Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सत्यवादी मोदी जी और उनके ऐतिहासिक ‘सच’!

तिरछी नज़र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी झूठ बोल कर सत्य को प्रतिष्ठा दिलावाते हैं। इसीलिए मैं मोदी जी से खुश हूं।
modi
फोटो साभार : Livemint

आख़िर प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली में चुनावी बिगुल बजा ही दिया। रामलीला मैदान में हुई उस रैली में प्रधानमंत्री जी ने बताया कि 2014 से आज तक उनकी सरकार में एनआरसी के बारे में चर्चा नहीं हुई। प्रधानमंत्री जी ने कुछ और बातें अवश्य कीं पर मीडिया में सबसे अधिक चर्चा इसी बात की हुई। सारे समाचार पत्रोंख़बरिया चैनलों ने कहा कि मोदी जी ने कहा है कि एनआरसी लागू ही नहीं किया जा रहा है। रैली में मोदी जी ने बताया कि एनआरसी के बारे में उनकी सरकार में कोई बात तक नहीं हुई है।

logo tirchhi nazar_11.PNG

वैसे मोदी जी बहुत ही सच्चे हैं। हमेशा सच ही बोलते हैं। चुनावी सभाओं में तो विशेष रूप से हमेशा और हरदम सच ही बोलते हैं। चुनावी सभाओं में बार बार इतना सच बोलते हैं कि लोग महीनों-सालों तक उस सच का जिक्र करते रहते हैं।

चुनावों में उन्हें सिर्फ जनता को खुश करने की चिंता रहती है। इसलिए चुनाव में वे सिर्फ जनता को खुश करने के लिए बोलते हैं। मोदी जी जानते हैं कि जो कानों को अच्छा लगता हैमन को अच्छा लगता हैवही सच होता है। वे बिहार की जनता को खुश करने के लिएचुनाव जीतने के लिएतक्षशिला को बिहार में बता अपने भूगोल ज्ञान का सच बता देते हैं। उसी चुनाव में अपने इतिहास ज्ञान का सच मोदी जी तब बता रहे होते हैं जब वेबिहार की जनता को बताते हैं कि सिकंदर-पोरस युद्ध बिहार में हुआ था।

सच्ची बात यह है कि मोदी जी सदा सच ही बोलते हैं और सच के सिवाय कुछ नहीं बोलते हैं। जब वे झूठ बोलते भी हैं तो भी सच को बाहर निकलवाने के लिए ही बोलते हैं। अब बताओभगत सिंह को फांसी लगे कोई नब्बे साल बीत चुके हैं पर मोदी जी के सिवाय किसी के भी दिमाग में यह प्रश्न आया क्या कि भगत सिंह से मिलने कोई भी कांग्रेसी जेल गया था या नहीं। नहीं आया न। सिर्फ मोदी जी के दिमाग में ही यह प्रश्न आया और उन्होंने यही प्रश्न जनता के सामने उठाया।

मोदी जी ने यह प्रश्न सिर्फ इसलिए उठाया कि उससे सच सामने आये। कुछ लोग जो बस बाल की खाल निकालना जानते हैंउन्होंने उस काल के अखबार निकाल डाले। मोदी जी की बात से लोगों को पता चल गया कि नेहरू जेल में भगत सिंह से मिल कर आये थे। उनकी दशा के बारे में नेहरू ने ट्रिब्यून अखबार में चिंता भी प्रकट की थी। हालांकि यह अभी तक पता नहीं चला है कि कोई संघी भगत सिंह से मिल कर आया था या नहीं। प्रधानमंत्री जी ने इस बारे में सच भी बोला ही नहीं है।

अब दिल्ली में हाल की रैली की बात लीजिए। मोदी जी चुनावी रैलियों में जुमले भी फेंकते हैं। 2014 की चुनाव रैलियों में वे हर एक के खाते में पंद्रह लाख आने की बात कर रहे थे। लोग तो सच ही मान बैठे थे। लोगों को तब और भी अधिक यकीन हो गया जब लोगों से जबरदस्ती जनधन खाते खुलवाया गये। लोगों को लगा कि अब तो पंद्रह लाख आये ही आये। पर अमित शाह ने लोगों को बता दिया कि वह पंद्रह लाख रुपये उनके खाते में आने वाली बात तो चुनावी जुमला थी। पर वे सारे के सारे पैसे तो भाजपा के खाते में आ गये थे। लोगों के खाते में पैसे न आने थेन आये और न आयेंगे।

पर बात तो हम अभी हाल में ही दिल्ली में हुई मोदी जी की चुनावी रैली की कर रहे थे। क्या करेंबात में से ही बात निकलती जा रही है। इस रैली की बात करें तो पुरानी रैलियों की बात निकल आती है। दिल्ली की रैली में मोदी जी ने कहा कि एनआरसी के बारे में तो कोई बात ही नहीं हुई हैन ही विचार विमर्श किया गया है और न ही कोई निश्चय। पर अमित शाहभाजपा अध्यक्ष के रूप में भी और गृहमंत्री के रूप में भीबिना प्रधानमंत्री जी की मर्जी केबार बार पूरे देश में एनआरसी लागू करने के लिए कह चुके हैं। 

आप कहेंगे कि मोदी जी ने इस बार भीदिल्ली की रैली में भीझूठ ही बोला। और मैं हूं कि उनके सत्यवादी होने के गुण गा रहा हूं। मैं तो सिर्फ इतना कह रहा हूं कि मोदी जी सिर्फ सच को उगलवाने के लिए झूठ बोलते हैं। दिल्ली में भी मोदी जी झूठ इस लिए बोले कि उनके झूठ बोलने से सच बाहर आ जाये।

मोदी जी ने दिल्ली की धन्यवाद रैली में सिर्फ और सिर्फ इसलिये झूठ बोला जिससे कि असलियत सामने आ जाये। अब जैसे ही मोदी जी ने बताया कि उनकी सरकार ने एनआरसी के बारे में चर्चा तक नहीं की हैसारे लोग अमित शाह के पुराने वीडियो सामने ले कर आ गये। अमित शाह ने दसियों बार कहा है कि एनआरसी लागू होगा और पूरे देश में लागू होगा। अमित शाह ने तो एक कार्यक्रम में लागू होने का क्रम भी बता दियाकि पहले सीएए और फिर एनआरसी।

अमित शाह यह भी बता चुके हैं कि 2024 तक पूरे देश में एनआरसी लागू कर दिया जायेगा। अमित शाह ने तो संसद तक में बोल दिया कि सरकार एनआरसी लागू करेगी। और सरकार के मुखियाराष्ट्रपति जी ने भी संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुएमोदी सरकार द्वारा लिखित भाषण पढ़ते हुएकह दिया कि उनकी सरकार एनआरसी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। पर आप चिंता न करें। मौका आने पर अमित शाह मोदीजी की दिल्ली रैली की बात को भी चुनावी जुमला बता देंगे।

आप कहेंगे कि मोदी जी झूठ पर झूठ बोलते हैं और बेझिझक बोलते हैं और मैं हूं कि उनकी सच्चाई का कायल हो रहा हूं। एक अध्ययन के अनुसार राष्ट्रपति ट्रम्प ने 993 दिन में 13,435 बार झूठ बोला। पर हमारे यहां तो कोई ऐसा अध्ययन ही नहीं हुआ। अगर हुआ होता तो मोदी जी अवश्य ही ट्रम्प से आगे निकल चुके होते। तब मेरी खुशी दुगुनी होती।

मैं मोदी जी की तुलना सत्यवादी राजा हरीशचन्द्र से करता हूं। राजा हरीशचन्द्र सत्य के लिए सच बोलते थे और हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी सत्य निकलवाने के लिए असत्य बोलते हैं। अंततः दोनों ही सत्य के पुजारी हैं। राजा हरीशचन्द्र सच बोल कर सत्य की पूजा करते थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी झूठ बोल कर सत्य को प्रतिष्ठा दिलावाते हैं। इसीलिए मैं मोदी जी से खुश हूं।

(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest