Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पंजाब में आप की जीत के बाद क्या होगा आगे का रास्ता?

जब जीत का उत्साह कम हो जाएगा, तब सत्ता में पहुंचे नेताओं के सामने पंजाब में दिवालिया अर्थव्यवस्था, राजनीतिक पतन और लोगों की कम होती आय की क्रूर समस्याएं सामने खड़ी होंगी।
AAP
Image Courtesy: Oneindia

पंजाब में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत का लोगों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है। यह एक अभूतपूर्व घटना है। कनाडा स्थित टीवी चैनल प्राइम एशिया पूरी दुनिया में पंजाबी लोगों के लिए प्रसारण करता है, इस दौरान पंजाबी टीवी और लैपटॉप से चिपके नतीज़े देखते रहे। यह देखना काफ़ी शानदार था कि वे एक बिना परखी एक राजनीतिक पार्टी की जीत का जश्म मना रहे हैं, जिसके दिल्ली में प्रदर्शन को उन्होंने इस बात का लिटमस टेस्ट माना था कि ये पार्टी पंजाब का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित कर सकती है। दूसरे शब्दों में कहें तो हमने नई चुनी हुई पार्टी के प्रति पंजाबियों की बढ़ती उम्मीदें देखीं।

यह उन्माद मुझे 1977 के लोकसभा चुनाव की याद दिलाता है, जब नई-नई बनी जनता पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की थी। दोनों घटनाओं के बीच समानताओं को देखिए: इंदिरा गांधी समेत कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता उन चुनावों में हार गए थे। इसी तरह पंजाब में प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे, उनकी बहू, उनके दामाद और उनके भाई के दामाद और भतीजे भी चुनाव हार गए। निर्वतमान मुख्यमंत्री और उनके पहले के मुख्यमंत्री भी चुनाव हार गए। राजनेताओं, पत्रकारों, टिप्पणीकारों और राजनीतिक विशेषज्ञों समेत किसी ने भी इसका अनुमान नहीं लगाया था।

1977 में अलग-अलग विचारधाराओं वाली पार्टी का गठबंधन ज़्यादा वक़्त तक नहीं चल सका था। 1980 में कांग्रेस वापस सत्ता में आ गई थी। यहीं इन दो आंदोलनों के बीच अंतर दिखाई देता है। ताजा मामला एक पार्टी का एक छोटे राज्य में जीत का है। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि दूसरे राज्यों में भी ऐसा ही बड़ा बदलाव आएगा। बल्कि दूसरे राज्यों में संकेत बदलाव विरोधी हैं।

पंजाब के लोगों ने यहां अपने राज्य में बीजेपी का प्रवेश रोका है। बीजेपी, ने अकाली दल के कमज़ोर होने में अहम भूमिका निभाई है। बीजेपी केवल हिंदुत्व विचारधारा वाली पार्टी नहीं है। यह एक बहुत बड़ा कॉरपोरेशन है। हम पाकिस्तान से विशेषज्ञों को सुनते थे कि वहां की फौज़ बहुत बड़े कॉरपोरेट समूह की तरह है। बीजेपी ने भी खुद को अच्छी तरह एक कॉरपोरेशन में बदला है, जहां सेना की ताकत नहीं है, लेकिन नागरिक सेना किस्म के आक्रामक संगठन हैं, जो खुलेआम सीमित ढंग से हिंसा में लिप्त होते हैं। आज की स्थिति में यह सबसे ज़्यादा संसाधन संपन्न पार्टी है। इसके पास एक आईटी शाखा है, जो बेहूदा ढंग से सच को गढ़ने के काम करता है। पार्टी के पास कई मंच हैं, जहां से "सच" को परोसा जाता है। ऊपर से लेकर नीचे तक बीजेपी नेता खुलेआम किसी बेपरवाह शख़्स के आत्मविश्वास और भरोसे के साथ इस तथाकथित "सच" का व्याख्यान देते हैं। अब बीजेपी के इस बढ़ते रथ को पंजाब के लोगों से चुनौती मिली है। पंजाब के मतदाताओं ने बताया है कि उनके जश्न में बीजेपी की विभाजनकारी नीतियों को खारिज करने की बात छुपी हुई है। कई लोगों का मानना है कि यह क्रांति से कम नहीं है, जिसमें जेपी की संपूर्ण क्रांति की भावना उद्वेलित होती है। इन मतों को जीत के उन्माद में जकड़े लोगों का विचार समझा जा सकता है।

लेकिन जब सारा उत्साह खत्म हो जाएगा, तब सत्ता में आए लोगों के सामने पंजाब की दिवालिया अर्थव्यवस्था, राजनीतिक पतन और लोगों की कम होती आय की क्रूर असलियत सामने आएगी। पंजाब में अकाली-बीजेपी के दस साल और कांग्रेस के पांच साल के राज में प्रशासन का जो ढांचा बना है, वह तय करता है कि यहां पुलिस फोर्स, चुने हुए विधायकों की तीमारदारी में लगी रहे।

उच्च स्तरों पर भ्रष्टाचार से पंजाब की अर्थव्यवस्था बुरे तरीके से प्रभावित हो रही है। यह एक ऐसी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती होगी, जो एक ईमानदार और साफ़ सरकार देने का वायदा करती रही है। ईमानदार होना एक बात है; लेकिन अफ़सरशाही को नियंत्रित करने में कुशलता दिखाना पूरी तरह अलग बात है। सौभाग्य से पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली मॉडल का पालन कर सकते हैं। लेकिन यह पालन भी आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि पंजाब में राजनीतिक की ज़मीन बिल्कुल अलग है।

इस पृष्ठभूमि में मान का विजय भाषण अहम हो जाता है। उन्होंने कहा है कि पंजाब दिल्ली से सीखेगा और कुछ मुद्दों पर दिल्ली पंजाब से सीखेगी। उन्होंने कुछ प्रतीकात्मक कदमों को उठाने का भी काम किया है, जिसमें बीजेपी किसी भी दूसरी पार्टी से ज़्यादा पारंगत मानी जाती है। मान ने निर्देश दिया है कि सभी सरकारी कार्यालयों में सिर्फ़ दो लोगों- शहीद भगत सिंह और डॉ बी आर आंबेडकर की ही फोटो लगी होगी। मान ने यह भी कहा कि शपथ ग्रहण समारोह शहीद भगत सिंह जिले में स्थित भगत सिंह के गांव खटकर कलां में होगा।

लेकिन फिलहाल पंजाबी चार पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक निर्वतमान मुख्यमंत्री की जीत का जश्न मना रहे हैं। एक वायरस वॉट्सऐप मैसेज में लिखा है: "पंजाब में चुनावों ने सबको खुश कर दिया है। राहुल खुश हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की हार हुई है। कैप्टन खुश हैं कि सिद्धू नहीं जीते। सिद्ध खुश हैं कि यह साबित हो गया कि चन्नी का चुनाव गलत साबित हुआ। चन्नी खुश हैं कि वे थोड़े वक्त के लिए ही सही, पर मुख्यमंत्री बन पाए। कांग्रेस खुश है कि अकालियों को सत्ता में वापसी से रोक दिया गया। अकाली खुश हैं कि कांग्रेस सत्ता में वापस नहीं आई। चूंकि इतने सारे लोग खुश हैं, उनमें से भी ज़्यादातर पंजाबी, तो उन्हें शेयर मार्केट में स्टॉक खरीदने का सुझाव देना आसान है।"

लेखक, अमृतसर में गुरू नानक यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र के प्रोफ़ेसर हैं। वे इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष भी हैं। यह उनके निजी विचार हैं।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

What Comes After the Euphoria Over AAP’s Punjab Victory

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest