोसिएशन ने केंद्र सरकार के  LPG टेंकरों पर बदले हुए टेंडर नियमों के खिलाफ अनिश्चित काल तक की हड़ताल शुरू की I

LPG टेंकरों का किराया क्षेत्रीय टेंडरों के द्वारा निर्धारित किये जाने के पुराने नियम को बनाये रखने की माँग को लेकर सभी टेंकर मालिकों ने सोमवार को अपने वाहन सड़कों पर नहीं उतारे। जनवरी में केंद्र सरकार ने 30 साल पुराना टेंडर का नियम बदल दिया, नए नियम के अनुसार अब राज्य स्तरीय टेंडर किराया निर्धारित करेंगे I

10 फरवरी को नमकल में हुई SRBLTQ की बैठक में उन्होंने सरकार द्वारा 30 साल पुराने नियम को बदलने के खिलाफ आवाज़ उठाई I आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल , तमिल नाडू, तेलंगाना और पुदुचेरी के टेंकर मालिकों की इस अस्सोसियेशन ने कहा कि नियम बदल जाने की वजह से टेंकर मालिकों को बहुत नुकसान हुआ है I

नए टेंडर नियम के हिसाब से टेंकर मालकों को अपने राज्यों तक ही सीमित रहना पड़ेगा क्योंकि टेंडर की प्रक्रिया अंतर्राज्यीय कार्यों को घटा देगी I इसी वजह से SRBLTQ ने तेल कंपनियों को कहा है कि वह पुराने नियमों पर कायम रहें I

इसी दौरान इंडियन ऑइल भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियाँ जो कि पहले क्षेत्रों के हिसाब से यानी दक्षिण भारत , उत्तर भारत , मध्य भारत और पश्चिम भारत के  हिसाब टेंडर निकलती थीं , उन्होंने इस बार सरकार के नए नियमों के टेंडर निकाले I ये नए टेंडर पाँच सालों के लिए यानी 2018 से 2023 तक के लिए 23 जनवरी को निकाले गए I यही वजह थी कि टेंडर मालिकों को नए नियमों के हिसाब से ही अप्लाई करना पड़ा, 12 मार्च को टेंडरों को चुना जायेगा I

SRBLTQ के अध्यक्ष एम पोंनम्बलम ने कहा “ विभिन्न राज्यों से आये टेंडरों को चुने जाने में 21 टन की क्षमता वाले टैंकरों को तरजीह दी जाएगी I तमिल नाडू के 7500 टेंकरों में से सिर्फ 20% टैंकरों की क्षमता 21 टन थी I बाकि टेंकरों की क्षमता 18 टन थी , इन्हें टेंडर मिलना मुश्किल है I बहुत से लोगों ने टैंकरों के लिए कर्ज़ लिए हैं, उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ेगा I”

 उन्होंने आगे जोड़ा “ इस नए नियम से काफी टैंकर मालिकों की रोज़ी पर असर पड़ेगा इसीलिए अस्सोसियेशन ने अनिश्चितकाल तक हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है I"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest