Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उत्तराखंड : राज्य उत्सव से जनता नदारद 

राज्य उत्सव से जनता क्यों नदारद है? आम जनता के सवाल क्यों नदारद है ? ये राज्य का उत्सव है या भाजपा का?
dehradun

अगर ऊंचे स्वर में बोलने और बड़े-बड़े सम्मेलन करने से, विकास संभव है तो समझिए कि उत्तराखंड का विकास हो गया है। राज्य स्थापना दिवस पर सरकार हफ्ते भर का जश्न मना रही है। जश्न के सारे डेस्टिनेशन पर्वतीय जिलों में तय किए गए हैं। राज्य के बाहर बसे उत्तराखंडियों के साथ सरकार विकास के मुद्दे पर मंथन कर रही है। सरकार ने एक बार फिर वही पुराना “आवा अपणा घौर” का नारा दिया है।
 
लेकिन गांव-घर छोड़ गए लोगों की वापसी का रोडमैप क्या है, इस पर अब भी काम होना है। राज्य उत्सव से जनता क्यों नदारद है, ये सवाल जनता के हैं। और तो और राज्योत्सव में राज्य के लिए शहीद हुए परिवार के लोगों को तो बुला लेते, ये सवाल राज्य आंदोलनकारियों के हैं। ये राज्य का उत्सव है या भाजपा का?
 
राज्य उत्सव के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में उत्तराखंड के भविष्य से जुड़ी हर रणनीति पर मंथन किया जाएगा। "राज्य स्थापना सप्ताह" मनाने का भी यही उद्देश्य है। देश-विदेश में बसे उत्तराखंड के लोगों को उनके गांव से जुड़ने की मुहिम के तहत 3 से 9 नवंबर तक राज्य के अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम चल रहे हैं। 3 नवंबर को टिहरी में रैबार कार्यक्रम किया गया, जिसमें सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। 4 नवंबर को देहरादून में सैनिक सम्मेलन किया गया। 6 नवंबर को श्रीनगर-गढ़वाल में मातृशक्ति सम्मेलन किया जा रहा है, जिसमें अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी खास तौर पर आमंत्रित की गईं। 7 नवंबर को अल्मोड़ा में युवा सम्मेलन किया जा रहा है। जिसमें खास मेहमान के तौर पर बॉलीवुड से दीपक डोबरियाल आ रहे हैं। 8 नवंबर को मसूरी में फिल्म कॉनक्लेव होगा और 9 नवंबर को देहरादून में भारत-भारती कार्यक्रम।
 
लोगों के साथ सरकार का डायलॉग क्यों नहीं

एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली संस्था से जुड़ी दीपा कौशलम राज्य भर में यात्राएं करती हैं। वह कहती हैं कि जो केंद्र में हो रहा है, वही राज्य में हो रहा है। बहुत बड़े-बड़े आयोजन हो रहे हैं, बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं। विजुअली दिमाग पर असर डालने वाली चीजें क्रिएट की जा रही हैं। लेकिन जब हम देखते हैं तो वास्तव में कोई बहुत बदलाव दिखता नहीं है। क्योंकि हमारे पास कोई नीति ही नहीं है।
 
दीपा कहती हैं कि राज्य की जरूरतों को समझा ही नहीं जा रहा है। समस्या तो यहां है। आप रैबार जैसा कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और बाहर से लोगों को बुलाकर चर्चा कर लेते हैं। जो कार्यक्रम समुदाय के लिए है, उसमें समुदाय को ही नहीं बुलाया जाता। वे सवाल पूछती हैं कि लोग क्यों वापस पहाड़ में अपने घरों में आएंगे। बल्कि जो लोग पहाड़ों में रह रहे हैं, अभी तो उनका ही रहना मुश्किल है। दीपा कहती हैं कि सरकार का आम लोगों के साथ डायलॉग ही नहीं है, बातचीत नहीं है, फिर सरकार में शामिल लोगों को पता कैसे चलेगा कि समस्या क्या है, लोग क्या चाहते हैं।
 
वह कहती हैं कि हिमानी शिवपुरी उत्तराखंड की महिलाओं की समस्या के बारे में क्या बताएंगी। मैं फील्ड पर अपने सर्वेक्षणों के दौरान महिलाओं की दिक्कतें देखती हूं। खुद लोगों को रोते हुए देखती हूं।
 
राज्य उत्सव या भाजपा का उत्सव

राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती कहते हैं कि राज्य-उत्सव की शुरुआत टिहरी से की गई, वो गैरसैंण से भी हो सकती थी। फिर रैबार-2 के आयोजन के चलते कोटी कॉलोनी क्षेत्र के आसपास काम करने वाले स्थानीय लोग बेगार हो गए। कड़ी सुरक्षा के चलते उनकी दो दिन की रोजी-रोटी प्रभावित हुई। प्रदीप कहते हैं कि ये किस तरह का उत्सव है जिसमें लोगों को शामिल नहीं किया गया। टिहरी के स्थानीय जन प्रतिनिधियों तक को नहीं बुलाया गया। और कुछ नहीं तो कम से कम शहीद आंदोलनकारियों के परिवारों को तो निमंत्रण दे देते। सरकारी विज्ञापनों में ही ये लिखवा देते कि राज्य के लिए शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि। राज्योत्सव में किसी अन्य राजनीतिक दल को नहीं बुलाया गया। वह कहते हैं कि ये तो सिर्फ भाजपा का उत्सव बन गया।
 
सरकार के दो और दफ्तर देहरदून हो रहे शिफ्ट

ठीक इसी समय जब सरकार ख्यातिप्राप्त उत्तराखंडियों के साथ पलायन रोकने जैसे मुद्दों पर समारोह कर रही है। राज्य के दो अहम दफ्तर पहाड़ से मैदान को उतर आए। अल्मोड़ा में राज्य के सहकारी विभाग का मुख्यालय है। जिसे अब देहरादून लाने का फ़ैसला कर लिया गया है। वहीं, वन विभाग ने मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) गढ़वाल का दफ्तर पौड़ी से देहरादून लाए जाने की पूरी तैयारी कर ली है। जबकि ये तय किया गया था कि स्थायी राजधानी जब तक तय नहीं होती, ये कार्यालय पौड़ी-गढ़वाल और अल्मोड़ा में रहेंगे।

सहकारिता विभाग के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर कहा कि जनहित और शासकीय हित में उत्तराखंड सहकारी समिति कार्यालय को देहरादून मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है। उधर, अल्मोड़ा में इसका विरोध हो रहा है और कहा जा रहा है कि सरकार अफसरशाही के आगे झुक गई है और जन विरोधी फैसले ले रही है।

राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती कहते हैं कि जब हमारा राज्य उत्तर प्रदेश का हिस्सा था, उस समय डीआईजी या कमिश्नर पौड़ी में बैठते थे, राज्य बनने के बाद से वे देहरादून आ गए। फिर उन्हें डीआईजी गढ़वाल क्यों कहते हैं? नेता-अफसर खुद तो पलायन कर  मैदानों में आ गए हैं। इसीलिए उन्हें पहाड़ की मुश्किलों का अंदाज़ा नहीं है। वे शहीद आंदोलनकारियों के परिवारों को पेंशन न देने का मुद्दा भी उठाते हैं और बताते हैं कि आज तक मात्र 3 परिवारों को ही पेंशन मिल रही है। वो भी सचिवालय के कई चक्कर काटने के बाद।
 
इधर, पौड़ी का एक और गांव घोस्ट विलेज में तब्दील हो गया। यमकेश्वर के द्वारीखाल ब्लॉक के  बेसुखी गांव के 55 परिवार मूलभूत सुविधाओं के अभाव में एक-एक कर पलायन कर गए। अब यहां जंगली जानवर रह रहे हैं। कोटद्वार से विधायक डॉ हरक सिंह रावत कहते हैं कि पलायन रोकने के लिए पिछले ढाई साल में सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं। अब हम इन योजनओं को लागू करेंगे।
 
दरअसल, आवा अपणा घौर....का नारा बुलंदकर एक बार फिर वही सारी बातें कही जा रही हैं, जो दो वर्ष पहले भी कही गईं। पलायन रोकने के लिए पलायन आयोग के दिए इनपुट्स पर कोई काम नहीं हुए। दो साल पहले गठित पलायन आयोग की अब तक मात्र एक बैठक हुई है। यहां तक कि पलायन आयोग में अभी तक पांच सदस्य नामित नहीं हुए हैं। 

राज्य सरकार टिहरी, अल्मोड़ा, पौड़ी, मसूरी, टिहरी में जश्न के सम्मेलन कर रही है और इसी समय में अल्मोड़ा और पौड़ी से दो महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तर देहरादून शिफ्ट कर दिए गए। ताकि अफसरों को पहाड़ में न रहना पड़े। वे आराम से देहरादून में रह सकें। जो सरकार खुद पहाड़ में अपने घरों में नहीं चढ़ना चाह रही, वो फिर कैसे लोगों को वापस बुला रही है। अपने कार्यकाल का आधा सफ़र तय कर चुकी त्रिवेंद्र सरकार अपने वादे आधे भी नहीं निभा पायी है। समय आ गया है कि पलायन रोकने के लिए जो योजनाएं सरकार ने बनाईं हैं, उन्हें अमल में लाया जाए। राज्य के उत्सव में राज्य की जनता खुद को शामिल महसूस कर सके।
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest