Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने युवा कम्युनिस्ट नेताओं को गिरफ्तार किया 

वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डेमोक्रेटिक यूथ और अन्य प्रगतिशील संगठनों ने यूक्रेन के लेनिनवादी कम्युनिस्ट यूथ यूनियन के नेताओं अलेक्सांद्र कोनोनोविच और मिखाइल कोनोनोविच की गिरफ्तारी की निंदा की है। 
Ukrainian
कोम्सोमोल के नेता अलेक्सांद्र कोनोनोविच और मिखाइल कोनोनोविच (फोटो: ट्वीटर से) 

रविवार, 6 मार्च को, यूक्रेन के सुरक्षा बलों ने मिखाइल कोनोनोविच और उनके भाई अलेक्सांद्र कोनोनोविच को गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाई यूक्रेन के लेनिनवादी कम्युनिस्ट यूथ यूनियन (एलकेएसएमयू) का नेतृत्व करते हैं। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) की प्रेस सेवा ने रविवार को कहा कि कोनोनोविच भाइयों को राजधानी कीव से गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसबीयू ने उन पर यूक्रेन में आंतरिक स्थिति को अस्थिर करने और रूस एवं बेलारूस के समर्थक विचारों के प्रोपगैंडा करने के साथ उनके अलग-अलग चैनलों के लिए "आवश्यक सूचना चित्र" बनाने का आरोप लगाया है। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डेमोक्रेटिक यूथ (डब्ल्यूएफडीवाई) ने यूक्रेन में एलकेएसएमयू नेताओं की इन गिरफ्तारियों की निंदा की और दुनिया भर के प्रगतिशील युवा समूहों से अपनी स्वतंत्रता की मांग करने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया क्योंकि सुरक्षा बलों की हिरासत में उनकी जान पर गंभीर खतरा है। 

यूक्रेन में वर्ष 2014 में यूरोमैदान सरकार के तख्तापलट के बाद, सरकार द्वारा वामपंथी समूहों को निशाना बनाया गया है और उन्हें सताया गया है।  साथ ही, अति-राष्ट्रवादी और नव-नाजी ताकतों द्वारा भी उन्हें सताया गया है। 2015 में, कम्युनिस्ट प्रतीकात्मकता पर प्रतिबंध लगाने के लिए डि-कम्युनाइजेशन कानून पारित किए गए थे और उनके आधार पर, चुनाव आयोग ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ यूक्रेन (केपीयू) को 2019  में चुनावों में भाग लेने से रोक दिया था। एलकेएसएमयू की गतिविधियों को लेकर भी यूक्रेनी अधिकारियों ने धमकी दी थी। कोनोनोविच भाइयों सहित इसके नेतृत्व को देश में कम्युनिस्ट राजनीति का नेतृत्व करने के लिए सरकारी बलों और नव-नाज़ियों द्वारा कई बार निशाना बनाया गया था। 

एलकेएसएमयू वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डेमोक्रेटिक यूथ (डब्ल्यूएफडीवाई) में एक सदस्य संगठन है। इसने यूक्रेन के नाटो के साथ नाता तोड़ने एवं रूस के साथ शांतिपूर्ण समाधान करने की मांग लेकर हाल ही में देश के शहरों में "शांति के लिए कोम्सोमोल" नामक एक अभियान का आयोजन किया था! 

कोनोनोविच भाइयों ने 16 फरवरी को, कीव में अमेरिकी दूतावास के सामने एलकेएसएमयू के एक प्रदर्शन में भी भाग लिया था। इसमें अमेरिका के यूक्रेन से बाहर निकलने और विस्तारवाद के अपने साम्राज्यवादी प्रयास पर लगाम लगाने की मांग की गई थी, जिसके चलते ही रूस और यूक्रेन के बीच एक सैन्य संघर्ष की नौबत आई है। कोनोनोविच बंधु यूक्रेन की फासीवादी विरोधी समिति (एंटी फासिस्ट कमिटी ऑफ यूक्रेन-एएफसीयू) में भी सक्रिय रहे हैं। उन पर फरवरी 2018 में कीव में “C14” और “नेशनल कॉर्पस” के नव नाज़ियों द्वारा क्रूरता से हमला किया गया था।

साभार : पीपल्स डिस्पैच 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest