Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उन्नाव कांड : पीड़िता और वकील की हालत स्थिर, चाची का अंतिम संस्कार  

ट्रामा सेंटर के अधिकारियों का कहना है की सड़क दुर्घटना में घायल पीड़िता और उसके वकील की हालत स्थिर है। पीड़िता की चाची का उन्नाव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है जबकि पीड़िता की मौसी का शव अभी भी मेडिकल यूनिवर्सिटी में ही है।
unnao rape victim
फोटो साभार:Amar Ujala

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर मेंसड़क हादसे में घायल उन्नाव रेप पीड़िता की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने ट्रामा सेंटर को छावनी में तब्दील कर दिया है। पीड़िता का परिवार आज बुधवार को पीड़िता की चाचीजिनकी मृत्यु सड़क हादसे में हुई थीउनका का अंतिम संस्कार करने उन्नाव गया हुआ है।

ट्रामा सेंटर के अधिकारियों का कहना है की सड़क दुर्घटना में घायल पीड़िता और उसके वकील की हालत स्थिर है। ट्रामा सेंटर के अधिकारियों ने  बताया है की दोनों को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। वहीं सड़क दुर्घटना में मारी गईं उसकी चाची का उन्नाव में अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

पीड़िता के एक पारिवारिक मित्र ने बताया की प्रशासन ने पीड़िता के परिवार को इस बात पर सहमत किया की पीड़िता की चाची पुष्पा का अंतिम संस्कार कर दिया जाये। मनोज कुमार जो पीड़िता के परिवार के साथ उन्नाव से लखनऊ आये हैंउन्होंने बताया कि पीड़िता का परिवार पुष्पा का शव लेने और अंतिम संस्कार करने पर सहमत नहीं था। 

Azam 1 (1).jpg

परिवार के सदस्य जिसमें पीड़िता की माँ भी शामिल थी माँग कर रहे थे की पीड़िता के चाचा जो जेल में हैं उनको  रिहा किया जाये उसके बात ही अंतिम संस्कार किया जायेगा। रिहाई और मुक़दमा वापसी की मांग को लेकर पीड़ित के परिवार ने ट्रामा सेंटर के बाहर धरना भी दिया था। पीड़िता के परिवार का आरोप है की पीड़िता के चाचा को अभियुक्त विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के इशारे पर झूठे मुक़दमों में फंसा कर जेल भेजा गया है।

 

इसे भी पढ़ें उन्नाव रेप पीड़िता 'एक्सीडेंट' के बाद दिल्ली में प्रदर्शन

उधर प्रशासन के आश्वासन के बाद आज बुधवार, 31 जुलाई को पुष्पा का अंतिम संस्कार उन्नाव के गंगाघाट पर  किया गया। पीड़िता की चाची पुष्पा के अंतिम संस्कार के लिए उसके चाचा भी एक दिन के पेरोल पर शुक्लगंज के गंगाघाट पहुंचे। हालाँकि पीड़िता की मौसी का शव अभी भी मेडिकल यूनिवर्सिटी में ही है। जिसके बारे में परिवार का कोई सदस्य अभी कुछ नहीं बोल रहा है। हालाँकि मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर पंकज सिंह का कहना है कि पीड़िता का परिवार दूसरी मृतक का शव लेने को भी सहमत हो गया है। पुलिस के अनुसार पुष्पा के बाद पीड़िता की मौसी का अंतिम संस्कार बाराबंकी में किया जायेगा।

उधर विपक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर घेरने में लगा है। कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर उन्नाव रेप पीड़िता के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है।  कांग्रेसी बुधवार को विधानसभा के पास स्थित जीपीओ पार्क पर दिन भर के उपवास पर बैठे और आरोपी विधायक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। पार्टी के नेता वीरेंद्र मदान का कहना है कि बीजेपी आरोपी विधायक की मदद करती आ रही है। उन्होंने कहा कि क्योंकि कुलदीप सिंह सेंगर बीजेपी के विधायक हैं इसलिए उनके ख़िलाफ़ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है।

 

इसे भी पढ़ें उन्नाव रेप पीड़िता के न्याय की मांग को लेकर लखनऊ से दिल्ली तक प्रदर्शन

 

उधर सीबीआई ने मामला अपने हाथ में ले लिया है। सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और नौ और लोगों के साथ 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी302, 307 और 506 के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने विपक्ष के दबाव में रायबरेली के थाने गुरुबख्श में दर्ज  एफआईआर संख्या 0305/2019 की सीबीआई जाँच की सिफारिश की थी। सूत्रों ने बताया की मामले की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक (सीबीआई) राम सिंह को सौंपी गई है और मुक़दमा पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र वास्ता द्वारा दर्ज कराया गया है।

उल्लेखनीय है की उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील उन्नाव और रायबरेली के बीच एक सड़क हादसे में गंभीर घायल रूप से घायल हो गए है। इसके अलावा पीड़िता के परिवार से उसकी चाची और मौसी की इस हादसे मृत्यु हो गई थी। पीड़िता के परिवार ने 28 जुलाई को हुए सड़क हादसे को साजिश बताते हुएइसके लिए जेल में रेप के आरोप में बंद बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को ज़िम्मेदार बताया है। पीड़िता की माँ का आरोप है की आरोपी विधयक के पास जेल में मोबाइल फ़ोन भी हैजिससे वह पीड़िता के परिवार को रेप का मुक़दमा वापस लेने के लिए समय-समय पर धमकाता रहता था।  पीड़िता की बहन का आरोप है हमारे परिवार ने बीजेपी विधायक पर से मुक़दमा वापस नहीं लिया इसीलिए सड़क हादसे में हमारे परिवार को ख़त्म करने की साज़िश की गई है।

इसे भी पढ़ें उन्नाव कांड: पीड़ित परिवार का लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरन

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest