Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मुद्दा: राज्य का दायित्व बनाम रेवड़ी कल्चर और ग़रीबों की आत्महत्या

मोदी राज के राजनीतिक अर्थशास्त्र का जनपक्षीय विकल्प ही उसके अंत की राह प्रशस्त करेगा।

welfare state

मोदी राज की नीतिगत प्राथमिकताओं और उनके दौर में अर्थव्यवस्था के वर्गीय चरित्र पर इससे सटीक टिप्पणी नहीं हो सकती कि जिस समय संकटग्रस्त गरीबों तथा छात्र-युवाओं की आत्महत्या में उछाल की खबरें मीडिया की सुर्खी बन रही हैंठीक उसी दौर में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती की बहस छेड़ दी है। यहां तक कि इस बहस में सुप्रीम कोर्ट तक को involve कर लिया गया है। यह सचमुच त्रासद विडंबना है।

भारी हलचल पैदा करने वाले NCRB के इस साल के आत्महत्या के आंकड़ों से यह दिन के उजाले की तरह साफ है कि बढ़ती हुई रेकॉर्ड आत्महत्याएं मोदी सरकार की अमीर-परस्तगरीब-विरोधी नीतियों तथा नोटबन्दी, flawed GST, अविचारित लॉकडाउन जैसे विनाशकारी कदमों का सीधा और प्रत्यक्ष परिणाम हैं।

2021 में भारत में जिन रिकॉर्ड लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की उनका एक चौथाई दिहाड़ी मजदूर हैं और दो तिहाई लोग ऐसे हैं जिनकी आय सालाना एक लाख रुपये से कम है। दूसरी महत्वपूर्ण category छात्रों की है जिनकी संख्या एक साल में 4.5% बढ़कर 13 हजार से ऊपर पहुंच गई। यह साफ है कि असंगठित क्षेत्र के ध्वंस और रोजगार-नौकरियों के खात्मे ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तथा छात्र-युवाओं को आत्महत्या की राह पर धकेल दिया है।

दूसरी ओर ठीक इसी दौर में मोदी जी की कृपा से अनेक राष्ट्रीय संसाधनों पर कब्ज़ाभारी टैक्स छूट और अकूत बैंक ऋण हासिल कर अडानी दुनिया के शीर्ष धनकुबेरों में शामिल हो गए और उनकी सम्पदा साल में 49 गुना बढ़ गयी !

मोदी जी ने अभी रेवड़ी कल्चर के खिलाफ जो सार्वजनिक अभियान छेड़ा हैउसका तात्कालिक कारण तो गुजरातहिमाचल चुनाव में केजरीवाल के populism से पैदा भय हैक्योंकि इसके बल पर वे पंजाब तो जीते हीइसके पहले दिल्ली में भी भाजपा को दो दो बार धूल चटा चुके हैं।

मोदी यह भी anticipate कर रहे होंगे कि 2024 के लोकसभा चुनावों के पूर्व एकजुट होता विपक्ष जनता के लिए राहत के कुछ बड़े पैकेज लेकर आ सकता है जिसकी तमाम ख्यातिप्राप्त अर्थशास्त्री लंबे समय से वकालत कर रहे हैंमसलन कांग्रेस ने 2019 के चुनाव के पूर्व 72 हजार हर साल सबके खाते में डालने की जो न्याय योजना घोषित की थीवह जरूर उन्हें याद होगी। उस बार पुलवामा-बालाकोट की पृष्ठभूमि में हुए चुनाव में भले उसका असर न दिखा होलेकिन इस बार बदले माहौल में जब जनता महंगाईबेरोजगारीमंदी से बेहाल हैविपक्ष की ओर से ऐसे वायदे बदहाल जनता को अपील कर सकते हैं और चुनाव में निर्णायक साबित हो सकते हैं। मोदी जी को 2009 के चुनाव के ठीक पूर्व तत्कालीन मनमोहन सरकार द्वारा किसानों की 70 हजार करोड़ की कर्जमाफी का ऐलान भी जरूर याद होगा जिसकी मदद से कांग्रेस ने वह चुनाव फिर जीत लिया था। 

राहुल गांधी ने गुजरात में किसानों की लाख तक कर्ज़माफीकोविड मृतों के परिजनों को लाख मुआवजा, 500 रूमें गैस सिलेंडर, 3000 मासिक बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख नौकरियों जैसे कई बड़े राहत के वायदे कर दिए हैं।

जाहिर हैमोदी जी 2024 चुनाव में विपक्ष द्वारा जनता के लिए बड़े आर्थिक पैकेज की चुनावी संभावना से भयभीत हैं।

मोदी जी के सामने संकट यह है कि जनता को कोई substantial आर्थिक मदद दे पाना न उनकी नीतिगत दिशा permit करती हैन ही अर्थव्यवस्था को उन्होंने जिस गहरे संकट में फंसा दिया हैउसकी व्यवहारिक मजबूरियाँ उन्हें इसकी इजाजत देती हैं। यहां तक कि महामारी के समय जब पूरी मेहनतकश आबादी घनघोर आर्थिक संकट में फंस गई- करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गईरोजगार खत्म हो गएकारोबार चौपट हो गयातब भी मोदी सरकार ने जनता को किसी तरह का आर्थिक राहत पैकेज देने से इनकार कर दियाजबकि तमाम देशों में सरकारों ने अपने नागरिकों को संकट की घड़ी में संभालने के लिए उन्हें बड़े पैमाने पर नकद आर्थिक सहायता दी।

महामारी की उस असाधारण परिस्थिति में उनके अविचारित लॉक डाउन से भुखमरी के कगार पर पहुंच गए गरीबों को कुछ अनाज बांट कर उन्होंने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। UP समेत अन्य राज्यों में इसके चुनावी दोहन के बाद अब यह मुफ्त अनाज भी बंद हो चुका है।

दरअसलवैश्विक वित्तीय पूँजी तथा कारपोरेट घरानोंविशेषकर अडानी जैसे अपने चहेतों के हित में नवउदारवादी नीतियों को उनके तार्किक conclusion तक ले जाना ही शासक वर्गों द्वारा उनके लिए नियत ऐतिहासिक भूमिका हैजिसकी अवमानना करते ही उनकी नज़रों से मोदी जी का गिर जाना और उनके समर्थन से वंचित हो जाना तय है। उनके समर्थन के बिनाजिसमें उनके द्वारा नियंत्रित गोदी मीडिया की भूमिका शामिल हैमोदी जी की सत्ता में वापसी असम्भव हो जाएगी।

नवउदारवादी नीतियों को उनके logical conclusion तक ले जाने में बेहद अहम कड़ी है-कृषि समेत अन्य उत्पादक मदों में बची खुची सब्सिडी को खत्म करने की दिशा में बढ़नाकुछ नई राहत देना तो बहुत दूर की बात है।

प्रो. प्रभात पटनायक का निष्कर्ष है कि रेवड़ी कल्चर की इस बहस की आड़ में लघु उत्पादकों खास तौर से किसानों को मिलने वाली सब्सिडी में भारी कटौती होगी। वे कहते हैं कि बिजली पर सब्सिडी को freebie कहकर इसका संकेत दे दिया गया है। उनका मानना है कि कृषि क्षेत्र को और बुरी तरह निचोड़ा जाएगा और उस पर कारपोरेट कब्जे की जमीन तैयार की जाएगी। उनके अनुसार यह तीन कृषि कानूनों वाला ही एजेंडा है जिसे अब दूसरे आवरण में आगे बढ़ाया जा रहा है।

उनका यह मानना है कि सरकार मुद्रास्फीति की मौजूदा बेहद ऊंची दर के दौर में जनता पर और indirect tax नहीं बढ़ा सकतीन शिक्षा स्वास्थ्य जैसे मदों की सब्सिडी में कटौती कर सकतीऐसी हालत में लघु उत्पादकोंसर्वोपरि किसानों को मिलने वाली सब्सिडी का खात्मा उसके पास एकमात्र उपाय बच गया है।

वे पूछते हैं कि हमारे देश में जहां धनिकों से कोई wealth tax नहीं लिया जाता और व्यवहारतः कारपोरेट टैक्स ही उनसे टैक्स वसूली का मुख्य स्रोत हैफिर उसमें भी सरकार उन्हें लाखों करोड़ की छूट क्यों दे रही हैइसका क्या औचित्य हैयह तर्क कि इससे निवेश stimulate होता हैउसमें तेजी आती हैइसका न सैद्धांतिक प्रमाण है न व्यवहारिक। दूसरी ओर जनता को मिलने वाली बची-खुची सब्सिडी पर भी निशाना है।

चूँकि सब्सिडी करने की हिम्मतचुनावी दृष्टि से असुविधाजनक होने के कारणमोदी सरकार खुद नहीं जुटा पा रही हैइसलिए सर्वोच्च न्यायालय के कंधे पर रखकर बंदूक चलाना चाह रही है जो पूरी तरह अलोकतांत्रिक है क्योंकि यह नीतिगत मामला जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकार-क्षेत्र का हैन कि judiciary के।

कहाँ किसान पहले से ही बढ़ी लागत कीमतों से बेहाल हैं और MSP की कानूनी गारंटी के लिये लड़ रहे हैं और कहाँ अब उन्हें जो सब्सिडी मिल भी रही थी उसे भी खत्म करने की तैयारी है। जाहिर है यह आने वाले दिनों में सरकार से किसानों के बड़े टकराव की जमीन तैयार हो रही है।

मोदी जी द्वारा छेड़ी गयी रेवड़ी कल्चर की बहस के झांसे में आये बिनाकिसान आंदोलन तथा अन्य जनांदोलनों को कृषि समेत दूसरी subsidies खत्म करने की हर कोशिश का जोरदार प्रतिवाद करना होगा। साथ ही विपक्ष पर दबाव बनाना होगा कि वह देश की अर्थव्यवस्था के पुनर्जीवन के लिए 2024 के चुनाव में जनकल्याण और विकास के बड़े राहत पैकेज का ऐलान करे तथा वैकल्पिक आर्थिक एजेंडा पेश करे। देश के सभी नागरिकों के लिए गरिमामय जीवन की सभी मूलभूत जरूरतों को पूरा करना राज्य का दायित्व है, freebie नहीं।

मोदी राज के राजनीतिक अर्थशास्त्र का जनपक्षीय विकल्प ही उसके अंत की राह प्रशस्त करेगा।

 (लेखक इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest