Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ढाका में सात मंजिला इमारत में विस्फोट, 14 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका। ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक, विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए।
dhaka blast
फ़ोटो साभार: Reuters

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को एक सात मंजिला इमारत में हुए विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

‘बीडीन्यूज24’ समाचार पोर्टल ने दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष के हवाले से खबर दी कि शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) विस्फोट के बाद कई दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया।

विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका। ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक, विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए।

अखबार में दी गई खबर में दिया गया है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि इमारत के तहखाने में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

‘रैपिड एक्शन बटालियन’ का बम निरोधक दस्ता इमारत का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

डीएमसीएच पुलिस चौकी के निरीक्षक बच्चू मिया ने बताया कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest