Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

विधि के छात्र के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर पुलिस पर मामला दर्ज

प्रमोद कुमार की शिकायत पर एससी/एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू की गई है।
DU law

 

दिल्ली पुलिस ने आदर्श नगर थाने के अधिकारियों के खिलाफ विधि के तीसरे वर्ष के एक छात्र के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

 पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) विजयंत आर्य ने कहा कि प्रमोद कुमार की शिकायत पर एससी/एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू की गई है।

पुलिस ने कहा कि विधि की पढ़ाई कर रहे प्रमोद  ने आरोप लगाया है कि आदर्श नगर पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिस कर्मियों ने न केवल उसे प्रताड़ित किया, पिटाई की और गाली दी, यहां तक कि जातिवादी टिप्पणी भी की।’’

कथित उत्पीड़न के विरोध में शनिवार रात को दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय के कई छात्र आदर्श नगर पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हुए।  

अपनी शिकायत में,  प्रमोद कुमार ने कहा कि 25 अगस्त को दोपहर लगभग 1.15 बजे, उन्हें आदर्श नगर पुलिस स्टेशन से एक फोन आया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भतीजे अमर सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जब वह स्टेशन पहुंचा और गिरफ्तारी के पीछे का कारण पूछा, तो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उसकी पिटाई की और जातिवादी टिप्पणी की।

प्रमोद का भतीजा जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के एक मामले का आरोपी है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest