Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली: डीयू के शिक्षकों का हल्ला बोल, मुख्यमंत्री आवास तक मार्च

शिक्षकों ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार मोदी सरकार के साथ मिलकर उच्च शिक्षा को तबाह कर रही है। शिक्षकों ने समय पर वेतन और कॉलेजों की आज़ादी बरकरार रखने की मांग की है।
दिल्ली: डीयू के शिक्षकों का हल्ला बोल, मुख्यमंत्री आवास तक मार्च

दिल्ली विश्वविद्यालय के हज़ारों शिक्षकों ने हड़ताल के बाद आज यानी 15 मार्च को डीयू कुलपति कार्यालय से दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास तक मार्च किया। इस मार्च का आह्वान दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने किया था। शिक्षकों ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार मोदी सरकार के साथ मिलकर उच्च शिक्षा को तबाह कर रही है।

आपको बता दें कि डूटा ने 11 मार्च को 12 कॉलेजों के शिक्षकों को समय पर वेतन न मिलने के विरोध में डीयू शटडाउन कर अपना विरोध ज़ाहिर किया था। जिसके बाद शुक्रवार, 12 मार्च को दिल्ली सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ़ higher एजुकेशन (D.O.H.E) ने 12 कॉलेजों के लिए फ़ंड जारी किया। हालांकि शिक्षक इसे नाकाफ़ी बता रहे हैं और सरकार से पूरा फंड रिलीज़ करने की मांग कर रहे हैं।

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए DUTA की कोषाध्यक्ष आभा देव हबीब ने कहा, "कॉलेजों को 15-16 महीनों से समय पर वेतन और पेंशन के लिए अनुदान नहीं मिल रहा है। शिक्षकों को महीनों तक वेतन नहीं मिलता है, और जब हम विरोध करते हैं, तब दिल्ली सरकार कुछ फंड जारी करती है, जैसे वे हमारे ऊपर कोई एहसान कर रहे हैं।" आभा ने कहा कि शुक्रवार को जारी की गई राशि पर्याप्त नहीं है, कुछ कॉलेज जैसे कि भगिनी निवेदिता कॉलेज को अभी भी कोई अनुदान नहीं मिला है।

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध 12 कॉलेज आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, डॉ. भीमराव आम्बेडकर कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज, दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, केशव महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि कॉलेज ऑफ एजुकेशन, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर वुमेन और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज हैं। इन कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों के समाने पिछले काफी समय से  वेतन का संकट है।

विरोध रैली को संबोधित करते हुए, DUTA के अध्यक्ष राजीव रे ने दिल्ली सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर दिल्ली सरकार हमारे खिलाफ नीतियां बनाती है, तो हम निश्चित रूप से अपनी आवाज उठाएंगे। हम यहां अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। हम अनुचित कुछ भी नहीं मांग रहे हैं। हम शिक्षा प्रणाली को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, और हम इस लड़ाई को जीतेंगे।"

DUTA की पूर्व अध्यक्ष नंदिता नारायण ने न्यूज़क्लिक को बताया , "दिल्ली सरकार ने लोकतांत्रिक होने का दिखावा किया, लेकिन अब उनका ढोंग नहीं चलेगा। केंद्र सरकार की तरह, वे भी उच्च शिक्षा का निजीकरण करना चाहते हैं, ये हमे स्वीकार्य नहीं हैं। लेकिन उन्हें क्या याद रखना चाहिए, वह यह है कि वे यह कोशिश करने वाली पहली सरकार नहीं हैं। हमने इसे पहले कभी नहीं होने दिया, और अब भी हम इसे नहीं होने देंगे। "

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, भूपिंदर चौधरी ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा, "दिल्ली सरकार इन 12 कॉलेजों पर पूर्ण नियंत्रण रखना चाहती है और उन्हें विश्वविद्यालय से अलग करना चाहती है। इन कॉलेजों के लिए अनुदान केजरीवाल सरकार से आता है, लेकिन वे उनके शासन में नहीं हैं। अब, राज्य सरकार नए अध्यादेशों और नीतियों को बनाने की कोशिश कर रही है, जिनका पालन इन कॉलेजों को करना होगा, जो किसी को भी स्वीकार्य नहीं है।"

मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर मार्च रोक दिया। जिसके बाद हजारों शिक्षक वही सड़क पर बैठकर अपना विरोध करने लगे और दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर सीएम के आवास पर गया और अपना मांग पत्र सौंपा।

इसके साथ ही डूटा ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया है कि वह कॉलेज के साथ हो रहे गतिरोध को समाप्त करे। डूटा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने वेतन के तहत 82.79 करोड़ रुपये के अलावा 9.50 करोड़ रुपये की राशि जारी की लेकिन भगनी निवेदिता कॉलेज को कोई अनुदान नहीं मिला है। हैरान करने वाली बात यह है कि इन बारह कॉलेजों को दिल्ली के एनसीटी के उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए पैटर्न ऑफ असिस्टेंस नामक एक दस्तावेज को अपने शासी निकाय में अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। डूटा मांग करता है कि दिल्ली सरकार इन 12 संस्थानों के सार्वजनिक चरित्र को बनाए रखने के हित में इन नए दिशानिर्देशों को वापस ले। डूटा ने इस संबंध में डीयू कुलपति को भी एक पत्र लिखा है। जिसमें इस गतिरोध को समाप्त करने का आग्रह किया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest