Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उन्नाव कांड: सड़क हादसे की जांच के लिए सीबीआई को दो हफ्ते का और समय 

सीबीआई ने बलात्कार पीड़िता और उनके वकील के बयान अब तक दर्ज न हो पाने का हवाला देते हुए अदालत से चार सप्ताह का समय और मांगा था।
unnao case
Image Courtesy: The Economic Times

उच्चतम न्यायालय ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के मामले की जांच पूरी करने के लिए सोमवार को सीबीआई को दो सप्ताह का समय और दिया है। इस सड़क हादसे में बलात्कार पीड़िता और उनका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जबकि पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। 

न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की एक पीठ ने सीबीआई की चार सप्ताह का समय और देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह व्यवस्था दी।

सीबीआई ने बलात्कार पीड़िता और उनके वकील के बयान अब तक दर्ज न हो पाने का हवाला देते हुए अदालत से चार सप्ताह का समय और मांगा था।

पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार को घायल वकील को पांच लाख रुपए देने का आदेश भी दिया है। वकील की हालत गंभीर बताई जाती है। 

इसे भी पढ़ें : उन्नाव कांड का पूरा ब्योराजिसके बारे में हर किसी को जानने की ज़रूरत है

आपको बता दें कि पीड़िता और उनके वकील 28 जुलाई को रायबरेली में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी।

इस मामले में पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि यह घटना कोई हादसा नहीं, बल्कि इसे बलात्कार के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अंजाम दिलाया है।

यहां आपको बता दें कि विधायक सेंगर को भी दिल्ली की एक अदालत के आदेश पर यूपी के सीतापुर जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल स्थानांतरित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी से बाहर दिल्ली में ही विधायक से जुड़े चार मामलों की सुनवाई हो रही है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest