Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तिरछी नज़र: सर जी, प्लीज़ यह महंगाई हमसे मत छीनिये

सुनते हैं कि इस महंगाई की वजह से ही सरकार के सारे काम चल रहे हैं। एक तो इस मंहगाई से मिलने वाले पैसे से ही यह सब न दिखने वाला सारा विकास कार्य हो रहा है, और दूसरे इसी महंगाई की बदौलत ही यह सब न खाने योग्य राशन गरीबों को बांटा जा रहा है।
Inflation
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार: ट्विटर

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर लोगों को दीवाली के मौके पर राहत दी है। सरकार ने लोगों को तो राहत दे दी है पर अब समझ नहीं आ रहा है कि सरकार हमारा विकास कैसे करेगी। क्योंकि विकास तो महंगाई के बल पर ही हो रहा था।

सर जी, आपने यह राहत गलत समय पर दी। अब जा कर तो हमें समझ में आने लगा था कि यह महंगाई कितनी जरूरी है। मंहगाई की आदत भी पड़ने लगी थी। तभी आपने राहत दे दी। यह बहुत ही गलत बात है। पहले किसी चीज की आदत डालो और फिर उसे छीन लो। आप तो ऐसे ही कर रहे हैं। पहले तो महंगाई की आदत डाल दी और अब उसे हमसे छीनने की बात कर रहे हैं।

सुनते हैं कि इस महंगाई की वजह से ही सरकार के सारे काम चल रहे हैं। एक तो इस मंहगाई से मिलने वाले पैसे से ही यह सब न दिखने वाला सारा विकास कार्य हो रहा है, और दूसरे इसी महंगाई की बदौलत ही यह सब न खाने योग्य राशन गरीबों को बांटा जा रहा है। यह हम नहीं कह रहे हैं, यह सब तो हमें भक्तों ने और वाट्सएप यूनिवर्सिटी ने ही समझाया है। अन्यथा हममें कहां इतनी समझ थी कि हम यह समझ पाते कि यह महंगाई हमारे लिए और हमारे देश के लिए कितनी जरूरी है।  

सर जी, हमें यह भी पता चला है कि आप ये जो टीके लगवा रहे हैं, यही कोरोना के खिलाफ वैक्सीन, यह जो आप मुफ्त में लगा रहे हैं, महंगा पेट्रोल और डीजल बेच कर ही लगवा रहे हैं। पहले तो हम यह ही समझ रहे थे कि आप सबको, सारी की सारी जनता को ये टीके आप अपनी ही जेब से लगवा रहे हैं। क्योंकि सारे के सारे टीका केंद्रों पर आपके ही फोटो लगे हैं। टीका केंद्रों की बात तो छोड़ो, हर चौराहे और नुक्कड़ पर भी मुफ्त में टीका लगवाने की अपील करते आपकी ही फोटो लगे होर्डिंग लगे हैं। तो हमें लगा कि ये टीके आप ही लगवा रहे हैं, अपनी ही जेब से लगवा रहे हैं।

जब हम वैक्सीन लगवा कर घर लौटे और सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो यह विश्वास और भी पक्का हो गया कि यह टीका हमें आपके ही पैसे से लगा है। वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर हमारी, जिसको टीका लगा था उसकी फोटो नहीं थी। आपकी ही फोटो छपी थी। पर भला हो आपके भक्तों का और वही आपकी अपनी वाट्सएप यूनिवर्सिटी का, जिसने हमारी आंखें खोल दीं। उन्होंने ही बताया कि वैक्सीन की खुराक आपकी जेब से नहीं, मुझे मेरे अपने ही पैसे से मिली है। मुझे वैक्सीन उस पैसे से मिली है जो पैसा मैं महंगा पेट्रोल और महंगी रसोई गैस का सिलेंडर खरीद कर आपके पास जमा करवा रहा हूं।

सर जी, ऐसे ही तब भी यही लगा जब देखा कि गरीबों को मुफ्त का राशन आपकी फोटो लगे थैलों में मिल रहा है। सोचा कि शायद आप अपनी खुद की कमाई से ही अनाज गरीबों में बंटवा रहे हैं। पर फिर यह भ्रम भी तब टूट गया जब खबर लगी कि यह अनाज तो सरकार महंगा पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर आदि बेचने से मिले पैसे से खरीद कर बंटवा रही है। यह सब हो तो हमारे ही पैसे से हो रहा था पर हम श्रेय आपको देते रहे।

सर जी, बस आपसे अब यही गुजारिश है कि आप यह महंगाई हमारे से छीनिये मत। हमें महंगाई की आदत ही पड़ गई है। हम किसी भी तरह से जी लेंगे पर महंगाई का यह सुख, इसके बिना बिलकुल भी नहीं जी पायेंगे। और हां,एक बात और। किसी को वैक्सीन सरकार के पैसे से लगे या फिर उसके अपने पैसे से, वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर आपका फोटो रंगीन ही आना चाहिए। ब्लैक एंड व्हाइट में उतना जंचता नहीं है। इसके अलावा मुफ्त वाला राशन भले ही सड़ा-गला हो पर आपकी फोटो लगा थैला जरा अधिक टिकाऊ होना चाहिए। इतना टिकाऊ तो जरूर ही हो कि 2024 के आम चुनाव तक खूंटी पर टंगा रहे। पैसे की चिंता आप मत कीजिए। महंगाई तो हम झेल ही लेंगे।

(इस व्यंग्य स्तंभ के लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest