पश्चिम बंगाल: विहिप की रामनवमी रैलियों के उकसावे के बाद हावड़ा और बांकुरा में तनाव

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में उस समय दंगे की नौबत आ गई जब विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर रामनवमी जुलूस राज्य के अल्पसंख्यक इलाके होकर निकालने और अल्पसंख्यक विरोधी नारे लगाने के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए।
बांकुरा, हावड़ा और काकिनारा में कथित तौर पर व्यापक स्तर पर पथराव हुआ।
बांकुरा में जुलूस की तरफ से पथराव किया गया, जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक घायल हो गए।
यहां कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया और धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित दुकानों और प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई। बांकुरा में उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
बाद में बांकुरा शहर में कानून और व्यवस्था की रक्षा के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात कर दिया गया।
काकिनारा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला। टीएमसी के कई पार्षद और बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह भी रामनवमी जुलूस में हिस्सा लेते देखे गए। गौरतलब है कि काकीनाडा और भाटापारा ने अंतरसमुदाय की झड़प ने सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा, हाल ही में हुए बाहुबल के प्रदर्शनों ने और टीएमसी-भाजपा के बीच रार ने क्षेत्र की अल्पसंख्यक आबादी के बीच डर पैदा कर दिया है।
हावड़ा में जीटी रोड के पास फजीरबाजार इलाके में जहां अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं, उस हो कर गुजरते रामनवमी के जुलूस में शामिल लोग अल्पसंख्यकों के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। इसके बाद जमकर पथराव शुरू हो गया। इसके बाद, जुलूस शाम में फिर से अपने मूल मार्ग रामकृष्ण घाट से शुरू हुआ।
हावड़ा के शालीमार से शुरू हुए एक दूसरे जुलूस ने अल्पसंख्यकों के इलाके में प्रवेश किया, जहां दुकानदार रामजान के महीने को लेकर बाहर निकल आए थे। जुलूस में जोर-शोर से लगाए जा रहे मुस्लिम विरोधी नारे के कारण क्षेत्र के निवासियों और जुलूस प्रतिभागियों के बीच नोंकझोंक हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि रामनवमी के जुलूस सभी क्षेत्रों से सुचारू रूप से गुजर सके।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि रामनवमी के जुलूस सभी क्षेत्रों से सुचारू रूप से गुजर सके। हालांकि, जहां भी जुलूस निकाले गए, वहां राज्य के धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक समुदाय को लक्षित कर उनको उकसाया गया।
हावड़ा के सकराइल इलाके में जुलूस में शामिल विहिप कार्यकर्ता हथियारों से लैस थे।
हावड़ा की सड़कें रविवार को सांप्रदायिक कलह का विषय बन गईं क्योंकि स्थानीय शिबपुर पुलिस स्टेशन से पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहुंच गई।
हावड़ा के शिबपुर में एक के बाद एक सड़क जाम करने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरएएफ को तैनात किया गया था।
बांकुरा शहर के माचंटोला क्षेत्र से नुंगोला रोड और सुभाष रोड तक, विहिप और आरएसएस के रामनवमी जुलूसों में शामिल लोगों का स्थानीय लोगों के बीच काफी घमासान हुआ। जुलूस में भाग लेने वालों ने व्यापक पथराव किया, जिससे बांकुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक वर्मा घायल हो गए।
आगे की किसी भी हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए माचंटोला में एक विशाल पुलिस पिकेट तैनात की गई थी। बांकुरा शहर में माचंटोला पेट्रोल पंप के आगे रामनवमी जुलूस के अवरोधक लगाए जाने के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा क्योंकि जुलूस में शामिल लोग छोटे समूहों में एकत्रित हो गए और पुलिस पर पथराव करने लगे और स्थानीय दुकानों और प्रतिष्ठानों और खड़ी मोटरसाइकिलों पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। पथराव में दो पत्रकार भी घायल हो गए।
पुलिस उन पत्थरबाजों को रोकने में असमर्थ थी जो पड़ोस के बाइलेन से जुलूस में घुसे थे। इन लोगों ने लगभग तीन घंटे तक हिंसा जारी रखी थी। शाम को लगभग 8 बजे, एसपी धृतिमान साहा एक बड़ी पुलिस टुकड़ी के साथ वहां पर आए और भीड़ को नियंत्रित किया।
अंग्रेजी में मूल रूप से लिखे लेख को पढने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।