कितना गंभीर है Whats App के जरिये जासूसी ?
व्हॉट्सएप ने कहा है कि इजराइल स्पाईवेयर ‘पेगासस’ के जरिये कुछ अज्ञात इकाइयों ने वैश्विक स्तर पर तकरीबन 1400 लोगों की जासूसी की । इसमें तकरीबन दो दर्जन भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल है। सरकार ने इस पर WhatsApp से सवाल पूछा है कि आख़िरकार ऐसा क्यों हो रहा है? लेकिन यह नहीं बताया है कि सरकार ने इजराइल की NSO समूह से पेगासस नामक सॉफ्टवेयर खरीदा है या नहीं। इसलिए बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं जैसे कि प्राइवेसी के अपहरण को कैसे रोका जाए ? इलीगल हैकिंग और सर्विलांस में क्या अंतर होता है ? और क्यों जरूरी है कि इस बहस को समझा जाए कि हमारे जीवन में निजता की बहुत अधिक अहमियत है। इन सारे विषयों पर अपनी राय रख रहे हैं डिजिटल क्षेत्र के विशेषज्ञ प्रबीर
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।